जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं
05-Mar-2025 04:27 PM
By Dhiraj Kumar Singh
JAMUI: जमुई जिले के बरहट थाना परिसर उस वक्त रणक्षेत्र में तब्दील हो गया जब मौसी और भतीजे के प्रेम-प्रसंग का मामला थाना पहुंचा। फिर क्या था दोनों के परिवार आपस में उलझ गए जबकि प्रेमिका रानी (बदला हुआ नाम) अपनी बहन के बेटे प्रेमी रंजीत (बदला हुआ नाम) से शादी करने का दबाव बना रही थी।
दोनों के परिवार थाने पहुंचकर आपस में वाद विवाद करने लगे.थाना परिसर में ही दोनों परिवारों का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जिसके बाद थानाध्यक्ष संजीव कुमार के हस्तक्षेप के बाद प्रेमिका अपनी मां के साथ घर चली गई। वही प्रेमी भी अपने नाना-नानी के साथ घर चला गया। दरअसल दोनों प्रेमी जोड़े रिश्ते में मौसी और भतीजा लगते हैं।
मामला बरहट थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव का है जहां रानी को अपनी नानी घर में रहने वाले रंजीत से प्यार हो गया। रंजीत रिश्ते में चचेरी बहन का बेटा लगता है। रानी का वह भतीजा लगता है। जिसका घर लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के घोड़पाड़र गांव में है। वहीं दोनों में मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान किया। फिर क्या था दोनों के बीच फोन पर घंटों बातचीत होने लगी। मोबाइल पर बातचीत ऐसा हुआ कि दोनों रिश्ता भूल बैठे।
मौसी भतीजे से प्यार कर बैठी वही भतीजा भी मौसी से बेइंतहा मोहब्ब करने लगा। दोनों के बीच प्यार इतना गहरा हो गया कि दोनों में अवैध संबंध बन गये। प्रेमिका रानी कुमारी ने बताया कि हम दोनों साथ में पढ़ाई करते थे। करीब 4 साल से हमारे बीच प्रेम-संबंध चल रहा है और कई बार मेरे साथ संबंध भी बनाया। हम चाहते हैं कि मेरी शादी रंजीत से हो लेकिन उसके परिवार वाले इस संबंध को मानने को तैयार नहीं है।
वो रंजीत की शादी कहीं और करना चाहते हैं और हमसे शादी करने के लिए बाइक और दहेज की मांग कर रहे हैं। कह रहे हैं दूसरी लड़की से शादी कराएँगे तब दहेज भी मिलेगा। इससे शादी कराने पर कुछ भी हासिल नहीं होगा। लड़की ने कहा कि अब तो उसका मोबाइल नंबर भी लड़के ने ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है। जब मन करता है मिल लेता है और जब मन करता है तब बात करता है।
वही प्रेमी रंजीत ने बताया कि पहले इससे मेरी बात होती थी। लेकिन अब बात नहीं होती है और हमारी शादी कहीं और तय हो गई है। 3 अप्रैल को मेरी शादी होनी है। ऐसे में बरहट थाना परिसर में देर रात हाईं वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। हालांकि काफी मान मनोबल के बाद दोनों अपने-अपने परिवार के साथ घर चले गए।
बहरहाल किसी ने थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। वहीं थाना प्रभारी संजीव कुमार ने कहा कि दोनों ही परिवार मेरे ही थाना क्षेत्र के हैं। लड़की के शिकायत के बाद लड़के को लाया गया था लेकिन दोनों परिवार के लोग राजी खुशी से अपने-अपने घर चले गए। किसी ने किसी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। ऐसे में अगर किसी के खिलाफ किसी का आवेदन मिलता है तो कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।