अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा मोबाइल पर पत्नी से बात करने के दौरान युवक ने उठा लिया बड़ा कदम, दो साल पहले किया था लव मैरिज BIHAR NEWS : पटना में DRI की बड़ी कार्रवाई, साधु वेश में वन्यजीव तस्करों का भंडाफोड़; करोड़ों के तेंदुए की खाल बरामद खगड़िया में तेजस्वी यादव की गाड़ी कीचड़ में फंसी, ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया New Rail Bridge Bihar: बिहारवासियों को बड़ी खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगा यह पुल; तीन जिले के लोगों को मिलेगा सीधा फायदा BIHAR NEWS : बिहार में उद्यमिता को बढ़ावा : मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और लघु उद्यमी योजना से अब तक 1.15 लाख से अधिक लाभुकों को मिला सहारा Bihar News: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच गयाजी में एक साथ बैठकर किया पिंडदान, विदेशी श्रद्धालुओं ने निभाई भारतीय परंपरा
16-May-2025 12:13 PM
By Viveka Nand
Bihar Assembly Election 2025: विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की टीम बिहार दौरे पर हैं. निर्वाचन आयुक्त डॉ. विवेक जोशी चार दिवसीय दौरे पर 15 मई को ही बिहार आये हैं. निर्वाचन आयुक्त की अध्यक्षता में आज पटना में चुनावी तैयारी की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक चल रही है। बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार विनोद सिंह गुंजियाल, स्टेट पुलिस नोडल पदाधिकारी कुंदन कृष्णन, पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पटना, अपर सचिव निर्वाचन विभाग एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित हैं.
बता दें, निर्वाचन आयुक्त डॉ० विवेक जोशी 15 मई, 2025 (गुरुवार) को बिहार के चार दिवसीय आधिकारिक दौरे पर दिल्ली से पटना पहुंचे। उनका यह दौरा राज्य में आसन्न बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 की तैयारियों की समीक्षा और निर्वाचन तंत्र से सीधे संवाद हेतु किया जा रहा है। बुधवार को पटना आगमन पर उनका स्वागत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने किया।
निर्वाचन आयुक्त डॉ० जोशी इस चार दिवसीय दौरे के दौरान फील्ड स्तर की निर्वाचन संबंधी तैयारियों का निरीक्षण एवं क्षेत्रीय भ्रमण करेंगे. इस दौरान निर्वाचन आयुक्त डॉ० जोशी मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण) तथा बेतिया (पश्चिम चम्पारण) भी जाएंगे , जहां EVM की फर्स्ट लेवल चेकिंग (FLC) का निरीक्षण, तथा जिलाधिकारी, एस०पी०, ई०आर०ओ० व बी०एल०ओ० के साथ निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग मतदाता सूची की शुद्धता को सुनिश्चित करने के लिए वृहद स्तर प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है, जिसमें बिहार के मतदान केन्द्र पदाधिकारी तथा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट सहभागिता कर रहे हैं। ये प्रशिक्षण कार्यक्रम भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के प्रशिक्षण संस्थान IIIDEM के साथ राज्य में भी प्रमंडलवार आयोजित किये जा रहे हैं। इसके साथ आसन्न बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के आलोक में EVM की फर्स्ट लेवल चेकिंग का कार्य भी 13 जिलों में चल रहा है।
डॉ० जोशी का यह दौरा राज्य में मतदाता सुविधा, सुरक्षा प्रबंध, एफ०एल०सी० प्रक्रिया, प्रशिक्षण केंद्रों एवं पोलिंग स्टेशनों की स्थिति का प्रत्यक्ष निरीक्षण करने के उद्देश्य से हो रहा है। निर्वाचन आयोग इस यात्रा के माध्यम से सुनिश्चित करना चाहता है कि बिहार में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सहभागी निर्वाचन सुनिश्चित किए जा सकें।