बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण Google Map के चक्कर में बड़ा हादसा, कार सहित खाई में गिरी महिला Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Ahmedabad Air India Plane Crash:166 पीड़ित परिवारों को एअर इंडिया ने दिया मुआवजा, 52 मृतकों के परिजनों को भी जल्द मिलेगा इतना पैसा
23-Feb-2025 08:49 AM
By First Bihar
साइबर ठगों ने ठगी का नया तरीका अपनाया और एक मजदूर को "पत्नी को गर्भवती करने पर 13 लाख रुपए" का इनाम देने का लालच देकर अपने जाल में फंसा लिया. फेसबुक पर मिले इस ऑफर को सच मानकर मजदूर ने अपनी जानकारी शेयर कर दी और अब जालसाज उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं. यह मामला मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के कफेन शहबाजपुर गांव का है, जहां पीड़ित अब धमकी और ब्लैकमेलिंग का शिकार हो गया है. मामला मुजफ्फरपुर का है.
पीड़ित मजदूर ने बताया कि उसने फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा, जिसमें लिखा था- "पत्नी को गर्भवती करने पर 8 लाख रुपए और बच्चे के जन्म के बाद 5 लाख रुपए दिए जाएंगे!" इस ऑफर को देखकर मजदूर झांसे में आ गया और अपना नंबर भेज दिया. इसके बाद एक अजनबी ने कॉल कर बताया कि पैसे पाने के लिए पहले 250 रुपए भेजने होंगे, ताकि 5 लाख रुपए उसके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएं. मजदूर झांसे में आ गया और उसने यह रकम भेज दी, जिसके बाद साइबर जालसाजों ने उससे पूरी जानकारी मांगी और भरोसा दिलाने के लिए एक फर्जी चेक की तस्वीर भी भेजी. फिर उसे बताया गया कि इस पूरी प्रक्रिया को कानूनी रूप से वैध बनाने के लिए उसे 7 हजार रुपये और जमा करने होंगे.
जब मजदूर ने 7 हजार रुपये देने से मना कर दिया तो जालसाजों ने उसे धमकाना शुरू कर दिया. कहा गया कि "तुम्हारे खाते में 5 लाख रुपये भेजे गए हैं, अगर 7 हजार रुपये नहीं भेजे तो तुम्हारे खिलाफ केस दर्ज हो जाएगा और तुम जेल चले जाओगे!" इस धमकी से मजदूर डर गया और उसने गांव के जनप्रतिनिधियों से मदद मांगी.
ठगी का यह मामला पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गया है. पहले तो मजदूर ने लोक लाज के डर से किसी को कुछ नहीं बताया, लेकिन जब धमकियों का सिलसिला बढ़ गया तो उसने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
साइबर जालसाजों के जाल से बचने के लिए सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब ऑफर पर भरोसा न करें। अजनबियों के साथ कोई भी निजी जानकारी या बैंक डिटेल शेयर न करें। छोटी रकम ट्रांसफर करने के लिए कहने वाली स्कीमों से सावधान रहें और अगर आप धोखाधड़ी का शिकार हैं, तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन (1930) पर शिकायत करें।