Pahalgam Terror Attack: बितान के 3 वर्षीय बेटे का पूरा जिम्मा उठाएंगे सुभेंदु अधिकारी, कोलकाता एयरपोर्ट पर नम आँखों से दी श्रद्धांजलि Bihar News: “चाहे कुछ भी हो जाए, साथ जिएंगे साथ मरेंगे” प्रेम विवाह के बाद भागलपुर में हाई वोल्टेज ड्रामा Bihar Politics: युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह ने पीएम मोदी का जताया आभार, पाक के खिलाफ सरकार के फैसले को बताया सही Bihar Politics: युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह ने पीएम मोदी का जताया आभार, पाक के खिलाफ सरकार के फैसले को बताया सही KHAGARIA:26 साल बाद साकार हुआ रामविलास पासवान का सपना, अलौली से शुरू हुई ट्रेन सेवा, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन Bihar Crime News: 2.50 करोड़ की हेरोइन के साथ दो भाई अरेस्ट, यूपी से नशे की खेप लेकर पहुंचे थे बिहार Bihar Crime News: कंटेनर से गांजे की बड़ी खेप जब्त, करोड़ों में बताई जा रही कीमत Hostel Safety: पटना में स्टूडेंट्स की जान पर आफत! बुद्धा कॉलोनी हॉस्टल में लगी आग ने खोली सुरक्षा की पोल Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम हमले का पहला वीडियो आया सामने, ग्राउंड में लोगों पर गोलियां बरसाते दिखे आतंकी Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम हमले का पहला वीडियो आया सामने, ग्राउंड में लोगों पर गोलियां बरसाते दिखे आतंकी
18-Apr-2025 03:25 PM
By First Bihar
Patna: अपने क्षेत्र में, भारत के प्रथम ग़ैर-सरकारी मान्यता-प्राप्त प्रशिक्षण-संस्थान इंडियन इंस्टिच्युट ऑफ हेल्थ एडुकेशन ऐंड रिसर्च, बेउर में, आगामी 26 अप्रैल को होने वाले, संस्थान के ऑडियोलौजी ऐंड स्पीच लैंग्वेज पैथोलौजी विभाग के पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं के मिलन-समारोह की तैयारियां पूरी हो गयी हैं।
आयोजन भव्य रूप में और पूरे धूमधाम के साथ आयोजत होगा। जिसमें अमेरिका, न्यूज़ीलैंड, सऊदी अरब और नेपाल समेत विदेशों में कार्यरत संस्थान के पूर्ववर्ती छात्र भी भाग ले रहे हैं। वैज्ञानिक-सत्र में, विदेशों में कार्यरत संस्थान के पूर्ववर्ती छात्र, नूतन तकनीक से भारतीय छात्र-छात्राओं को अवगत भी कराएँगे।
शनिवार को संस्थान के बेऊर स्थित परिसर में, आयोजन समिति द्वारा बुलाए गए संवाददाता-सम्मेलन को संबोधित करते हुए, आयोजन समिति के संरक्षक और संस्थान के निदेशक-प्रमुख डा अनिल सुलभ ने यह जानकारी दी। डा. सुलभ ने कहा कि कैलिफ़ोर्निया में कार्यरत स्पीच पैथोलौजिस्ट डा राहूल कुमार, न्यूज़ीलैंड में कार्यरत औडियोलौजिस्ट डा प्रदीप कुमार, कतर में कार्यरत औडियोलौजिस्ट ऐंड स्पीच पैथोलौजिस्ट डा विक्रान्त मल्लिक, अमेरिका में कार्यरत डा सोनिया, नेपाल में कार्यरत डा रजनीश झा, डा आरती कौशिक, डा प्रीति चौधरी तथा डा भुवन अपने अनुभवों और नयी तकनीक से भारतीय छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित भी करेंगे।
आयोजन समिति के संयोजक और संस्थान के पूर्ववर्ती छात्र डा विकास कुमार सिंह ने बताया कि आयोजन समिति के संरक्षक और संस्थान के निदेशक-प्रमुख डा अनिल सुलभ के मार्ग-दर्शन में समारोह को भव्य रूप से मनाए जाने की तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। विदेशों में कार्यरत पूर्ववर्ती छात्र इस आयोजन में विशेष रुचि ले रहे हैं, जिससे सभी पूर्ववर्ती छात्र उत्साहित हैं। समारोह का उद्घाटन बिहार विधान सभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में न्यायमूर्ति संजय कुमार एवं विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति राजेंद्र प्रसाद, अली यावर जंग वाक् एवं श्रवण संस्थान के पूर्व निदेशक डा ए के सिन्हा, संस्थान के कोर्स निदेशक डा जे एल साह आदि अनेक गण्य-मान्य व्यक्तियों की भी उपस्थिति रहेगी।
संवाददाता सम्मेलन में आयोजन समिति के अधिकारी डा विकास कुमार सिंह, डा धनंजय कुमार, डा अजय कुमार, डा आलोक कौशल, डा नवीन कुमार राय, डा आकाश कुमार, डा निकिता कुमारी, डा कुमार अभिषेक, डा शौर्य साह, डा असुतोष वर्मा,डा सत्यम कुमार तथा संस्थान के छात्र-कल्याण के संकायाध्यक्ष अहसास माणिकान्त उपस्थित थे।