बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण Google Map के चक्कर में बड़ा हादसा, कार सहित खाई में गिरी महिला Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Ahmedabad Air India Plane Crash:166 पीड़ित परिवारों को एअर इंडिया ने दिया मुआवजा, 52 मृतकों के परिजनों को भी जल्द मिलेगा इतना पैसा
03-Mar-2025 06:25 PM
By MANOJ KUMAR
Bihar Crime: वैसे तो होली 14 मार्च को है लेकिन शराब माफिया इसकी तैयारी में अभी से ही लग गये हैं। होली में शराब की डिमांड को पूरा करने के लिए धंधेबाज शराब की तस्करी कर रहे हैं। बिहार के बाहर से शराब मंगवायी जा रही है। होली में ज्यादा दाम पर बेचने के लिए शराब तस्कर यह काम कर रहे हैं लेकिन पुलिस की तत्परता से पकड़े भी जा रहे हैं।
इस बार मुजफ्फरपुर पुलिस ने शराब की बड़ी खेप को पकड़ी है। जिसे दूसरे प्रदेश से बिहार में आया जा रहा था। पुलिस ने शराब की बड़ी खेप के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन सभी जेल भेज दिया गया है वही बरामद शराब को जब्त किया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
होली जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे ही शराब माफिया शराब पूर्ति को लेकर लगातार सक्रियता दिखा रही हैं । वैसे मैं बिहार पुलिस भी शराब कारोबारी के योजना पर पानी फेरने का काम कर रही है। ताज़ा मामला मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र के अतरार की है, जहां से भारी मात्रा में शराब के साथ 4 शराब तस्कर गिरफ्तार किया गया है।
मौके से दो लग्जरी कार और दो बाइक बरामद किया गया है। गिरफ्तार शराब तस्करों की पहचान मनिशंकर, वीरेन्द्र राय, विजय कुमार गोलू के रूप में हुई है। गिरफ्तार तस्कर औराई और हथौड़ी के रहने वाले हैं। सभी औराई और कटरा जजुआर के एक बड़े सिंडिकेट से जुड़कर कारोबार कर रहे थे।
अतरार गांव के संतोष सिंह के घर शराब की डिलिवरी होनी थी। उस दौरान पुलिस ने सभी को दबोचा है। हालांकि पुलिस की भनक लगते ही संतोष सिंह भागने में कामयाब रहे। वहीं, इस मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि रविवार की शाम यह कार्रवाई की गई है। 4 तस्कर की गिरफ्तारी की गई है। 9 कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए आज छापेमारी की जाएगी। सभी कारोबारी चोरी की गाड़ी से शराब की तस्करी करते थे। मौके से 2 कार और दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। सभी एक बड़े सिंडिकेट से जुड़कर कारोबार कर रहे थे.