ब्रेकिंग न्यूज़

पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा मोबाइल पर पत्नी से बात करने के दौरान युवक ने उठा लिया बड़ा कदम, दो साल पहले किया था लव मैरिज BIHAR NEWS : पटना में DRI की बड़ी कार्रवाई, साधु वेश में वन्यजीव तस्करों का भंडाफोड़; करोड़ों के तेंदुए की खाल बरामद खगड़िया में तेजस्वी यादव की गाड़ी कीचड़ में फंसी, ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया New Rail Bridge Bihar: बिहारवासियों को बड़ी खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगा यह पुल; तीन जिले के लोगों को मिलेगा सीधा फायदा BIHAR NEWS : बिहार में उद्यमिता को बढ़ावा : मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और लघु उद्यमी योजना से अब तक 1.15 लाख से अधिक लाभुकों को मिला सहारा Bihar News: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच गयाजी में एक साथ बैठकर किया पिंडदान, विदेशी श्रद्धालुओं ने निभाई भारतीय परंपरा बिहार पुलिस मुख्यालय का बड़ा फैसला : "मद्यनिषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो" का गठन, 339 पदों को मिली मंजूरी; इनके पास होगा फुल पावर

Goal Institute: गयाजी में गोल इंस्टिट्यूट द्वारा ‘गोल कॉम्पिटिटीव स्किल डेवलपमेंट स्कूल’ का शुभारंभ

Goal Institute

04-Aug-2025 07:36 PM

By FIRST BIHAR

Goal Institute: गोल इंस्टिट्यूट अपने सामाजिक दायित्व (CSR) के तहत आज ‘गोल कॉम्पिटिटीव स्किल डेवलपमेंट स्कूल’ की स्थापना एवं प्रारम्भ गयाजी जिला के उपथु के गोल फाउण्डेशन के प्रांगण में रूद्राभिषेक के साथ सम्पन्न किया। इस स्कूल का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद परिवारों के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की जागरूकता, आधारभूत शिक्षा एवं सहयोग की व्यवस्था एवं इस तरह का स्किल डेवलप कराना है, जिससे छात्र एवं खासकर छात्राएं प्रतियोगी परिक्षाओं के लिए तैयारी के साथ-साथ रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्राप्त कर सकें और आसानी से नौकरी पा सकें या स्वरोजगार के साथ आत्मनिर्भर बन सकें। 


इस स्कूल में छात्रों को निःशुल्क कंप्यूटर ज्ञान, अंग्रेजी भाषा की पढ़ाई, गणित की पढ़ाई एवं व्यक्तित्व विकास सहित विभिन्न कौशलों की शिक्षा दी जाएगी। संस्थान का लक्ष्य है कि छात्र एवं छात्राएं कोर्स पूरा करने के तुरंत बाद प्रतियोगी परिक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सकें, नौकरी प्राप्त करने के योग्य बन सकें या स्वयं का रोजगार शुरू करने में सक्षम हो सकें।


कक्षा 6 से 10 तक के छात्रों को इस विद्यालय में निःशुल्क दाखिला दिया जाएगा। प्रवेश के लिए एक विशेष स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किया जाएगा, जो छात्रों की रुचि और योग्यता पर आधारित होगा। गोल इंस्टीट्यूट के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक बिपिन सिंह ने इस परियोजना के विजन पर प्रकाश डालते हुए कहा, “हमारा उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद वर्ग के छात्र और विशेषकर छात्राओं को कौशल आधारित शिक्षा प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। 


उन्होंने कहा कि छात्राओं को शिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाना, समाज और राष्ट्र के विकास के लिए अति आवश्यक है क्योंकि एक शिक्षित छात्र अपने पुरे परिवार के आगे आने वाले कई पीढ़ीयों को शिक्षित बना सकती है और गोल का यह प्रयास है कि छात्राओं को खासकर यह सुविधा अवश्य दी जाएगी। यह प्रयास न केवल छात्रों का भविष्य संवारेगा, बल्कि उनके परिवारों के जीवन को भी परिवर्तित करेगा।


यह विद्यालय गोल इंस्टीट्यूट के फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन सिंह के पैतृक गांव गयाजी जिले के महाचक के पास उपथु गांव में स्थापित किया गया है। इसका विधिवत उद्घाटन पूजा अर्चना के साथ 3 अगस्त 2025, रविवार को किया गया।