ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण Google Map के चक्कर में बड़ा हादसा, कार सहित खाई में गिरी महिला Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Ahmedabad Air India Plane Crash:166 पीड़ित परिवारों को एअर इंडिया ने दिया मुआवजा, 52 मृतकों के परिजनों को भी जल्द मिलेगा इतना पैसा Bihar Politics: फूलन देवी स्मृति सभा में शामिल हुए VIP प्रमुख मुकेश सहनी, वीरांगना को बताया प्रेरणास्रोत

Crime : एनकाउंटर में कुख्यात अपराधी जख्मी, पुलिस टीम के एक्सीडेंट में चार जवान घायल, कई गिरफ्तारियां

Crime : इस एनकाउंटर में कई पुलिस जवानों के घायल होने की खबर सामने आ रही है, साथ ही अपराधियों के गिरफ्तार होने से लेकर एक कुख्यात को जख्मी करने की जानकारी मिल रही।

Crime

15-Mar-2025 12:08 PM

By MANOJ KUMAR

Crime : बिहार के मुंगेर जिले से आज दो बड़ी घटनाएं सामने आई, जिन्होंने इलाके में सनसनी फैला दी है। पहली घटना में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही पुलिस टीम का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें थाना अध्यक्ष सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। दूसरी घटना में उसी छापेमारी के दौरान पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ भी हुई है, जिसमें कुख्यात अपराधी गुड्डू यादव (उर्फ गुड्डू कुमार) के पैर में गोली लगी। दोनों घटनाओं की पुष्टि मुंगेर के एसपी सैयद इमरान मसूद ने की है। 


छापेमारी के दौरान हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुंगेर पुलिस ASI संतोष कुमार सिंह पर हमले के मामले में संदिग्ध अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी पर निकली थी। इसी दौरान पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में थाना अध्यक्ष और तीन अन्य पुलिसकर्मियों को चोटें आईं। सभी घायलों को तुरंत मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों की हालत स्थिर है और उन्हें बेहतर चिकित्सा दी जा रही है। 


एनकाउंटर में कुख्यात गुड्डू यादव घायल

छापेमारी के दौरान ही पुलिस को सूचना मिली कि ASI हमला मामले का एक प्रमुख संदिग्ध गुड्डू यादव पास के इलाके में छिपा हुआ है। पुलिस टीम जब उसे पकड़ने पहुंची, तो अपराधी ने पुलिस पर हमला करने की कोशिश की, जिसके बाद हाथापाई शुरू हो गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को जवाबी कार्रवाई में गोली चलानी पड़ी। इस मुठभेड़ में गुड्डू यादव के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। उसे भी मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। डीआईजी राकेश कुमार ने पुष्टि की कि गुड्डू इस मामले का अहम आरोपी है। 


ASI हमला प्रकरण और अब तक की कार्रवाई

यह पूरा मामला ASI संतोष कुमार सिंह पर हुए जानलेवा हमले से जुड़ा है, जो शुक्रवार देर रात नंदलपुर गांव में एक विवाद को सुलझाने गए थे। वहां नशे में धुत कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और अब तक 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गुड्डू यादव की गिरफ्तारी के लिए चल रही छापेमारी के दौरान यह एनकाउंटर हुआ। डीआईजी राकेश कुमार ने कहा, "हम इस मामले में सख्ती से निपट रहे हैं। अन्य फरार अपराधियों को भी जल्द पकड़ा जाएगा।" 


पुलिस की दोहरी चुनौती

इस घटना में पुलिस को एक तरफ अपराधियों से निपटना पड़ा, तो दूसरी तरफ अपने ही जवानों की जान बचाने की चुनौती सामने आई। हादसे और एनकाउंटर दोनों ने पुलिस की मुस्तैदी को दर्शाया, लेकिन साथ ही सड़क सुरक्षा और ऑपरेशनल चुनौतियों पर भी सवाल उठाए। एसपी सैयद इमरान मसूद ने कहा, "हमारी प्राथमिकता घायलों का इलाज और अपराधियों को सजा दिलाना है। जांच जारी है और सभी पहलुओं पर नजर रखी जा रही है।"