बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा मोबाइल पर पत्नी से बात करने के दौरान युवक ने उठा लिया बड़ा कदम, दो साल पहले किया था लव मैरिज BIHAR NEWS : पटना में DRI की बड़ी कार्रवाई, साधु वेश में वन्यजीव तस्करों का भंडाफोड़; करोड़ों के तेंदुए की खाल बरामद
28-Jan-2025 06:40 AM
By First Bihar
Bharat Dynamics Limited: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका सामने आया है। भारत सरकार की कंपनी भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) ने विभिन्न महत्वपूर्ण पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। खास बात यह है कि इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को सालाना 15 लाख से लेकर 28 लाख रुपये तक का आकर्षक पैकेज मिलेगा। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत मैनेजमेंट ट्रेनी (MT), असिस्टेंट मैनेजर (AM), सीनियर मैनेजर (SM), और डिप्टी जनरल मैनेजर (DGM) के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
पदों की संख्या और विवरण: भारत डायनेमिक्स लिमिटेड में कुल 49 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। इन पदों में से अधिकांश यानी 46 पद मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) के लिए हैं, जबकि AM (लीगल), SM (सिविल), और DGM (सिविल) के लिए एक-एक पद पर भर्ती की जाएगी।
योग्यता और आयु सीमा: इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में बीई/ बीटेक/ एमबीए/ एमए/ पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा/ ICAI/ ICWAI जैसी डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, आवेदकों की आयु सीमा न्यूनतम 27 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी मिलेगी। आयु की गणना 21 फरवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया: आवेदन की प्रक्रिया 30 जनवरी 2025 से शुरू हो जाएगी और 21 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। इसके बाद, फॉर्म की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2025 है। इच्छुक उम्मीदवार भारत डायनेमिक्स लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट bdl-india.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
वेतन (सैलरी): भारत डायनेमिक्स लिमिटेड में इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन दिया जाएगा:
मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) और असिस्टेंट मैनेजर (AM) पद पर चयनित उम्मीदवारों को 15.91 लाख रुपये सालाना सैलरी मिलेगी।
सीनियर मैनेजर (SM) पद पर चयनित उम्मीदवारों को 25.26 लाख रुपये सालाना सैलरी मिलेगी।
डिप्टी जनरल मैनेजर (DGM) पद पर चयनित उम्मीदवारों को 28.37 लाख रुपये सालाना सैलरी मिलेगी।
चयन प्रक्रिया: इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के विभिन्न प्रोजेक्ट्स और विभागों में की जाएगी।
भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) की इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने का यह एक बेहतरीन मौका है, विशेष रूप से उन उम्मीदवारों के लिए जो उच्च वेतन वाले सरकारी पदों की तलाश कर रहे हैं। आवेदन प्रक्रिया जल्दी शुरू हो रही है, इसलिए इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन करें और इस सुनहरे मौके का फायदा उठाएं।