Bihar News: ट्रैक्टर पार्ट्स चोरी का पर्दाफाश, ग्रामीणों की सतर्कता से एक चोर पकड़ाया; दूसरा फरार Bihar News : अब किसानों को ऑनलाइन मिलेगी हर जानकारी, ऐसे दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत Bihar News: बिहार के इस जिले में रेडिमेड गारमेंट्स इकाई को मिली मंजूरी, रोजगार सृजन और औद्योगिक विकास को मिलेगा नया आयाम Bihar News: बिहार के इस जिले में रेडिमेड गारमेंट्स इकाई को मिली मंजूरी, रोजगार सृजन और औद्योगिक विकास को मिलेगा नया आयाम BIHAR NEWS : नोट जलाने वाले RWD इंजीनियर विनोद राय पर अब आय से अधिक संपत्ति का केस, 3.38 करोड़ की अवैध संपत्ति उजागर; छापेमारी जारी Bihar News: तीन सूत्री मांगों को लेकर चल रहा वकीलों का धरना प्रदर्शन खत्म, न्याय व्यवस्था में सुधार की उम्मीद Chirag Paswan : चिराग पासवान की बड़ी मां राजकुमारी देवी ने किया बड़ा एलान, कहा - मेरा बेटा PM बनें यह मेरा सपना Bihar News: पत्रकार राजदेव रंजन केस में नया ट्वीस्ट, अब हाईकोर्ट जाएगी CBI की टीम; जानिए... क्या है वजह Bihar News : मिड-डे मील में छिपकली गिरने से 62 बच्चे बीमार, 8 एसकेएमसीएच रेफर; प्रशासन में हड़कंप Bihar News: बनारस जा रहे वाहन से अवैध हथियार बरामद, पुलिस ने 5 तस्करों को दबोचा
16-Mar-2025 10:13 AM
By Ranjan Kumar
Bihar Crime : होली का रंग बिहार के रोहतास जिले में उस वक्त फीका पड़ गया, जब चुटिया थाना क्षेत्र के तीउरा कला गांव में एक मां और उसकी बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पार्वती देवी और उनकी 18 साल की बेटी प्रतिमा की गला दबाकर जान ले ली गई। ख़बरों के मुताबिक़ हत्या का इल्जाम पार्वती के पति रामनाथ राम और उनके एक बेटे पर है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पहले इसे बिजली के करंट से मौत का हादसा बताया गया, लेकिन पुलिस की पड़ताल ने साजिश का पर्दाफाश कर दिया।
हादसे का नाटक, हत्या का सच
शनिवार की रात तीउरा कला में यह खौफनाक वारदात हुई। शुरुआत में परिजनों ने दावा किया कि पार्वती और प्रतिमा को बिजली के मोटर से करंट लगा, जिससे उनकी मौत हो गई। लेकिन चुटिया थाना पुलिस को कुछ गड़बड़ लगा। जब टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की, तो मृतकों के गले पर रस्सी के निशान दिखे। सख्त पूछताछ में रामनाथ राम और उसका बेटा टूट गए। दोनों ने कबूल किया कि उन्होंने मिलकर मां-बेटी का गला घोंटा और इसे हादसा दिखाने की कोशिश की।
पुलिस की सख्ती और गिरफ्तारी
घटना की खबर मिलते ही पुलिस हरकत में आई। सब इंस्पेक्टर लक्ष्मी पासवान की अगुवाई में टीम ने छानबीन शुरू की। गले के निशान और संदिग्ध कहानी ने पुलिस का शक पक्का कर दिया। कड़ाई से पूछताछ के बाद पिता-पुत्र ने अपराध स्वीकार कर लिया। दोनों को हिरासत में ले लिया गया, और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा गया।
गांव में मातम
इस घटना ने तीउरा कला गांव को हिलाकर रख दिया। लोग हैरान हैं कि एक पति अपनी पत्नी और बेटा अपनी बहन को कैसे मार सकता है। हत्या की वजह अभी साफ नहीं हुई, लेकिन पुलिस को शक है कि पारिवारिक कलह इसके पीछे हो सकती है। गांव में सन्नाटा पसरा है, और मृतकों के घर में मातम छाया है।
सब इंस्पेक्टर के अनुसार
बकौल लक्ष्मी पासवान, सब इंस्पेक्टर, चुटिया थाना.. "पहले हमें करंट से मौत की बात बताई गई। लेकिन जांच में गले पर रस्सी के निशान मिले। सख्ती से पूछने पर रामनाथ और उसके बेटे ने हत्या की बात कबूल की। दोनों गिरफ्तार हो चुके हैं, और आगे की जांच जारी है।"
एक और काला धब्बा
होली जैसे खुशी के मौके पर यह डबल मर्डर रोहतास के लिए शर्मिंदगी बन गया। पुलिस अब इस केस की हर कड़ी को जोड़ रही है, ताकि हत्या की असली वजह सामने आए। मां-बेटी की चीखें अब खामोश हैं, लेकिन उनका न्याय अभी बाकी है।