ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण Google Map के चक्कर में बड़ा हादसा, कार सहित खाई में गिरी महिला Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Ahmedabad Air India Plane Crash:166 पीड़ित परिवारों को एअर इंडिया ने दिया मुआवजा, 52 मृतकों के परिजनों को भी जल्द मिलेगा इतना पैसा

सीवान में दिनदहाड़े डकैती: भगवानपुर हाट में बदमाशों ने 16 लाख के जेवरात लूटे, फायरिंग कर भागे

मंगलवार को सिवान के भगवानपुर हाट में हथियारबंद बदमाशों ने आभूषण की दुकान से 16 लाख के गहने लूट लिए। ग्रामीणों के घेरने पर बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर गहनों से भरा बोरा छोड़ दिया और फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी है।

loot

25-Feb-2025 09:25 PM

By First Bihar

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में मंगलवार को दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने एक आभूषण दुकान से 16 लाख रुपये के आभूषण लूट लिए। घटना के दौरान जब बदमाश ग्रामीणों से घिर गए तो उन्होंने हवाई फायरिंग की और लूटे गए आभूषणों से भरा बोरा मौके पर ही छोड़कर भाग गए।


भगवानपुर गांव के अच्छेलाल साह ने अपने घर में आभूषण की दुकान खोल रखी थी। दोपहर करीब ढाई बजे अच्छेलाल साह ने सीसीटीवी कैमरे में देखा कि दो बाइक पर सवार छह नकाबपोश बदमाश उनकी दुकान की ओर बढ़ रहे हैं। खतरा भांपकर वह बाहर जाने लगे, लेकिन तभी एक बदमाश ने उनकी कनपटी पर पिस्तौल तान दी और उन्हें दुकान के अंदर ले जाने का इशारा किया। इसी बीच दूसरी बाइक पर सवार दो और बदमाश मौके पर पहुंचे और दुकान में घुसकर लूटपाट शुरू कर दी।


बदमाशों ने दुकान में रखे सभी सोने के आभूषण (200 ग्राम से अधिक) को एक बोरे में भर लिया और बाहर निकल गए। बदमाशों के निकलते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने पथराव शुरू किया तो बदमाश लूट का भारी बोरा लेकर भागने में सफल नहीं हो सके। आनन-फानन में उन्होंने जेवरात सड़क पर बिखेर दिए, लेकिन कुछ जेवरात छोटी पोटली में समेटकर भागने में सफल रहे। भागने के लिए बदमाशों ने हवा में फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। 


घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुजीत कुमार चौधरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना के बाद स्थानीय लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। ग्रामीणों ने पुलिस से बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।