गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा
07-Aug-2025 04:29 PM
By First Bihar
DESK: घोटाले में हिमाचल प्रदेश बिहार से आगे निकल गया है। सिरमौर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसका RTI के जरिए खुलासा हुआ है। पंचायत स्तर पर रेत, बजरी और सीमेंट की ढुलाई बाइक और छोटे वाहनों से दिखाई गई। यह खुलासा बीजेपी प्रवक्ता और चौपाल विधायक बलबीर वर्मा ने किया है, जिन्होंने रामपुर भरपुर पंचायत में इस कथित घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
RTI में सामने आईं गड़बड़ियां
17.80 मीट्रिक टन रेत-बजरी को बाइक से 2 चक्करों में ढोया गया बताया गया। 8 मीट्रिक टन सामग्री को एक अन्य मोटरसाइकिल से ले जाने का दावा। 945 किलो क्षमता वाले वाहन से 21.70 मीट्रिक टन बजरी ढोने की बात कही गयी।एक ही ठेकेदार के नाम पर एक जैसे दो बिल पास किए गए। ढुलाई दर में भारी अंतर: 2022 में ₹2,998/टन और 2024 में ₹1,534/टन दिखाया गया।
बीजेपी विधायक का आरोप
भाजपा बलबीर वर्मा ने आरोप लगाया कि इस घोटाले में एक कांग्रेस नेता की भी संलिप्तता है। उन्होंने पूछा कि जब महंगाई बढ़ रही है, तो ढुलाई दर कैसे घट सकती है? उन्होंने कहा कि छोटी गाड़ियों को भी सामग्री ढोते हुए दिखाया गया जिसका फर्जी बिल बनाया गया और सरकारी खजाने से ठेकेदार के खाते में पैसा ट्रांसफर किया गया। उन्होंने कहा कि इस भ्रष्टाचार के मामले की उच्च स्तरीय जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई की जाए।
पहले भी इस तरह का मामला आया था सामने
ऐसा मामला पहले भी सामने आ चुका है। चंबा जिले में कागजों पर खच्चरों से सरकारी सामान ढोया गया था..20 जनवरी 2025 को चंबा जिले की सनवाल पंचायत में खच्चरों के नाम पर लाखों की ढुलाई दिखाए जाने की शिकायत हुई थी। एक बीपीएल श्रेणी के व्यक्ति के नाम पर ₹1.5 करोड़ से अधिक की ढुलाई दर्ज की गई थी। इससे पता चलता है कि किस तरह से सरकारी योजनाओं में फर्जी बिल और कागजी खर्च दिखाकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। भाजपा ने इस पूरे प्रकरण की गंभीर जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है..उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाना चाहिए।