बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा मोबाइल पर पत्नी से बात करने के दौरान युवक ने उठा लिया बड़ा कदम, दो साल पहले किया था लव मैरिज BIHAR NEWS : पटना में DRI की बड़ी कार्रवाई, साधु वेश में वन्यजीव तस्करों का भंडाफोड़; करोड़ों के तेंदुए की खाल बरामद खगड़िया में तेजस्वी यादव की गाड़ी कीचड़ में फंसी, ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया New Rail Bridge Bihar: बिहारवासियों को बड़ी खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगा यह पुल; तीन जिले के लोगों को मिलेगा सीधा फायदा BIHAR NEWS : बिहार में उद्यमिता को बढ़ावा : मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और लघु उद्यमी योजना से अब तक 1.15 लाख से अधिक लाभुकों को मिला सहारा
21-Feb-2025 09:00 AM
By First Bihar
Job News: पंजाब पुलिस ने कांस्टेबल के 1746 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी 2025 से शुरू होगी और 13 मार्च 2025 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है।
पूर्व सैनिकों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास निर्धारित की गई है।
आयु सीमा 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
जनरल श्रेणी: ₹1150/-
एससी/एसटी/बीसी/ओबीसी (पंजाब राज्य के): ₹650/-
पंजाब के एक्स-सर्विसमैन: ₹500/-
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जा सकता है।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के तहत निम्नलिखित चरणों से गुजरना होगा:
लिखित परीक्षा
फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST)
फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT)
मेडिकल टेस्ट
दस्तावेज़ सत्यापन
आवेदन प्रक्रिया
पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाएं।
भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाकर पंजीकरण करें।
आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
फॉर्म जमा करने के बाद प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि: 21 फरवरी 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 13 मार्च 2025
परीक्षा तिथि: जल्द घोषित की जाएगी।
इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़कर आवेदन करें और परीक्षा की तैयारी शुरू करें।