ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा मोबाइल पर पत्नी से बात करने के दौरान युवक ने उठा लिया बड़ा कदम, दो साल पहले किया था लव मैरिज BIHAR NEWS : पटना में DRI की बड़ी कार्रवाई, साधु वेश में वन्यजीव तस्करों का भंडाफोड़; करोड़ों के तेंदुए की खाल बरामद खगड़िया में तेजस्वी यादव की गाड़ी कीचड़ में फंसी, ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया

Education News: शिक्षक और नर्सिंग छात्रों के लिए अहम जानकारी, IGNOU दे रही है बड़ा मौका

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जनवरी 2025 सत्र के लिए बीएड और बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब इच्छुक उम्मीदवार 28 फरवरी 2025 शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

Education News

22-Feb-2025 08:52 AM

By First Bihar

Education News: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जनवरी 2025 सत्र की बीएड और बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। अब इच्छुक उम्मीदवार 28 फरवरी 2025 शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इस बदलाव से उन छात्रों को राहत मिलेगी जो किसी कारणवश अब तक आवेदन नहीं कर पाए थे।


परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड

इग्नू की बीएड और बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 16 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा से 3-4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी परीक्षा संबंधी अपडेट के लिए इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in को नियमित रूप से चेक करते रहें।


कैसे करें आवेदन?

अगर आप इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:

इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।

अपने कोर्स (बीएड या बीएससी नर्सिंग) के लिंक पर क्लिक करें।

आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।

फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।


छात्रों को दी गई सलाह

जिन छात्रों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे जल्द से जल्द फॉर्म भर लें, ताकि अंतिम समय की परेशानियों से बचा जा सके।

परीक्षा से जुड़े किसी भी अपडेट के लिए इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट को नियमित रूप से चेक करें।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमें दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचें।


इग्नू में प्रवेश की प्रक्रिया

इग्नू विभिन्न विषयों में 200 से अधिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रदान करता है। अधिकतर कोर्सों में अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जाता है, लेकिन बीएड, एमफिल और पोस्ट-बेसिक बीएससी नर्सिंग जैसे कोर्सों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। इग्नू ने छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई है। अगर आप बीएड या बीएससी नर्सिंग कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द आवेदन कर लें और परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं।