Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण Google Map के चक्कर में बड़ा हादसा, कार सहित खाई में गिरी महिला Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Ahmedabad Air India Plane Crash:166 पीड़ित परिवारों को एअर इंडिया ने दिया मुआवजा, 52 मृतकों के परिजनों को भी जल्द मिलेगा इतना पैसा Bihar Politics: फूलन देवी स्मृति सभा में शामिल हुए VIP प्रमुख मुकेश सहनी, वीरांगना को बताया प्रेरणास्रोत
10-Mar-2025 05:09 PM
By RAKESH KUMAR
Police Encounter in Bihar: बड़ी खबर भोजपुर के आरा से आ रही है, जहां पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है। तनिष्क शोरूम में लूटकांड के बाद पुलिस अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही थी, तभी बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाई और जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चला दी, जिसमें दो बदमाशों को गोली लगी है।
दरअसल, पूरा मामला भोजपुर जिले के आरा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपाली चौक है, जहां अपराधियों ने हथियार के बल पर तनिष्क शोरूम में लूट की वारदात को अंजाम दिया है। लूट के बाद अपराधियों ने तनिष्क के गार्ड से राइफल भी छीन लिया और आसानी से घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। इतनी बड़ी घटना के बावजूद पुलिस को इसकी भनक नहीं लगी।
अपराधी ग्राहक के वेश में तनिष्क शोरूम में पहुंचे थे और मौका देखते ही घटना को अंजाम दिया। आकलन के बाद बताया गया कि बदमाशों ने 25 करोड़ रुपए के गहने लूट लिए हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। घटना के बाद मौके पर भोजपुर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज भी पहुंच गए।
जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की और लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को देखकर लुटेरों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। जिसमें दो बदमाशों को गोली लगी है। गोली लगने के बाद लुटेरों को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों बदमाशों का इलाज जारी है।
इस घटना के बाद शाहाबाद डीआईजी सत्य प्रकाश और एसटीएफ एसपी प्रमोद कुमार आरा पहुंचे हैं, जहां अपराधियों से पूछताछ के बाद शाहाबाद डीआइजी सत्य प्रकाश ने बताया कि आरा में तनिष्क शोरूम में लूट के बाद भाग रहे अपराधियों के साथ भोजपुर पुलिस की मुठभेड़ हुई, जिसमें दो अपराधियों को गोली लगी है और लगभग आभूषणों को बरामद कर लिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।