Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं Bihar Rain Alert: बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज, 26 से 30 अप्रैल तक होगी आंधी-बारिश Bihar Crime News: संत पॉल एकेडमी में महिला सफाईकर्मी के साथ रेप, स्कूल के शिक्षक पर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप Bihar News: थाने का ड्राइवर ही निकला गांजा तस्कर, SP की नजरों में आने के बाद हुआ खुलासा Bihar News: बिहार के CRPF जवान की आत्महत्या से हड़कंप, बैरक में सर्विस रायफल से समाप्त की जीवन लीला PSL 2025 Broadcast Suspended: पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा फैसला, अब भारत में नहीं दिखेंगे पाक में होने वाले मैच Pahalgam Terrorist Attack: आतंकी हमले में मारे गये IB अफसर मनीष रंजन के परिजनों से मिली पवन सिंह की पत्नी, बोलीं..कायराना हरकत करने वालों को दें मुंहतोड़ जवाब Bihar News: बिहार के एक SDO को नहीं मिली राहत, DM की रिपोर्ट पर मिली थी सजा Cricket News: “युवराज उसे क्रिस गेल बना देगा”, अर्जुन तेंदुलकर पर योगराज सिंह का बड़ा बयान, फैंस बोले “चाचा, वो गेंदबाज है”
19-Mar-2025 04:38 PM
By First Bihar
GATE Result: आईआईटी रुड़की ने तय तिथि के मुताबिक आज यानि बुधवार 19 मार्च को गेट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। जिन उम्मीदवारों ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2025 (GATE ) में परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार अपने एनरोलमेंट आईडी/ ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके परीक्षा का परिणाम देख सकते हैं। गेट का रिजल्ट तीन साल तक मान्य रहता है। उम्मीदवार अपना गेट स्कोर कार्ड 28 मार्च से डाउनलोड कर सकेंगे।
वहीं इससे पहले 27 फरवरी को गेट की आंसर-की जारी हुई थी। आपत्ति के लिए 1 मार्च तक का समय दिया गया था। गेट 2025 परीक्षा का आयोजन 1,2,15 और 16 फरवरी 2025 को किया गया था। परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड मोड (सीबीटी) माध्यम से किया गया था। आपको बता दें कि गेट क्वालीफाई कर सिर्फ आईआईटी से इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री के लिए दाखिला नहीं मिलता बल्कि इस स्कोर के आधार पर देश की विभिन्न पीएसयू में नौकरी व स्कॉलरशिप्स भी मिलती है।
उम्मीदवार गेट 2025 परीक्षा का रिजल्ट कैसे चेक करें
सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाना होगा।
अब आपको होम पेज पर दिए गए लिंक ‘GATE 2025 Result’ पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको लॉग इन करना होगा।
इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा।
अब आप के सामने एक नई विंडों ओपन हो जाएगी और आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट ओपन हो जाएगा।
इन सेक्टर्स में होते है गेट का स्कोर का इस्तेमाल
भारतीय आयात प्राधिकरण (एएआई), भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल), भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल), कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल), रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (सीआरआईएस), चिनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (सीवीपीपीएल), दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी), इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल), इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल), गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) समेत और भी कई पीएसयू हैं, जो भर्ती के लिए गेट स्कोर को मान्य किए हुए है।
2024 की पेपर वाइज कटऑफ
गेट 2024 के लिए कुल 826,239 उम्मीदवारों ने फॉर्म भरा था, जिनमें से 653,292 परीक्षा में शामिल हुए। एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के लिए कटऑफ स्कोर 33.3, कंप्यूटर साइंस और इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी के लिए 27.6, केमिस्ट्री के लिए 25.2, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए 25.7 और गणित के लिए 25 था। देखें पिछले साल की और भी पेपर्स के कटऑफ...
गेट कटऑफ 2024
ब्रांच अनारक्षित EWS/ओबीसी एससी/एसटी
कंप्यूटर साइंस 27.6 24.8 18.4
इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार 25 22.5 16.6
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 25.7 23.1 17.1
सिविल इंजीनियरिंग 28.3 25.4 18.8
केमिकल इंजीनियरिंग 25 22.5 16.6
इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग 32.7 29.4 21.8
एयरोस्पेस इंजीनियरिंग 33.3 29.9 22.1
बायोटेक्नोलॉजी 38.9 35 25.9
बायोमेडिकल इंजीनियरिंग 25 22.5 16.6
मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग 41 36.9 27.3
पेट्रोलियम इंजीनियरिंग 42.6 38.3 28.4
ह्यूमेनिटीज एंड सोशल साइंस (इकोनॉमिक्स) 37
ह्यूमेनिटीज एंड सोशल साइंस (इंग्लिश) 48
ह्यूमेनिटीज एंड सोशल साइंस (लिग्विस्टिक) 49.7
ह्यूमेनिटीज एंड सोशल साइंस (फिलॉस्फी) 39.3
ह्यूमेनिटीज एंड सोशल साइंस (साइकोलॉजी) 52.7
ह्यूमेनिटीज एंड सोशल साइंस (सोशोलॉजी) 36
लाइफ साइंस - 29.3
प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग - 30.5
टेक्सटाइल इंजीनियरिंग एंड फाइबर साइंस - 28
इंजीनियरिंग साइंस 36.2
सांख्यिकी 26.6
केमिस्ट्री 25.2
डेटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस - 37.1
इकोलॉजी एंड इवॉल्यूशन 35.5
जीई जियोमैटिक्स इंजीनियरिंग 41.1
जीजी1 जियोलॉजी एंड जियोफिजिक्स (जियोलॉजी ) 42
जीजी2 जियोलॉजी एंड जियोफिजिक्स (जियोफिजिक्स ) 49
नेवल आर्किटेक्चर एंड मरीन इंजीनियरिंग 25.1
फिजिक्स 32