बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण Google Map के चक्कर में बड़ा हादसा, कार सहित खाई में गिरी महिला Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Ahmedabad Air India Plane Crash:166 पीड़ित परिवारों को एअर इंडिया ने दिया मुआवजा, 52 मृतकों के परिजनों को भी जल्द मिलेगा इतना पैसा
07-Mar-2025 10:19 PM
By RAMESH SHANKAR
SAMASTIPUR: समस्तीपुर जिले में भूमाफियाओं के बढ़ते अपराध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला शुक्रवार देर शाम का है, जब समस्तीपुर शहर के मगरदही, वार्ड संख्या 36 में बाइक से अपने मामा के घर जा रहे 22 वर्षीय आयुष उर्फ गुड्डू को अपराधियों ने घेरकर गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक के परिजनों ने इस हत्या के पीछे मगरदही मोहल्ले के एक भूमाफिया और उसके गुर्गों का हाथ बताया है। परिजनों के अनुसार, मृतक आयुष मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर निजामत का निवासी था और करीब दो साल से अपने मामा विजय राय के घर (ननिहाल) मगरदही में रह रहा था।
जमीन विवाद में हत्या, पुलिस की सुस्ती
स्थानीय लोगों का कहना है कि विजय राय का अपने पड़ोसी भूमाफिया से जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। समस्तीपुर और आसपास के इलाकों में बढ़ती जमीन की कीमतों के कारण कई भूमाफिया सक्रिय हो गए हैं। ये लोग गैर-विवादित जमीन को भी जबरन कब्जा कर उसे विवादित बना देते हैं, फिर जमीन मालिकों को धमकाकर औने-पौने दाम में खरीदते हैं और बाद में ऊंची कीमत पर बेच देते हैं।
इस अवैध कारोबार के कारण कई भूमाफियाओं के बीच वर्चस्व की लड़ाई भी शुरू हो गई है, जिसके चलते गोलियां चलने की घटनाएं आम हो गई हैं। अब तक कई लोगों की जमीन विवाद में हत्या हो चुकी है। पीड़ित जब पुलिस के पास शिकायत लेकर जाते हैं, तो अक्सर उनकी फरियाद अनसुनी कर दी जाती है। पुलिस तभी हरकत में आती है, जब कोई बड़ी वारदात हो जाती है। चर्चा यह भी है कि पुलिस की भूमाफियाओं के साथ मिलीभगत रहती है, जिससे उन्हें खुली छूट मिलती है।
पुलिस ने क्या कहा?
घटना के बाद सदर डीएसपी संजय पांडे मौके पर पहुंचे और माना कि आयुष की हत्या उसके मामा के जमीन विवाद के कारण हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हत्या के बाद इलाके में भारी तनाव है। पुलिस ने एसएफएल (Forensic Science Laboratory) की टीम को भी जांच के लिए बुलाया है। स्थानीय लोग प्रशासन से भूमाफियाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।