Bihar News: थाने का ड्राइवर ही निकला गांजा तस्कर, SP की नजरों में आने के बाद हुआ खुलासा Bihar News: बिहार के CRPF जवान की आत्महत्या से हड़कंप, बैरक में सर्विस रायफल से समाप्त की जीवन लीला PSL 2025 Broadcast Suspended: पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा फैसला, अब भारत में नहीं दिखेंगे पाक में होने वाले मैच Pahalgam Terrorist Attack: आतंकी हमले में मारे गये IB अफसर मनीष रंजन के परिजनों से मिली पवन सिंह की पत्नी, बोलीं..कायराना हरकत करने वालों को दें मुंहतोड़ जवाब Bihar News: बिहार के एक SDO को नहीं मिली राहत, DM की रिपोर्ट पर मिली थी सजा Cricket News: “युवराज उसे क्रिस गेल बना देगा”, अर्जुन तेंदुलकर पर योगराज सिंह का बड़ा बयान, फैंस बोले “चाचा, वो गेंदबाज है” Bihar News: पुलिस के खिलाफ DM का बड़ा एक्शन, 39 थानेदारों की सैलरी रोकी; जानिए.. क्या है वजह? Bihar News: पुलिस के खिलाफ DM का बड़ा एक्शन, 39 थानेदारों की सैलरी रोकी; जानिए.. क्या है वजह? पहलगाम हमले के आतंकवादियों पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा..ये कुत्ते कमीने नाम और मजहब पूछकर निर्दोष लोगों को मार रहे थे Pahalgam Terror Attack: भारत में रिलीज नहीं होगी पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म, पहलगाम हमले के बाद बड़ा फैसला
21-Mar-2025 06:54 PM
By First Bihar
Bombay High Court: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक पुरुष कर्मचारी को राहत दी है, जिसने एक महिला कर्मचारी के लंबे बालों को देखकर ऑफिस के एक ट्रेनिंग सत्र के दौरान 'ये रेश्मी जुल्फें' गाना गाया था। महिला के बालों से संबंधित टिप्पणी और गाने को यौन उत्पीड़न के तहत नहीं माना गया।
कोर्ट ने कहा कि इस टिप्पणी का उद्धेश्य महिला को असहज महसूस कराना नहीं था, बल्कि उसका उद्धेश्य माहौल को हल्का रखना था। कोर्ट ने इस मामले में याचिकाकर्ता के खिलाफ कोई यौन उत्पीड़न का आरोप नहीं माना और कहा कि यह टिप्पणी यौन उत्पीड़न के दायरे में नहीं आती।
मामला 11 जून 2022 का है जब ऑफिस के ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान पुरुष कर्मचारी ने महिला के बालों को बार-बार एडजस्ट करते देख टिप्पणी की थी कि क्या वह अपने बालों को मैनेज करने के लिए जेसीबी का इस्तेमाल करती है। इसके बाद उसने महिला को आरामदायक महसूस कराने के लिए गाना गाया। कोर्ट ने कहा कि अगर आरोप सही भी माने जाएं तो भी इस बात को यौन उत्पीड़न के रूप में नहीं देखा जा सकता। याचिकाकर्ता की ओर से वकील सना रईस खान ने इस मामले में उसकी तरफ से कोर्ट में पक्ष रखा।
पुरुष कर्मचारी ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जस्टिस संदीप मार्ने की सिंगल बेंच ने फैसला सुनाते हुए कहा कि यह मानना मुश्किल है कि याचिकाकर्ता विंदो कचावे का यह आचरण यौन उत्पीड़न के तहत आता है। दरअसल, यह मामला एक प्राइवेट बैंक का है जहां काम करने वाले कर्मचारी विंदो कचावे ने एक मीटिंग के दौरान साथ काम करने वाली महिला कर्मी के बालों को देखकर टिप्पणी की थी, जिसके बाद पॉश कानून के तहत उस पर कार्रवाई हुई। जिसके बाद विंदो कचावे ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
जस्टिस संदीप मार्ने की सिंगल बेंच ने फैसला सुनाते हुए कहा कि यह याचिकाकर्ता द्वारा शिकायतकर्ता के बालों की लंबाई के संबंध में टिप्पणी करने और उसके बालों से संबंधित एक गीत गाने से संबंधित है। याचिकाकर्ता द्वारा शिकायतकर्ता के प्रति कथित तौर पर की गई टिप्पणी को देखते हुए यह विश्वास करना मुश्किल है कि यह टिप्पणी शिकायतकर्ता को किसी भी तरह का यौन उत्पीड़न करने के इरादे से की गई थी। टिप्पणी किए जाने के समय उसने खुद कभी भी टिप्पणी को यौन उत्पीड़न नहीं माना।
याचिकाकर्ता के वकील सना रईस खान ने भी कोर्ट में अपना पक्ष रखा। कहा कि दफ्तर के एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान पुरुष कर्मचारी ने यह नोटिस किया कि महिला अपने बालों को बार-बार एडजस्ट कर रही है और लंबे बालों की वजह से असहज दिख रही थी। इस पर उसने हल्के अंदाज में महिला से कहा कि अपने बालों को मैनेज करने के लिए तुम जेसीबी का इस्तेमाल करती होगी। इसके बाद उसे कंफर्टेबल करने के लिए वह ये रेश्मी जुल्फें गाना गाने लगा। पुरुष कर्मी यह कहना चाहता था कि अगर महिला अपने बालों से असहज है तो वह उसे बांध ले, क्योंकि इससे न सिर्फ याचिकाकर्ता, बल्कि वहां मौजूद अन्य लोगों का भी ध्यान भटका रही थी।