Bihar News: बिहार के इस जिले में रेडिमेड गारमेंट्स इकाई को मिली मंजूरी, रोजगार सृजन और औद्योगिक विकास को मिलेगा नया आयाम Bihar News: बिहार के इस जिले में रेडिमेड गारमेंट्स इकाई को मिली मंजूरी, रोजगार सृजन और औद्योगिक विकास को मिलेगा नया आयाम BIHAR NEWS : नोट जलाने वाले RWD इंजीनियर विनोद राय पर अब आय से अधिक संपत्ति का केस, 3.38 करोड़ की अवैध संपत्ति उजागर; छापेमारी जारी Bihar News: तीन सूत्री मांगों को लेकर चल रहा वकीलों का धरना प्रदर्शन खत्म, न्याय व्यवस्था में सुधार की उम्मीद Chirag Paswan : चिराग पासवान की बड़ी मां राजकुमारी देवी ने किया बड़ा एलान, कहा - मेरा बेटा PM बनें यह मेरा सपना Bihar News: पत्रकार राजदेव रंजन केस में नया ट्वीस्ट, अब हाईकोर्ट जाएगी CBI की टीम; जानिए... क्या है वजह Bihar News : मिड-डे मील में छिपकली गिरने से 62 बच्चे बीमार, 8 एसकेएमसीएच रेफर; प्रशासन में हड़कंप Bihar News: बनारस जा रहे वाहन से अवैध हथियार बरामद, पुलिस ने 5 तस्करों को दबोचा Bihar News: बिहार में यहाँ बिछाई जाएगी डबल रेल लाइन, ₹3100 करोड़ से ज्यादा होंगे खर्च Bihar Surveillance Raids: सुबह सुबह SVU की रेड, शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर वीरेंद्र नारायण के कई ठिकानों पर चल रही छापेमारी, जानिए क्या है पूरा मामला
15-Mar-2025 11:32 AM
By First Bihar
BIHAR NEWS: बिहार में अपराधी होली में भी बेलगाम हो गये हैं। ताजा मामला लखीसराय और मुंगेर जिसे से आ रही है जहां अपराधियों ने लखीसराय में 16 साल के युवक की हत्या कर दी गयी है जबकि बेगूसराय में स्नातक की छात्रा को गोली मार दी है। इन दोनों घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
लखीसराय के नगर थाना क्षेत्र के पचेना गांव में युवक की हत्या से सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। मृतक की पहचान रामबालक यादव के बेटे गोलू के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही लखीसराय एसपी भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। मामले की जांच के लिए एसपी ने विशेष टीम का गठन किया। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही आरोपियों को दबोच लिया जाएगा। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। वही परिजन और ग्रामीण हत्यारों की गिरफ्तारी करने और कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
वही दूसरी घटना बेगूसराय की जहां अपराधियों ने बीए की छात्रा को गोली मार दी है। आपसी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है। बदमाशों का दुश्साहस देखिये घर में घुसकर लड़की को गोली मारी है। साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बरारी पंचायत के चमन टोल की घटना है। छात्रा के दाएं पैर में गोली लगी है। आनन-फानन में पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल छात्रा की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बरारी पंचायत के चमन टोल के रहने वाले कृष्ण नंदन यादव के 22 वर्षीय पुत्री कल्पना कुमारी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि हत्या मामले में सजा काट रहे आरोपी के पिता से पीड़िता के पिता का वर्षों से विवाद चल रहा है।
बताया जाता है कि कृष्ण नंदन यादव ने बीते 2 साल पहले किसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था। मारपीट मामले को लेकर कृष्ण नंदन यादव ने पुलकित यादव के बेटे छैला यादव, विमल यादव, कमल यादव, के ऊपर साहेबपुर कमाल थाना में मामला दर्ज कराया था। इसी केस को उठाने के लिए लगातार धमकी दे रहा था। दरअसल छैला यादव के पिता पुलकित यादव हत्या मामले में जेल में सजा काट रहा है। घातक समझ में साहेबपुर कमाल थाना अध्यक्ष ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया है पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है । दो व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
घटना के संबंध में घायल छात्रा के पिता कृष्णानंद यादव ने बताया है कि 2023 में भी मेरे पुत्र को अंधाधुंध गोली मारकर अपराधियों के द्वारा घायल कर दिया था। उन्होंने बताया है कि इस मामले में गांव के ही रहने वाले अपराधी छैला यादव, कमल यादव, विमल यादव पर मामला दर्ज कराए थे।उन्होंने बताया है कि लगातार केस उठाने की धमकी उन लोगों के द्वारा दी जा रही थी। केस नहीं उठाया तो नाराज होकर अपराधियों ने घर पर चढ़कर अंधाधुंध फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। इस अंधाधुंध फायरिंग में मेरी पुत्री कल्याणी कुमारी को पैर में गोली लग गई। उन्होंने बताया कि 22 मार्च को कोर्ट में फिर से गवाही है। गवाही होने से पहले ही घर पर चढ़कर ताबड़तोड़ गोलीबारी की घटना को अंजाम उन लोगों के द्वारा दी गई है।