पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा मोबाइल पर पत्नी से बात करने के दौरान युवक ने उठा लिया बड़ा कदम, दो साल पहले किया था लव मैरिज BIHAR NEWS : पटना में DRI की बड़ी कार्रवाई, साधु वेश में वन्यजीव तस्करों का भंडाफोड़; करोड़ों के तेंदुए की खाल बरामद खगड़िया में तेजस्वी यादव की गाड़ी कीचड़ में फंसी, ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया New Rail Bridge Bihar: बिहारवासियों को बड़ी खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगा यह पुल; तीन जिले के लोगों को मिलेगा सीधा फायदा
13-Feb-2025 12:11 PM
By Viveka Nand
Bihar Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली सफलता के बाद भाजपा का मनोबल और बढ़ गया है. दिल्ली के बाद अब बिहार की बारी है. अक्टूबर-नवंबर महीने में बिहार विधानसभा के चुनाव होने हैं. लिहाजा बीजेपी चुनावी तैयारी में जुट गई है. प्रधानमंत्री मोदी 24 फरवरी को बिहार दौरे पर आने वाले हैं, इस दौरान करोड़ों की योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इस बीच पार्टी ने केंद्रीय बजट को भुनाने के लिए पूरी प्लानिंग कर ली है. केंद्रीय मंत्रियों से लेकर नीतीश कैबिनेट के मंत्रियों को बड़ा टास्क दिया है. इसी महीने सभी मंत्री राजधानी से लेकर जिला मुख्यालयों में जायेंगे.
सभी मंत्री जिला मुख्यालय में करेंगे प्रेस कांफ्रेंस
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए का जिला स्तर पर संयुक्त सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. सम्मेलन से पहले एनडीए घटक दलों के सभी पांच दलों के प्रवक्ता संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर रहे. इसके बाद जिला स्तरीय सम्मेलन में घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल हो रहे. इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए बीजेपी एक और नया कदम उठाने जा रही है. इसके लिए सभी मंत्रियों की ड्यूटी लगाई जा रही है. केंद्रीय मंत्री से लेकर बिहार सरकार के मंत्री जिलों में जाकर प्रेस कांफ्रेंस करेंगे.
केंद्रीय बजट को भूनाने की कोशिश
केंद्रीय बजट को अब बिहार में भूनाने की कोशिश है. बीजेपी नेतृत्व ने जिला स्तर पर प्रेस कांफ्रेंस कर बजट के बारे में बताने को कहा है. भाजपा ने अपने नेताओं से कहा है कि बजट की खास बातों को जनता के बीच ले जाएं. केंद्रीय बजट में बिहार के लिए जो खास घोषणाएं की गई हैं, उस बारे में जानकारी दें. बताएं कि केंद्र सरकार बिहार के लिए कितना काम कर रही है. बजट में गरीब तबके से लेकर मध्यम वर्ग के लिए खास है. आयकर में छूट देने से लेकर अन्य बातों के बारे में जनता को बताएं. इसके लिए जिला मुख्यालय में जाकर प्रेस कांफ्रेंस करें.
केंद्रीय नेतृत्व के आदेश के बाद बिहार बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है. केंद्रीय बजट की खास बातों को बताने के लिए मंत्री प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव भी पटना आ रहे हैं. वे राजधानी में 18 फरवरी को केंद्रीय बजट पर प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. इसके अलावे जीतनराम मांझी भी प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. नीतीश कैबिनेट के सभी मंत्री चाहे वे भाजपा के हों या जदयू के, अपने प्रभार वाले जिले में जाकर प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. इस दौरान बिहार भाजपा के नेता भी साथ रहेंगे.