मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा मोबाइल पर पत्नी से बात करने के दौरान युवक ने उठा लिया बड़ा कदम, दो साल पहले किया था लव मैरिज BIHAR NEWS : पटना में DRI की बड़ी कार्रवाई, साधु वेश में वन्यजीव तस्करों का भंडाफोड़; करोड़ों के तेंदुए की खाल बरामद खगड़िया में तेजस्वी यादव की गाड़ी कीचड़ में फंसी, ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया
27-Mar-2025 12:43 PM
By KHUSHBOO GUPTA
Bihar Home Guard Bharti 2025: बिहार होम गार्ड भर्ती के लिए आज यानी 27 मार्च से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाकर 16 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। राज्य के विभिन्न जिलों में होम गार्ड के कुल 15000 पदों पर भर्तियां होनी हैं। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही अप्लाई करना होगा।
होम गार्ड भर्ती के लिए कुल पदों में पटना में 1479, नालंदा में 812, भोजपुर में 511, रोहता में 559, बक्सर में 312, भभुआ में 241, गया में 909 सहित विभिन्न जिलों के लिए पद आवंटित किए गए हैं। होम गार्ड पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं आवेदक की उम्र 19 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अभ्यर्थियों के उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 से की जाएगी।
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन फीस 200 रुपए निर्धारित की गई है। वहीं एससी, एसटी और महिला कैंडिडेट के लिए एप्लीकेशन फीस 100 रुपए हैं। आवेदन फीस ऑनलाइन मोड के जरिए जमा कर सकते हैं। होम गार्ड के पदों पर आवेदकों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी), मेडिकल एग्जाम और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के जरिए किया जाएगा। पीईटी परीक्षा 15 नंबरों की होगी और इसकी के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी। चयनित अभ्यर्थी को करीब 20,200 रुपए प्रति माह सैलरी मिलेगी।
ऐसे करें अप्लाई
आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाएं।
यहां होम गार्ड भर्ती 2025 लिंक पर क्किल करें।
अब रजिस्ट्रेशन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें।
एक बार फाॅर्म को क्राॅस चेक करें और सबमिट करें।