ब्रेकिंग न्यूज़

जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं

BIHAR NEWS: बेवफा पत्नी से परेशान शख्स ने बीवी के सामने दुनिया को कहा अलविदा, सुसाइड नोट बरामद

पति, पत्नी और वो का मामला बिहार के सुपौल जिले में सामने आया है। पत्नी की बेवफाई के बाद पति ने बड़ा कदम उठा लिया। बेवफा पत्नी के सामने ही उसने गले में फांसी लगा ली। आत्महत्या की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया।

BIHAR POLICE

05-Mar-2025 06:53 PM

By SANT SAROJ

BIHAR NEWS: सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां थाना क्षेत्र के लतौना मिशन वार्ड नंबर 18 में आज दोपहर बाद 25 वर्षीय एक युवक ने अपनी बेवफा पत्नी के सामने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के महेशुआ पंचायत के पकड़ी वार्ड नंबर 17 निवासी विशुनदेव यादव के पुत्र कुमोद कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई है। 


वह बीते दो वर्षों से नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 स्थित जयकुमार यादव के किराए के मकान में अपनी पत्नी के साथ रह रहा था। घटना के समय मृतक की 22 वर्षीय पत्नी चंदा कुमारी भी कमरे में मौजूद थी। जब युवक ने आत्महत्या की तो चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने कमरे के दरवाजा को तोड़कर कमरे में प्रवेश किया और शव को फंदे से उतारा। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और मृतक के पिता घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।


पुलिस ने मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद किया,जिसमें आत्महत्या के कारणों का उल्लेख किया गया था। सुसाइड नोट में कुमोद कुमार ने लिखा कि उसकी पत्नी चंदा कुमारी मधेपुरा जिले के महेशुआ गांव के रहने वाले मजेबुल हयात नामक एक युवक से मोबाइल पर बातचीत करती थी,जो उसे पसंद नहीं था। मृतक ने आरोप लगाया कि मजेबुल ने उसकी पत्नी को किसी चीज का सेवन कराकर उसको अपने वश में कर लिया है। उसने सुसाइड नोट में पुलिस से आग्रह किया कि उसकी पत्नी चंदा कुमारी को परेशान न किया जाए। युवक ने 35 हजार रुपए पत्नी के छोड़ गया है सुसाइड नोट में युवक ने लिखा है कि पत्नी को होगी आर्थिक मदद।


मृतक के परिजनों ने बताया कि कुमोद कुमार ने वर्ष 2019 में चंदा कुमारी से प्रेम विवाह किया था। चंदा मधेपुरा जिले के महेशुआ पंचायत के रानीपट्टी गांव निवासी अरुण यादव की पुत्री है। मृतक के पिता विशुनदेव यादव ने अपनी बहू चंदा कुमारी पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले भी उनकी बहू ने कुमोद को जहर खिलाया था, जिसके बाद 70 हजार रुपये खर्च कर उसका इलाज कराया गया था।


मृतक के एक दोस्त ने बताया कि मंगलवार को कुमोद ने उससे फोन पर कुछ पैसे उधार मांगे थे। उसने इस दौरान बताया था कि उसकी पत्नी मजेबुल नाम के एक युवक से फोन पर बातचीत करती रहती है, जिससे वह तनाव में था। चंदा कुमारी ने बताया कि उसके मजेबुल से बातचीत करने को लेकर पति से अनबन चल रही थी। आज दोपहर के समय जब वह बाथरूम गई, तो कुमोद कॉपी पर कुछ लिख रहे थे। लौटने पर उसने देखा कि कुमोद ट्रंक पर खड़े थे और गर्दन में कपड़े की रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। 


उसने बचाने की कोशिश की,लेकिन असफल रही। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग आए और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। जब तक उन्हें नीचे उतारा गया,उनकी मौत हो चुकी थी।मामले को लेकर थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर निधि गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। मृतक की पत्नी से पूछताछ की गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सुपौल भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।