मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा मोबाइल पर पत्नी से बात करने के दौरान युवक ने उठा लिया बड़ा कदम, दो साल पहले किया था लव मैरिज BIHAR NEWS : पटना में DRI की बड़ी कार्रवाई, साधु वेश में वन्यजीव तस्करों का भंडाफोड़; करोड़ों के तेंदुए की खाल बरामद खगड़िया में तेजस्वी यादव की गाड़ी कीचड़ में फंसी, ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया
11-Apr-2025 07:20 PM
By Viveka Nand
Prashant kishore: प्रशांत किशोर ने पटना के गांधी मैदान में 10 लाख लोग जुटा कर बदलाव रैली करने और बिहार की सत्ता पर काबिज होने का दावा किया था. लेकिन आज हुई रैली से उनकी ऐसी हवा निकली, जैसी पहले किसी नेता की नहीं निकली होगी. पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में शायद ही पहले कभी ऐसी सुपर फ्लॉप रैली हुई होगी. रैली के बाद जनसुराज पार्टी के कर्ताधर्ता प्रशांत किशोर अब बिहार में वोटकटवा भी नहीं रहे. आज की इस तस्वीर को देखने के बाद यह अधिकार भी उनसे जाते हुए दिखाई पड़ रही है.
ऐसी भद्द पिटी,जिसकी कल्पना नहीं की होगी
पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में प्रशांत किशोर ने आज बड़ी रैली बुलाई थी. नाम दिया था....बिहार बदलाव रैली. रैली में 10 लाख लोगों के जुटाने का दावा किया था. आमलोगों को पटना लाने के लिए पानी की तरह पैसे बहाये गए. सारा संसाधन झोक दिया गया. इसके बाद भी प्रशांत किशोर अपनी इज्जत बचाने में विफल रहे. रैली में लोग नहीं पहुंचे तो दोपहर दो बजे की रैली की टाईमिंग बढ़ा दी गई. कहा गया पीके 2 बजे आयेंगे, 3 बजे आयेंगे, 4 बजे आयेंगे,5 बजे आयेंगे. 6 बजे आयेंगे. प्रशांत किशोर 6 बजकर 4-5 मिनट पर मंच पर आये. तब भी मुट्ठी भर लोग ही आगे की कतार में मौजूद थे. पीछे की अधिकांश कुर्सियां खाली पड़ी थीं. गांधी मैदान में लगी हजारों कुर्सियों पर बैठने वाला कोई नहीं था.
गांधी मैदान ने भी कह दिया – PK अब बस करो !
प्रशांत किशोर गांधी मैदान आये. दो-तीन बातें कहीं, जनता से माफी मांगी और कहा कि अगर हम विफल हुए तो इसके पीछे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हाथ है. लाखों लोगों को गांधी मैदान आने से रोका गया. प्रशासन ने जानबूझकर रैली में आ रही गाड़ियों को रोक दिया. जिससे लोग नहीं पहुंच सके. पीके यहीं नहीं रूके, कहा कि अगर मैं नहीं होता तो नीतीश कुमार 2015 के चुनाव बाद मुख्यमंत्री नहीं बनते. नीतीश कुमार ने हमें रोका है, 10 दिनों बाद वे पटना से सूबे की यात्रा पर निकलेंगे.