ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा मोबाइल पर पत्नी से बात करने के दौरान युवक ने उठा लिया बड़ा कदम, दो साल पहले किया था लव मैरिज BIHAR NEWS : पटना में DRI की बड़ी कार्रवाई, साधु वेश में वन्यजीव तस्करों का भंडाफोड़; करोड़ों के तेंदुए की खाल बरामद खगड़िया में तेजस्वी यादव की गाड़ी कीचड़ में फंसी, ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया

Sarkari Naukri: सब इंस्पेक्टर बनने का सपना होगा साकार, BPSSC ने निकाली भर्ती, जानें चयन प्रक्रिया और वेतन

बिहार पुलिस सबऑर्डिनेट सर्विस कमीशन (BPSSC) ने एक्साइज सब इंस्पेक्टर के 28 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन 27 फरवरी से 27 मार्च 2025 तक किए जा सकते हैं। योग्यता स्नातक है और आयु 20-42 वर्ष है।

sarkari naukri

02-Mar-2025 08:37 AM

By First Bihar

अगर आप बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका आया है। बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अंतर्गत आबकारी सब इंस्पेक्टर (सब-इंस्पेक्टर शराब निषेध) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक अभ्यर्थी 27 मार्च 2025 तक bpssc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत कुल 28 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।


इस भर्ती के लिए पुरुष अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए। वहीं महिलाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। पिछड़ा वर्ग (बीसी) और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) के पुरुष और महिला अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष है, जबकि अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष रखी गई है। शैक्षणिक योग्यता के तौर पर अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना अनिवार्य है।


बीपीएसएससी द्वारा आयोजित इस भर्ती में चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी। पहली लिखित परीक्षा। इसमें प्रारंभिक परीक्षा (प्रीलिम्स) और मुख्य परीक्षा (मेन्स) के रूप में दो चरण होंगे। प्रारंभिक परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे, जो 200 अंकों के होंगे और परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी। मुख्य परीक्षा में दो पेपर होंगे। पहला पेपर सामान्य हिंदी का होगा, जिसमें 100 प्रश्न और 200 अंक होंगे। दूसरा पेपर सामान्य अध्ययन, विज्ञान, नागरिक शास्त्र, इतिहास और भूगोल से संबंधित होगा, जिसमें 100 प्रश्न और 200 अंक होंगे।


इसके बाद शारीरिक परीक्षा होगी, जिसमें लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट देना होगा। इसके बाद अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी। 


इस पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-6 के तहत वेतन मिलेगा, जो अनुमानित ₹49,984 प्रति माह होगा। जल्द करें आवेदन! अगर आप बिहार पुलिस में भर्ती होकर सम्मानजनक करियर बनाना चाहते हैं, तो इस अवसर को न चूकें। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 मार्च 2025 है। अधिक जानकारी और आवेदन प्रक्रिया के लिए bpssc.bih.nic.in पर जाएं