बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण Google Map के चक्कर में बड़ा हादसा, कार सहित खाई में गिरी महिला Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Ahmedabad Air India Plane Crash:166 पीड़ित परिवारों को एअर इंडिया ने दिया मुआवजा, 52 मृतकों के परिजनों को भी जल्द मिलेगा इतना पैसा
03-Mar-2025 01:24 PM
By First Bihar
Bihar crime news: बिहार में एक बुआ को अपने ही भतीजे से प्यार हो गया और फिर प्यार में डूबी बुआ भतीजे के साथ फरार हो गई। उसने अपने ही बेटे के अपहरण की साजिश रच डाली. दरअसल छपरा में दिघवारा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर 25 लाख रुपए फिरौती के लिए अपहृत किशोर को सकुशल बरामद किया है. इसकी जानकारी सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रविवार को दी है। उन्होंने बताया कि अपने ही बेटे के अपहरण की साजिश रचने वाली मां और उसके प्रेमी को पटना से गिरफ्तार किया गया है। 28 फरवरी को दिघवारा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि दिघवारा के राई पट्टी निवासी दीपक कुमार के भतीजे आदित्य कुमार, उम्र करीब 13 वर्ष का अपहरण कर लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार अपहृत को मुक्त करने के एवज में 25 लाख रुपये फिरौती की मांग की जा रही है । फिरौती न देने पर अपहृत को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही थी। इस संबंध में पीड़ित के घरवाले ने लिखित आवेदन के आधार पर दिघवारा में एफआईआर दर्ज की कराई। तकनीकी अनुसंधान व मानवीय आसूचना व संदेह के आधार पर अपहृत बालक की मां बबीता देवी को पूछताछ के लिए थाना लाया गया और पूछताछ में बबीता देवी ने इस अपहरण की घटना में अपनी साझेदारी को स्वीकार की।
उसने बताया कि पैसे के लिए अपने प्रेमी नीतीश कुमार उर्फ निक्कू पिता अशोक कुमार, पटना परसा बाजार निवासी के साथ मिलकर षड़यंत्र के तहत अपने बेटे का अपहरण करवाया और पटना के कुरथौल में अपने प्रेमी के पास छुपाई है। गिरफ्तार बबीता देवी की निशानदेही पर अपहृत आदित्य कुमार को सकुशल बरामद कर लिया गया। नीतीश की रिश्ते में बबीता बुआ लगती है। अभियुक्त बबीता देवी का मोबाइल फोन जब्त किया गया है।
एसपी ने बताया कि इस टीम में शामिल दिघवारा थाना अध्यक्ष अंकित कुमार सिंह और सब इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार राय, अन्य पुलिस पदाधिकारी को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक संकेत कुमार, सोनपुर डीएसपी नवल किशोर व अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे और पुलिस आगे की कारवाई कर रही है।