दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण Google Map के चक्कर में बड़ा हादसा, कार सहित खाई में गिरी महिला Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Ahmedabad Air India Plane Crash:166 पीड़ित परिवारों को एअर इंडिया ने दिया मुआवजा, 52 मृतकों के परिजनों को भी जल्द मिलेगा इतना पैसा Bihar Politics: फूलन देवी स्मृति सभा में शामिल हुए VIP प्रमुख मुकेश सहनी, वीरांगना को बताया प्रेरणास्रोत Bihar Politics: फूलन देवी स्मृति सभा में शामिल हुए VIP प्रमुख मुकेश सहनी, वीरांगना को बताया प्रेरणास्रोत
17-Mar-2025 06:16 PM
By First Bihar
MUNGER: मुंगेर जिले में लगातार भीड़ तंत्र का शिकार बन रहे पुलिसकर्मियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बीती रात पुलिस पर हुए हमले के मामले में कुल 28 लोगों को नामजद किया गया है, जिनमें से 24 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिसमें तीन महिलाएं भी शामि है। पुलिस पर हमला मुंगेर के खड़गपुर थाना क्षेत्र के फासियाबाद गांव में हुआ था।
दरअसल, दो दिन पहले मुंगेर में भीड़ तंत्र के शिकार हुए शहीद एएसआई संतोष सिंह के मामले के बाद स्थिति शांत भी नहीं हुई थी, कि बीती रात फिर से पुलिस पर हमला हुआ। पूरी घटना हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के फासियाबाद गांव की है, जहां ग्रामीणों ने छिनतई के आरोप में दो अपराधियों को पकड़ लिया था और उनके साथ मारपीट के बाद उन्हें पंचायत भवन में बंधक बना लिया था।
जब डायल 112 को सूचना मिली तो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों अपराधियों को बचाकर लाने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान भीड़ ने पुलिस की बात न सुनते हुए उन्हें वापस भेज दिया। इसके बाद, खड़गपुर डीएसपी अनिल कुमार के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और काफी समझाने-बुझाने के बाद अपराधियों को पुलिस के हवाले किया गया।
लेकिन जैसे ही पुलिस अपराधियों को लेकर वहां से निकली, कुछ लोगों ने भीड़ में शामिल होकर पथराव शुरू कर दिया। हालांकि पुलिस ने किसी तरह अपराधियों को सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन इस पथराव में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। तब मुंगेर एसपी सैय्यद इमरान मसूद ने कहा था कि हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी,और पुलिस कर्मियों पर हुए हमले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जिसके बाद मुंगेर एसपी ने वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की और खड़गपुर थाना में 28 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। त्वरित कार्रवाई करते हुए, रविवार की रात ही कई थानों की पुलिस ने छापेमारी कर तीन महिलाओं समेत 24 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
इस कार्रवाई ने यह स्पष्ट कर दिया कि पुलिस अब अपने ऊपर हो रहे हमलों का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। एसपी मुंगेर ने इस अवसर पर आम जनता से अपील की है कि वे पुलिस का सहयोग करें, क्योंकि पुलिस हमेशा आपकी सेवा में है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम कर रही है।