बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण Google Map के चक्कर में बड़ा हादसा, कार सहित खाई में गिरी महिला Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Ahmedabad Air India Plane Crash:166 पीड़ित परिवारों को एअर इंडिया ने दिया मुआवजा, 52 मृतकों के परिजनों को भी जल्द मिलेगा इतना पैसा
26-Feb-2025 09:32 PM
By First Bihar
DESK: दसवीं कक्षा के छात्र ने अपने ही घर में भीषण चोरी कर ली। घर में रखे 21 लाख रुपये कैश और कीमती गहने लेकर फरार हो गया। बेटे ने एक करोड़ रूपये का चूना पिता को लगा दिया है। पिता ने पुलिस ने बेटे की बरामदगी की मांग की है। जांच में जुटी पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से आरोपी को धड़ दबोचा। पकड़े जाने पर बेटे ने कहा कि बाप को सबक सिखाना था इसलिए अपने ही घर में चोरी की।
मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर का है जहां एक छात्र ने अपने घर में ही चोरी कर ली। अपने पिता की गाढ़ी कमाई को चंपत कर फरार हो गया है। पेशे से कारोबारी पिता ने कड़ी मेहनत से यह संपत्ति अर्जित की थी। जिसे पलक झपकते ही बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी कर ली। घर में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद वो फरार हो गया। पिता ने उसे हर जगह ढूंढा लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चल सका। थक हार कर उन्होंने अपने बेटे की करतूत पुलिस को बतायी और मदद की मांग की। जिसके बाद पुलिस आरोपी की खोजबीन में जुट गयी।
पिता ने पुलिस को बताया कि घर रविवार की रात उनका बेटा अपने दोस्तों के साथ पनकी स्थित मकान में छत के रास्ते घुसा और बेडरूम की आलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखें 21 लाख रुपए नगद और लगभग 80 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवर चोरी कर भाग निकला। जब अगले दिन सुबह पिता की नींद टूटी तो कमरे को बिखरा हुआ देखकर पैरों तले जमीन खीसक गई। लॉकर टूटा हुआ था और सारा पैसा और गहना गायब था। उन्होंने बेटे को लगातार फोन लगाया लेकिन संपर्क नहीं पो सका। जिसके बाद इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी।
पीड़ित पिता ने बताया कि बेटे की संगत गलत लड़कों के साथ हो गयी है। ये लोग नशा भी करते हैं। कई बार तो नशा करते पकड़े थे। जिसके बाद बेटे को सुधारने के लिए किराये के मकान में रहने लगे। लेकिन इसके बावजूद बेटा अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। कुछ दिन पहले बेटे को डराने के लिए संपत्ति से बेदखल कर दिया था। वही तीन महीने पहले सिगरेट पीते उसे प्रिसिंपल ने देख लिया था जिसके बाद उसे स्कूल से भी निकाल दिया गया था। वही पुलिस का कहना है कि आरोपी पहले भी घर में चोरी कर चुका है।
मोबाइल, लैपटॉप, बाइक और घर का अन्य सामान ले जाकर बाजार में बेच चुका है। इस बार उसने दोस्तों के साथ अपने ही घर में चोरी की और एक करोड़ की संपत्ति लेकर फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी। पुलिस ने सर्विंलास की मदद से आरोपी को दबोच लिया। पकड़े जाने पर आरोपी बेटे ने कहा कि मुझे पता चला कि पापा ने मुझे प्रॉपर्टी से बेदखल कर दिया है। तो यह बात जानकर मुझे बहुत गुस्सा आया और तभी पिता को सबक सिखाने का प्लान बनाया। घर की अलमारी से कैश और गहना चोरी करने के बाद होटल में ठहरे थे। पुलिस ने आरोपी बेटे और उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी का माल भी बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों को रिमांड होम भेजने में जुटी है।