मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा मोबाइल पर पत्नी से बात करने के दौरान युवक ने उठा लिया बड़ा कदम, दो साल पहले किया था लव मैरिज BIHAR NEWS : पटना में DRI की बड़ी कार्रवाई, साधु वेश में वन्यजीव तस्करों का भंडाफोड़; करोड़ों के तेंदुए की खाल बरामद खगड़िया में तेजस्वी यादव की गाड़ी कीचड़ में फंसी, ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया
05-Mar-2025 09:38 AM
By First Bihar
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RPSC) ने लाइब्रेरियन ग्रेड-III भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती के लिए अधिसूचना दिसंबर 2024 में जारी की गई थी, और अब 5 मार्च 2025 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 3 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। इस भर्ती के तहत माध्यमिक शिक्षा और संस्कृत शिक्षा विभाग में लाइब्रेरियन ग्रेड-III के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग में 500 पद उपलब्ध हैं, जबकि संस्कृत शिक्षा विभाग में 48 पद उपलब्ध हैं। इनमें से 483 पद गैर अनुसूचित क्षेत्रों और 65 पद अनुसूचित क्षेत्रों के लिए आरक्षित हैं।
लाइब्रेरियन ग्रेड-III भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही लाइब्रेरी साइंस में डिप्लोमा या डिग्री अनिवार्य है। इसके अलावा अभ्यर्थी को देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी का ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान भी होना चाहिए। पात्रता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड किया जा सकता है।
भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी। इस पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार मैट्रिक्स लेवल-10 के तहत वेतन दिया जाएगा। भर्ती परीक्षा संभावित रूप से 27 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों का चयन इस परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा से जुड़ी सभी अपडेट राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएंगी।
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। सामान्य वर्ग और क्रीमी लेयर ओबीसी/एमबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है, जबकि नॉन क्रीमी लेयर ओबीसी/एमबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी/एसटी, दिव्यांगजन के लिए शुल्क 400 रुपये है।
आवेदन करने के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं। लाइब्रेरियन ग्रेड-III भर्ती 2025 के लिंक पर क्लिक करें। जरूरी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें। दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। आवेदन पत्र जमा करने के बाद उसका प्रिंटआउट लेकर अपने पास सुरक्षित रख लें।