ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं Bihar Rain Alert: बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज, 26 से 30 अप्रैल तक होगी आंधी-बारिश Bihar Crime News: संत पॉल एकेडमी में महिला सफाईकर्मी के साथ रेप, स्कूल के शिक्षक पर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप Bihar News: थाने का ड्राइवर ही निकला गांजा तस्कर, SP की नजरों में आने के बाद हुआ खुलासा Bihar News: बिहार के CRPF जवान की आत्महत्या से हड़कंप, बैरक में सर्विस रायफल से समाप्त की जीवन लीला PSL 2025 Broadcast Suspended: पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा फैसला, अब भारत में नहीं दिखेंगे पाक में होने वाले मैच Pahalgam Terrorist Attack: आतंकी हमले में मारे गये IB अफसर मनीष रंजन के परिजनों से मिली पवन सिंह की पत्नी, बोलीं..कायराना हरकत करने वालों को दें मुंहतोड़ जवाब Bihar News: बिहार के एक SDO को नहीं मिली राहत, DM की रिपोर्ट पर मिली थी सजा Cricket News: “युवराज उसे क्रिस गेल बना देगा”, अर्जुन तेंदुलकर पर योगराज सिंह का बड़ा बयान, फैंस बोले “चाचा, वो गेंदबाज है”

BSEB इंटर रिजल्ट में गोल के छात्रों का धमाकेदार प्रदर्शन, नीट 2025 में भी सफलता की उम्मीद

गोल संस्थान के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर बिपिन सिंह ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए खुशी जताई और कहा कि छात्रों की मेहनत और गोल संस्थान की टीम की सफलता का परिणाम है।

BIHAR

27-Mar-2025 08:02 PM

By First Bihar

PATNA: 25 मार्च को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 12वीं (इंटर) का रिजल्ट जारी किया। अच्छे रिजल्ट से उत्साहित गोल संस्थान के छात्र एवं छात्राओं ने जमकर सफलता का उत्सव मनाया ।बी0एस0ई0बी0 बोर्ड की 12वीं परीक्षा के परिणाम घोषित हो चुके हैं। गोल संस्थान के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है और उनके बीच सफलता का जश्न मनाया जा रहा है। 


इंटर परीक्षा में 93.6% अंक प्राप्त करने वाली शालिनी कुमारी ने कहा कि 10वीं पास करने के बाद मैं असमंजस में थी कि आगे की तैयारी के लिए किस संस्थान को चुनूँ, लेकिन गोल संस्थान के अचिवर कैंपस, गोला रोड ब्रांच से तैयारी करने का निर्णय हमारे जीवन का अब तक का सर्वश्रेष्ठ निर्णय रहा और हमें बहुत खुशी है कि हमने गोल संस्थान से तैयारी कर बोर्ड की परीक्षा में बहुप्रतिक्षित सफलता पाया । शालिनी कुमारी ने बताया कि बोर्ड में अच्छे मार्क्स के साथ-साथ मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 2025 में भी अच्छे मार्क्स आने की संभावना है, और उम्मीद है कि पहले प्रयास में ही टॉप मेडिकल कॉलेजों में दाखिला मिलेगा । 


अपने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ गोल संस्थान के पूरे टीम को देते हुए कहा कि गोल संस्थान द्वारा बोर्ड और कॉम्पीटीशन दोनों की तैयारी एक साथ करवाई गई । साथ ही उन्होंनें अपने सफलता के लिए गोल संस्थान के प्रतियोगी माहौल और यहाँ के शिक्षकों की तारीफ करते हुए कहा कि गोल संस्थान में कॉम्पीटिटीव तैयारी एवं टेस्ट के साथ-साथ पर्सनल केयर के कारण हमने यह सफलता प्राप्त की है ।


91.2% स्कोर प्राप्त करने वाले गोल संस्थान के बुद्धा कॉलोनी ब्रांच के आलोक कुमार शाह बताते हैं कि गोल का स्टडी मेटेरियल एवं काम्पीटशन के साथ-साथ बोर्ड बेस्ड टेस्ट इस तरह से लिया जाता है कि छात्रों को बोर्ड और कॉम्पीटशन दोनों एक साथ पहले प्रयास में ही निकालना आसान हो जाता है। आलोक बताते हैं कि गोल संस्थान के सहयोग से हमने बोर्ड में अच्छे मार्क्स प्राप्त किए एवं नीट 2025 की परीक्षा में भी अच्छे मार्क्स आने की संभावना है। इसके अलावा गोल बुद्धा कॉलोनी ब्रांच के रागविन कुमार 91.2% मार्क्स, गोल बुद्धा कॉलोनी ब्रांच के रोहित कुमार 91% मार्क्स, गोल बुद्धा कॉलोनी ब्रांच के अविनाश आनन्द 90.8% मार्क्स एवं गोल के अन्य ब्रांच कंकड़बाग, गोला रोड ब्रांच से कई अन्य छात्रों ने 90% से अधिक मार्क्स लाकर गोल को गौरवान्वित किया है।


सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए गोल संस्थान के फाउण्डर एवं मैनेजिंग डॉयरेक्टर बिपीन सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि छात्रों की सफलता, छात्रों की मेहनत एवं समस्त गोल टीम की सफलता है और हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि इस वर्ष हमारे छात्र बोर्ड में अच्छे स्कोर के साथ ही मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में भी सफलता के परचम लहराकर यह सिद्ध करेंगे की गोल संस्थान पूर्वी भारत का नम्बर 1 संस्थान है ।


छात्रों को बधाई देते हुए गोल संस्थान के असिस्टेंट डॉयरेक्टर रंजय सिंह ने कहा कि अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार गोल संस्थान के 100 से अधिक छात्रों ने 85% से अधिक स्कोर कर संस्थान को गौरवान्वित किया है और आने वाले नीट के परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में और बेहतर आने की संभावना है। संस्थान के आनंद वत्स ने कहा कि हमारी संस्थान 12वीं पास छात्रों के लिए टारगेट कोर्स के माध्यम से मेडिकल एवं इंजिनियरिंग की तैयारी करवाएगी जिसमें छात्रों के प्रतिभा के अनुसार 100% तक छात्रवृत्ति देगी ।