ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण Google Map के चक्कर में बड़ा हादसा, कार सहित खाई में गिरी महिला Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Ahmedabad Air India Plane Crash:166 पीड़ित परिवारों को एअर इंडिया ने दिया मुआवजा, 52 मृतकों के परिजनों को भी जल्द मिलेगा इतना पैसा

पटना में 97 लाख का गोल्ड लोन घोटाला! 23 खाताधारकों और सुनार की साजिश से बैंक को बड़ा झटका

पटना के बाढ़ में बैंक ऑफ इंडिया में 97 लाख का गोल्ड लोन घोटाला। 23 खाताधारकों ने फर्जी सोने से लोन लिया, सोनार की मिलीभगत। बैंक मैनेजर ने मामला दर्ज कराया। पहले भी 2 करोड़ की ठगी, जांच ठंडे बस्ते में।

gold loan scam

24-Feb-2025 08:48 AM

By First Bihar

बिहार की राजधानी पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र में बैंक ऑफ इंडिया की ढीबर शाखा में 97 लाख रुपये का बड़ा गोल्ड लोन घोटाला सामने आया है. जांच में पता चला है कि 23 खाताधारकों ने फर्जी जांच प्रमाण पत्र के आधार पर नकली सोना देकर बैंक से लोन लिया और फिर पैसा वापस नहीं किया. इस घोटाले में सोने की जांच करने वाले सुनार की मिलीभगत भी सामने आई है. बैंक मैनेजर राहुल कुमार के बयान पर सुनार और सभी खाताधारकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 


घटना साल 2021 और 2022 के दौरान की है, जब 23 लोगों ने बैंक में गोल्ड लोन के लिए आवेदन किया था. बैंक ने इस लोन को मंजूरी देने से पहले सोने की शुद्धता की जांच के लिए सूचीबद्ध सुनार सुमित कुमार (निवासी- बख्तियारपुर हकीकतपुर) को बुलाया था. सोनार के मूल्यांकन के बाद जरूरी कागजात और बैंकिंग नियम पूरे करने के बाद बैंक ने सभी 23 खाताधारकों को लोन जारी कर दिया. 


लेकिन जब लोन की रकम नहीं चुकाई गई तो बैंक ने इन सभी खातों को ब्लैक लिस्ट कर एनपीए घोषित कर दिया. इसके बाद पटना सिटी के एक और लिस्टेड सुनार आशीष कुमार को बुलाकर बैंक में जमा सोने की दोबारा जांच कराई गई तो वह नकली निकला. बैंक मैनेजर के मुताबिक यह पूरी साजिश सुनार सुमित कुमार और इन 23 खाताधारकों ने मिलकर रची थी, ताकि बैंक को करोड़ों रुपये का चूना लगाया जा सके. 


बैंक मैनेजर ने बताया कि इस बैंक की अन्य शाखाओं से भी करीब 2 करोड़ रुपये का गोल्ड लोन फ्रॉड हो चुका है. तीन दर्जन से ज्यादा जालसाजों ने नकली सोना गिरवी रखकर बैंक से लोन लिया था, लेकिन इसकी जांच पर रोक लगी रही. अब इस ताजा मामले में सुनार सुमित कुमार समेत 23 खाताधारकों के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश का केस दर्ज किया गया है. 



किसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया?


  • नयाटोला माधोपुर: अविनाश कुमार
  • ब्राह्मणी कॉलोनी बाढ़: ब्रिजेश कुमार
  • हुसैनगंज: दीपक कुमार पटेल
  • बुधरा : धर्मेंद्र कुमार
  • गर्ल्स स्कूल बाढ़ : खुशी कुमारी
  • परसामा : अनिता देवी, कौशल किशोर
  • रामनगर दियारा : अतुल अनुराग
  • सुलेमान दरगाह बाढ़: गौतम कुमार
  • कर्जन देवी स्थान: जयमाला देवी
  • बलीपुर बाढ़ : कुसुम देवी
  • भुआपुर: मनीष कुमार
  • शेरपुर नालन्दा:नीतू देवी
  • सबनिमा: रोशन कुमार
  • बिहारी बिगहा : शशि कुमार
  • सूत्रों के मुताबिक इनमें से कई आरोपियों ने डबल फ्रॉड कर दो बार गोल्ड लोन लिया था.


सभी खाताधारकों एवं स्वर्णकारों के विरुद्ध बैंक द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस घोटाले की गहराई से जांच करेगी, ताकि बैंक को नुकसान पहुंचाने वालों को सजा मिल सके। पहले हुए 2 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच भी फिर से खोली जा सकती है। पटना में सामने आया यह गोल्ड लोन घोटाला बैंकिंग सिस्टम की सुरक्षा और लोन स्वीकृति प्रक्रिया पर बड़े सवाल खड़े करता है। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में कितनी जल्दी कार्रवाई करती है और बैंक अपने नुकसान की भरपाई कर पाता है या नहीं।