पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा मोबाइल पर पत्नी से बात करने के दौरान युवक ने उठा लिया बड़ा कदम, दो साल पहले किया था लव मैरिज BIHAR NEWS : पटना में DRI की बड़ी कार्रवाई, साधु वेश में वन्यजीव तस्करों का भंडाफोड़; करोड़ों के तेंदुए की खाल बरामद खगड़िया में तेजस्वी यादव की गाड़ी कीचड़ में फंसी, ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया New Rail Bridge Bihar: बिहारवासियों को बड़ी खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगा यह पुल; तीन जिले के लोगों को मिलेगा सीधा फायदा BIHAR NEWS : बिहार में उद्यमिता को बढ़ावा : मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और लघु उद्यमी योजना से अब तक 1.15 लाख से अधिक लाभुकों को मिला सहारा Bihar News: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच गयाजी में एक साथ बैठकर किया पिंडदान, विदेशी श्रद्धालुओं ने निभाई भारतीय परंपरा बिहार पुलिस मुख्यालय का बड़ा फैसला : "मद्यनिषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो" का गठन, 339 पदों को मिली मंजूरी; इनके पास होगा फुल पावर
21-Feb-2025 07:00 AM
By First Bihar
टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) ने वर्ल्ड रेपुटेशन रैंकिंग 2025 जारी कर दी है, जिसमें चार भारतीय विश्वविद्यालयों को स्थान मिला है। इनमें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बेंगलुरु, IIT दिल्ली, IIT मद्रास और एजुकेशन ‘ओ’ रिसर्च इंस्टीट्यूट शामिल हैं। हालांकि, 2023 की तुलना में इस साल भारतीय संस्थानों की रैंकिंग में गिरावट देखी गई है।
भारतीय संस्थानों की रैंकिंग में गिरावट
2023 की रैंकिंग में IISc बेंगलुरु 101-125 रैंक के दायरे में था, लेकिन अब यह 201-300 रैंक पर पहुंच गया है। IIT दिल्ली और IIT मद्रास की रैंकिंग में भी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, एजुकेशन ‘ओ’ रिसर्च इंस्टीट्यूट इस साल पहली बार सूची में शामिल हुआ है और इसे 201-300 रैंक प्राप्त हुई है।
38 देशों की 300 यूनिवर्सिटीज को स्थान
इस साल की रैंकिंग में कुल 38 देशों की 300 यूनिवर्सिटीज को जगह दी गई है। इन्हें छह प्रमुख मापदंडों के आधार पर रैंकिंग दी गई है:
रिसर्च वोट काउंट
टीचिंग वोट काउंट
रिसर्च पेयर-वाइज कम्पेरिजन
टीचिंग पेयर-वाइज कम्पेरिजन
रिसर्च वोटर डायवर्सिटी
टीचिंग वोटर डायवर्सिटी
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी लगातार 14वें साल नंबर 1
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने लगातार 14वें साल इस रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी दूसरे स्थान पर है, जो 2015 के बाद से किसी यूके संस्थान की सबसे ऊंची रैंकिंग है। मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) भी शीर्ष स्थानों में शामिल है। इस साल अमेरिका की टॉप 10 में छह यूनिवर्सिटीज शामिल हैं, जबकि चीन की सिंघुआ यूनिवर्सिटी ग्लोबली आठवें स्थान पर है।
10 नए देशों को मिली रैंकिंग
इस साल की रैंकिंग में मलेशिया और पोलैंड सहित 10 नए देशों को स्थान मिला है। इसके अलावा, उप-सहारा अफ्रीका को भी 2022 के बाद पहली बार एकेडमिक रेपुटेशन के लिए पहचान मिली है।
THE वर्ल्ड रेपुटेशन रैंकिंग 2025 में भारतीय संस्थानों की रैंकिंग में गिरावट भले ही चिंता का विषय हो, लेकिन वैश्विक स्तर पर उनकी पहचान बनी हुई है। IISc बेंगलुरु, IIT दिल्ली, और IIT मद्रास अब भी भारत के शीर्ष संस्थान बने हुए हैं। भविष्य में इन संस्थानों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी साख मजबूत करने के लिए रिसर्च और शिक्षण गुणवत्ता पर और अधिक ध्यान देना होगा।