बेगूसराय में करंट से चाचा-भतीजी की मौत, ई-रिक्शा चार्ज करते समय हुआ हादसा BIHAR: अवैध खनन के खिलाफ खान एवं भूतत्व विभाग की कार्रवाई, 7 दिन में 1000 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी पटना SSP की टीम में होंगे 'ऑपरेशन स्पेशलिस्ट' ! नक्सलियों-कुख्यातों पर काल बनकर किया है प्रहार...अब अपराधियों के लिए आफत बनेंगे ''अफसर हुसैन'' BIHAR: पागल कुत्ते ने 50 से अधिक लोगों को काटा, गुस्साए लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला Bihar News: स्टेट हाइवे में तब्दील होगी बिहार की यह सड़क, इन 3 जिलों के लोगों को होगा विशेष लाभ मुंगेर में बिजली विभाग के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन, शॉर्ट सर्किट से गुस्साए लोगों ने किया हंगामा Bihar News: बिहार के इस जिले में लगने जा रही टेक्सटाइल इंडस्ट्री, खर्च होंगे ₹400 करोड़ कांग्रेस की दुर्गति: 'अल्लावरू' ऐसे औंधे मुंह गिरे, अब रैली कराने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे !....तो बक्सर में सुपर फ्लॉप रैली के नायक बन कर उभरे बिहार प्रभारी ? महिला डांसर को बंधक बनाकर सरेआम बेल्ट से पीटने का वीडियो वायरल, न्याय के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता Patna News: कुछ ही घंटों की बारिश में राजधानी हुआ पानी-पानी, कई फ्लाइट्स हुईं लेट; यातायात जाम
28-Jul-2025 02:33 PM
By First Bihar
Bihar Crime News: बिहार के समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत लगुनियाँ रघुकंठ वार्ड संख्या-46 में शुक्रवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहाँ एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति सोनू कुमार (30) की हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में आरोपी पत्नी स्मिता झा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है, जबकि उसका प्रेमी और इस वारदात का सहआरोपी ट्यूशन शिक्षक हरिओम अब भी फरार है। उसकी तलाश में पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है।
मृतक के पिता टूनटून झा ने मुफस्सिल थाने में दर्ज प्राथमिकी में बताया कि उनका पुत्र सोनू ई-रिक्शा चलाकर पूरे परिवार का भरण-पोषण करता था और उस पर ही घर की पूरी जिम्मेदारी थी। शुक्रवार की रात वह काम से लौटकर घर आया और दरवाजे पर ही सो गया। शनिवार की सुबह जब घर के अन्य सदस्य जागे, तब इस भीषण वारदात का पता चला और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद स्मिता झा ने पूछताछ में हत्या की पूरी साजिश कबूल की। उसने बताया कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े और मारपीट होती थी, जिससे तंग आकर वह अपने ट्यूशन टीचर हरिओम के संपर्क में आई। इस दौरान दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए और नजदीकियां बढ़ती गईं। स्मिता ने बताया कि हरिओम को उसके साथ पति द्वारा की जा रही मारपीट नागवार गुजरती थी, और दोनों ने मिलकर सोनू को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
घटना की रात जब सोनू घर लौटा, तो एक बार फिर उसका पत्नी के साथ विवाद हुआ। इसी दौरान स्मिता ने हरिओम को फोन कर बुलाया। आरोप है कि दोनों ने मिलकर पहले सोनू के सिर पर भारी वस्तु से वार कर उसे बेहोश किया, फिर बिजली के करंट और तार से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। शव पर चोट के कई निशान मिले हैं, जिससे उसकी निर्मम हत्या की पुष्टि होती है।
हत्या के बाद हरिओम मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने शक के आधार पर स्मिता को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो उसने पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया। पुलिस अब हरिओम की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है और मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर रही है। पुलिस के मुताबिक, हरिओम की गिरफ्तारी के बाद मामले की कई और परतें खुलने की संभावना है।