बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा मोबाइल पर पत्नी से बात करने के दौरान युवक ने उठा लिया बड़ा कदम, दो साल पहले किया था लव मैरिज BIHAR NEWS : पटना में DRI की बड़ी कार्रवाई, साधु वेश में वन्यजीव तस्करों का भंडाफोड़; करोड़ों के तेंदुए की खाल बरामद
14-Feb-2025 01:22 PM
By Viveka Nand
Bihar News: नीतीश कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री को लंदन में सम्मान मिला है. उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा को लंदन (इंग्लैंड) में "इंडिया-यूके अचीवर्स ऑनर्स 2025" से सम्मानित किया गया. नेशनल इंडियन स्टूडेंट्स एंड एलुमनी यूनियन' (NISAU) यूके द्वारा यूके के डिपार्टमेंट फ़ॉर बिजनेस एंड ट्रेड, ब्रिटिश काउंसिल, यूनिवर्सिटीज यूके इंटरनेशनल, चिवनिंग, यूके काउंसिल फॉर इंटरनेशनल स्टूडेंट अफेयर्स, लंदन हायर और UCAS के सहयोग से लंदन में आयोजित "इंडिया-यूके अचीवर्स ऑनर्स 2025" में गवर्नमेंट एंड पॉलिटिक्स श्रेणी में बिहार सरकार के उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा को सम्मानित किया गया है।
इस कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए थे. जिसमें से 11 सदस्यीय ज्यूरी द्वारा विजेताओं का चयन किया गया। लंदन में आयोजित "इंडिया-यूके अचीवर्स ऑनर्स 2025" के अंतर्गत 12 फरवरी को ब्रिटिश संसद (हाउस ऑफ लॉर्ड्स) के चोलमोंडले रूम एंड टेरेस में 'इंडिया-यूके अचीवर्स ऑनर्स' विशेष सम्मान समारोह में भारतीय और ब्रिटिश गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में गवर्नमेंट एंड पॉलिटिक्स, आर्ट,कल्चर, एंटरटेनमेंट एंड स्पोर्ट्स, बिजनेस एंड एंटरप्रेन्योरशिप, सोसाइटी, पॉलिसी एंड लॉ, एजुकेशन, साइंस एंड इनोवेशन तथा मीडिया एंड जर्नलिज्म की श्रेणी में उत्कृष्ट योगदान देने वाले भारतीय छात्रों और पूर्व छात्रों में से प्रत्येक श्रेणी के लिए पांच फाइनलिस्ट के नाम की घोषणा की गई।
13 फरवरी को देर शाम 'दे वेरे ग्रैंड कनॉट रूम्स, लंदन' में आयोजित "इंडिया-यूके अचीवर्स ऑनर्स 2025" के मुख्य सम्मान समारोह के दौरान "गवर्नमेंट एंड पॉलिटिक्स" श्रेणी में मंत्री नीतीश मिश्रा को "इंडिया-यूके अचीवर्स ऑनर्स 2025" से सम्मानित किया गया।
बता दें, नीतीश मिश्रा ने "ब्रिटिश चेवनिंग स्कॉलरशिप"(Chevening) के तहत यूनाइटेड किंगडम में प्रतिष्ठित हल यूनिवर्सिटी (Hull University) मे ग्लोबल पॉलिटिकल इकॉनमी में परास्नातक की पढ़ाई की थी। इसके अतिरिक्त वह हार्वर्ड केनेडी स्कूल, कैम्ब्रिज (यूनाइटेड स्टेट्स) के भी पूर्व छात्र हैं। साथ ही नीतीश मिश्रा वर्ष 2008-09 में MTV युथ आइकॉन भी रह चुके हैं। इंडिया-यूके अचीवर्स ऑनर्स' यूनाइटेड किंगडम (यूके) में अध्ययन करने वाले उन भारतीय छात्रों और पूर्व छात्रों की उपलब्धियों को सम्मानित करता है जिन्होंने अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियां प्राप्त की हैं और समाज के प्रति अपना योगदान दिया है। यह पहल भारत और यूके के बीच द्विपक्षीय शैक्षिक संबंधों के साथ-साथ दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इस आयोजन का उद्देश्य भारत और यूके के बीच शैक्षिक आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करना है।