अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा मोबाइल पर पत्नी से बात करने के दौरान युवक ने उठा लिया बड़ा कदम, दो साल पहले किया था लव मैरिज BIHAR NEWS : पटना में DRI की बड़ी कार्रवाई, साधु वेश में वन्यजीव तस्करों का भंडाफोड़; करोड़ों के तेंदुए की खाल बरामद खगड़िया में तेजस्वी यादव की गाड़ी कीचड़ में फंसी, ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया New Rail Bridge Bihar: बिहारवासियों को बड़ी खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगा यह पुल; तीन जिले के लोगों को मिलेगा सीधा फायदा BIHAR NEWS : बिहार में उद्यमिता को बढ़ावा : मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और लघु उद्यमी योजना से अब तक 1.15 लाख से अधिक लाभुकों को मिला सहारा Bihar News: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच गयाजी में एक साथ बैठकर किया पिंडदान, विदेशी श्रद्धालुओं ने निभाई भारतीय परंपरा
18-Sep-2025 10:25 AM
By First Bihar
PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे को लेकर सस्पेंस बरकरार है। आरजेडी और कांग्रेस के बीच अब तक सीट शेयरिंग का फार्मूला तय नहीं हो पाया है। लेकिन इस अनिश्चितता के बीच कांग्रेस ने एक कदम आगे बढ़ते हुए अपने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
आज पटना स्थित सदाकत आश्रम में दोपहर 1 बजे से कांग्रेस की प्रदेश इलेक्शन कमेटी (PEC) की पहली अहम बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी उम्मीदवारों के चयन पर विस्तार से चर्चा होगी।
39 सदस्य होंगे शामिल
PEC की बैठक में कुल 39 सदस्य शामिल हो रहे हैं। खास बात यह है कि पूर्णिया से कांग्रेस सांसद पप्पू यादव को भी इस बैठक में बुलाया गया है। बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 16 सितंबर को बिहार इलेक्शन कमेटी की घोषणा की थी।
प्रमुख नेता होंगे मौजूद
PEC में कई बड़े नेताओं को जगह मिली है, जिनमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता शकील अहमद खान, विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता मदन मोहन झा के अलावा बिहार के सभी कांग्रेसी सांसद, विधायक, विधान पार्षद, CWC मेंबर, AICC सेक्रेटरी, NSUI और यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को स्थायी आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
उम्मीदवारों की तलाश शुरू
आज की बैठक के बाद कांग्रेस बिहार विधानसभा चुनाव में अपने संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार करने की दिशा में आगे बढ़ेगी। सीट शेयरिंग भले ही अभी तय न हुई हो, लेकिन कांग्रेस ने संकेत दे दिए हैं कि वह किसी भी स्थिति में चुनाव की तैयारियों में पीछे नहीं रहने वाली।
गठबंधन पर नजर
कांग्रेस का यह कदम महागठबंधन के भीतर राजनीतिक संदेश भी देता है। जहां तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली आरजेडी अभी सीट बंटवारे को लेकर उलझी हुई है, वहीं कांग्रेस ने उम्मीदवारों के चयन की शुरुआत कर यह जताने की कोशिश की है कि पार्टी अपनी जमीन मजबूत करने के मूड में है। यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस की यह आक्रामक तैयारी महागठबंधन की राजनीति को किस दिशा में मोड़ती है और सीट शेयरिंग का फार्मूला कब तक फाइनल हो पाता है।