BIHAR: अवैध खनन के खिलाफ खान एवं भूतत्व विभाग की कार्रवाई, 7 दिन में 1000 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी पटना SSP की टीम में होंगे 'ऑपरेशन स्पेशलिस्ट' ! नक्सलियों-कुख्यातों पर काल बनकर किया है प्रहार...अब अपराधियों के लिए आफत बनेंगे ''अफसर हुसैन'' BIHAR: पागल कुत्ते ने 50 से अधिक लोगों को काटा, गुस्साए लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला Bihar News: स्टेट हाइवे में तब्दील होगी बिहार की यह सड़क, इन 3 जिलों के लोगों को होगा विशेष लाभ मुंगेर में बिजली विभाग के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन, शॉर्ट सर्किट से गुस्साए लोगों ने किया हंगामा Bihar News: बिहार के इस जिले में लगने जा रही टेक्सटाइल इंडस्ट्री, खर्च होंगे ₹400 करोड़ कांग्रेस की दुर्गति: 'अल्लावरू' ऐसे औंधे मुंह गिरे, अब रैली कराने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे !....तो बक्सर में सुपर फ्लॉप रैली के नायक बन कर उभरे बिहार प्रभारी ? महिला डांसर को बंधक बनाकर सरेआम बेल्ट से पीटने का वीडियो वायरल, न्याय के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता Patna News: कुछ ही घंटों की बारिश में राजधानी हुआ पानी-पानी, कई फ्लाइट्स हुईं लेट; यातायात जाम Bihar Politics: डिप्टी CM और ललन सिंह के क्षेत्र में जाकर प्रशांत किशोर ने की इन 5 मुद्दों पर चर्चा, तेजप्रताप की चुटकी लेते हुए चिराग पर भी बोले
21-Jul-2025 03:39 PM
By First Bihar
HP: महाभारत में द्रौपदी ने 5 पांडव भाईयों से शादी की थी। द्रौपदी के पांच पति थे। इसी परंपरा को हिमाचल प्रदेश में अपनाया जाता है। यहां दो सगे भाइयों की एक ही पत्नी होती है। पहले की तुलना में आज ज्यादा पढ़े लिखे लोग हैं, लेकिन वो भी अपनी परंपरा को जीवित रखना चाहते हैं। कुछ गांवों में आज भी यह परंपरा कायम है। ताजा मामला सिरमौर के शिलाई गांव का है जहां दो भाइयों ने अब एक ही दुल्हन से शादी चला ली।
दोनों भाई का प्रदीप और कपिल नेगी है जबकि दुल्हन का नाम सुनीता चौहान है। तीनों की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोग भी दंग रह गये। सोशल मीडिया पर इस शादी की चर्चा खूब हो रही है। इस तरह की शादियां लोग संपत्ति के बंटवारे को रोकने और परिवार को एकजुट रखने के लिए कर रहे हैं। इस तरह की शादी हट्टी जनजाति के लोग करते हैं। यह पुरानी परंपरा है जिसे जीवित रखने का काम प्रदीप,कपिल और सुनीता ने किया है। इस अनोखी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
दुल्हन सुनीता चौहान,दूल्हा प्रदीप नेगी और दूसरे दूल्हे कपिल नेगी तीनों उच्च शिक्षित और आधुनिक सोच रखने वाले हैं। प्रदीप नेगी जो बड़ा भाई हैं,हिमाचल प्रदेश सरकार के जल शक्ति विभाग में कार्यरत हैं। जबकि उनके छोटे भाई कपिल नेगी विदेश में रहते हैं और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में जॉब करते हैं। वही दुल्हन सुनीता भी कम नहीं हैं। उसने भी आईटीआई से टेक्नीशियन की ट्रेनिंग ली है और तकनीकी रूप से दक्ष हैं। तीनों ने इस विवाह को पूरी स्वीकृति और आपसी सहमति से संपन्न किया। उनका कहना है कि उन्होंने यह निर्णय बिना किसी दबाव के लिया है और उन्हें अपने परंपरा पर गर्व है।
तीन दिनों तक चला विवाह कार्यक्रम
यह विवाह सिरमौर जिले के शिलाई उपमंडल के कुन्हाट गांव में हुआ। रस्में 12 जुलाई से शुरू हुईं और पूरे तीन दिन तक पारंपरिक गीतों, लोक नृत्यों और रीति-रिवाजों के साथ चलीं। शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। लोगों को हैरानी इस बात की भी हो रही है कि तीनों अत्यंत शिक्षित, आधुनिक और पेशेवर जीवन जीने वाले लोग हैं — बावजूद इसके, उन्होंने अपने पूर्वजों की परंपरा को अपनाया।
प्रदीप नेगी का कहना है कि "हमने सार्वजनिक रूप से इस परंपरा को अपनाया क्योंकि हमें इस पर गर्व है। यह निर्णय हम तीनों ने मिलकर पूरी पारदर्शिता के साथ लिया है।" वहीं कपिल नेगी ने कहा कि "मैं भले ही विदेश में रहता हूं,लेकिन इस विवाह के माध्यम से हम एक संयुक्त परिवार की भावना को बनाए रखेंगे और सुनीता को पूरा सम्मान,स्थिरता और सहयोग देंगे।"जबकि दुल्हन सुनीता चौहान ने कहा कि वह बचपन से इस परंपरा के बारे में जानती थीं और उन्होंने पूरी इच्छा और समझदारी से इसे स्वीकार किया है। "यह मेरे लिए सिर्फ एक सामाजिक रिश्ता नहीं,बल्कि एक जिम्मेदारी और परंपरा का सम्मान है।"
बता दें कि हिमाचल प्रदेश की हट्टी जनजाति मुख्यतः सिरमौर जिले के ट्रांस-गिरी क्षेत्र में निवास करती है,सदियों से बहुपति प्रथा का पालन करती आ रही है। इस परंपरा का उद्देश्य सामाजिक और आर्थिक संतुलन बनाए रखना था।विशेषज्ञों का मानना है कि इस प्रथा का मुख्य कारण पैतृक संपत्ति के बंटवारे को रोकना था। जब सभी भाई एक ही महिला से विवाह करते थे,तो जमीन-जायदाद में फूट नहीं पड़ती थी और परिवार एकजुट रहता था। हालांकि,आज के दौर में साक्षरता,आर्थिक बदलाव और आधुनिक जीवनशैली की वजह से यह परंपरा लगभग समाप्ति के कगार पर है। लेकिन इस शादी ने इस प्रथा को एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में ला दिया है।