गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा
20-Jan-2025 06:37 PM
By First Bihar
patna: पटना के एएन कॉलेज स्थित सत्येंद्र नारायण सिन्हा भवन में गोल टैलेंट सर्च एग्जाम (जी.टी.एस.ई.) पटना जोन का सम्मान समारोह 19 जनवरी 2025 को संपन्न हुआ। पटना जोन से सभी क्वालीफाईड और अवार्ड विनर्स स्टूडेंट के लिए यह आयोजित किया गया। सफल छात्रों को पुरस्कृत किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
बता दें कि गोल संस्थान 27 वर्षों का अपना सफर इस वर्ष तय किया है। पिछले 16 वर्षों से इस परीक्षा का आयोजन 6 राज्यों में किया जाता रहा है। जिसमें बिहार, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, वेस्ट बंगाल, उत्तर प्रदेश और उड़ीसा शामिल है। जी.टी.एस.ई. 2024-25 के दो चरणों के इस परीक्षा के प्रथम चरण में जहाँ लगभग 1,50,800 छात्रों ने भाग लिया वहीं मेन एग्जाम में लगभग 38000 छात्र क्वालीफाई किये थे। सेमिनार के माध्यम से उन चयनित छात्रों को रिजल्ट दिया गया वहीं जोन लेवल पर चयनित छात्रों को पुरस्कार भी दिया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में सेमिनार में छात्रों को सम्बोधित करते हुए मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शशि प्रताप शाही ने कहा की छात्रों को गोल संस्थान जैसे अनुभवी संस्थान के मार्गदर्शन अगर शुरुआती समय से ही प्राप्त हो और सही मार्गदर्शन के साथ परिश्रम करने का निर्णय छात्र लें और उस पर कायम रहे तो सफलता अवश्य उनके कदम चूमेगी।
गोल संस्थान के फाउंडर एंड एम. डी. श्री बिपिन सिंह का कहना है कि आज के इस प्रतिस्पर्धी युग में स्कूल की पढ़ाई के साथ कम्पीटीशन की भी तैयारी छात्र साथ में करते हैं। सभी सफल हुए छात्रों को बधाई देते हुए उन्होनें कहा कि पिछले 16 वर्षों में जी.टी.एस.ई. में सफल हुए हजारों छात्रों ने नीट, जे.ई.ई., आई.आई.टी., सिविल सर्विसेज तथा अन्य राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता हासिल किया है। करियर काउंसिलिंग की विशेष सुविधा वेबिनार के माध्यम से गोल से प्राप्त किया जा सकता है।
गोल संस्थान के असिस्टेन्ट डायरेक्टर श्री रंजय सिंह ने सभी छात्रों की सफलता का श्रेय छात्रों के कड़ी मेहनत, लगन, दृढ़ इच्छाशक्ति को दिया साथ ही उन सभी अभिभावकों और शिक्षकों को भी धन्यवाद दिया जिनके मेहनत और सही मार्गदर्शन के कारण आज छात्रों ने जी.टी.एस.ई. में सफलता प्राप्त किया है। गोल संस्थान के आर एण्ड डी हेड श्री आनंद वत्स छात्रों को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
साथ ही कहा कि गोल संस्थान के तरफ से आयोजित की जाने वाली जी.टी.एस.ई. परीक्षा गोल संस्थान का (सी.एस.आर.) प्रोग्राम है जो विगत 16 वर्षों से आयोजित किया जाता रहा है। उन्हेंने बताया कि वैसे छात्र जो मेडिकल या इंजिनियरिंग की तैयारी करना चाहते हैं उनके लिए जी.टी.एस.ई. के आधार पर स्कॉलरशिप दिया जाता है। जिसके आधार पर वह गोल के क्लासरूम प्रोग्राम में एडमीशन ले सकते हैं। साथ ही उन सभी छात्रों के लिए भी एक सुनहरा मौका है कि गोल के स्कॉलरशीप-कम-एडमीशन टेस्ट में भाग लेकर गोल के विभिन्न क्लासरूम प्रोग्राम में एडमिशन लेकर पढ़ाई कर सकते हैं।
गोल संस्थान ने पूरे बिहार के 38 जिलों में जी.टी.एस.ई. 2024-25 का आयोजित किया था।
इन्हें मिला लैपटॉप - वर्ग 10 की खुशबु कुमारी
इन्हें मिला टैब - वर्ग 10 की अनुष्का उपाध्याय, वर्ग 9 के सक्षम राज और शुभम कुमार वर्ग 8 के आदित्य प्रभाकर एवं वर्ग 6 के कनिष्का कुमारी
इन्हें मिला घड़ी - वर्ग 10 के आदित्य प्रकाश एवं किशलय कुमार, वर्ग 9 के प्रवर गोयल एवं पीयूष राज, वर्ग 8 के उत्कर्ष सिंह एवं हर्ष कुमार रंजन, वर्ग 7 के शशांक शेखर, वर्ग 6 की आद्या सिंह, एवं विराज गोयल,
इन्हें मिला बैग - वर्ग 10 के अंतरी निराला, खेल प्रिया, आशुतोष कुमार, संस्कृति ठाकुर, ध्रुव, हरि नारायण, हर्ष राज, वर्ग 9 के राज सिन्हा, श्रेयश सिंह, रिया कुमारी, सूरज कुमार, निशांत राज, अश्विन आनंद, हर्ष आनंद, वर्ग 8 के अभिज्ञ वर्मा, सत्यम कुमार, कनिष्का दीप, अक्षत श्रेष्ठिन, शिवम शंकर, आरव कुमार, पुष्पराज सिंह, वर्ग 7 के संस्कार ठाकुर, राजवीर सिंह, कृष्ण मोहन कुमार, शौर्य शर्मा, आयुष पांडे, गौरांश अग्रवाल, प्रतीक आनंद, वर्ग 6 के प्रहर्ष कुमार, ऋषिका मंडल, सत्यम राज, अर्णव कुमार, संचयिता, अमृत कुमार, आयुष कुमार। वैसे सभी सफल छात्र जो आज के सेमिनार में अनुपस्थित थे वो गोल संस्थान के पटना हेडक्वार्टर में अपना पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट आकर ले सकते हैं।