ब्रेकिंग न्यूज़

जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं

BIHAR CRIME : पटना में लापता युवक की पत्थर से कूच-कूचकर हत्या, बिहार सरकार के मंत्री से मिलने गया था घर से बाहर

पटना के कदमकुआं से लापता हुए युवक की हत्या कर दी गई है। जिसका शव दीघा इलाके से मिली है। युवक को पत्थर से कूच-कूच कर मारा गया है

bihar crime

03-Jan-2025 08:23 AM

By First Bihar

PATNA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या,लूट,छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में एक ताजा मामला राजधानी पटना से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक ठेकेदार की हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद इलाके में हडकंप का माहौल कायम हो गया है। 


जानकारी के मुताबिक पटना के कदमकुआं से लापता हुए युवक की हत्या कर दी गई है। जिसका शव दीघा इलाके से मिली है। युवक को पत्थर से कूच-कूच कर मारा गया है। निर्मम हत्या को लेकर पुलिस के खिलाफ लोगों में आक्रोश है। मृतक के परिजनों और पुलिस के बीच झड़प हुई है। इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है। मृतक की पहचान अनुराग के तौर पर हुई है।


बताया जा रहा है कि, मृतक की पहचान अनुराग के तौर पर हुई है। यह मोकामा प्रखंड के मरांची थाना इलाके में बादपुर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।परिजनों ने बताया कि अनुराग 30 दिसंबर 2024 को घर से निकला था। जाते समय बताया था कि किसी काम से बिहार सरकार के पशुपालन मंत्री से मिलने जा रहा है। थोड़ी देर में आ जाएगा। लेकिन देर शाम तक जब घर नहीं लौटने के बाद पत्नी ने फोन किया तो थोड़ी देर में आने की बात कही। कुछ देर बाद फिर फोन करने पर बात नहीं हो सकी, इसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया।


वहीं, इस निर्मम हत्या को लेकर पुलिस के प्रति लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। मृतक के परिवार वालों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई है। हालांकि, पूछताछ के लिए पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस ने घटनास्थल से एक हथौड़ा भी बरामद किया है। मृतक के परिजनों ने जानकारी दी कि दो वर्ष पूर्व अविनाश ने 9 लाख रुपये उधार लिए थे। इनमें से उसने 2 लाख रुपये वापस किए थे। परिजनों के अनुसार, अविनाश ने अनुराग को फोन करके किसी कार्य में सहायता के लिए बुलाया था। 


हमने अविनाश को पकड़कर 31 दिसंबर को पुलिस के सुपुर्द किया था। लेकिन मामले के जांच अधिकारी साजिद अख्तर ने पैसे लेकर उसे छोड़ दिया। पत्नी का आरोप है कि थाने से रिहा होने के बाद उसने पास के दूध के बूथ से दूध खरीदा, जिसमें जहर मिलाकर अनुराग को पिलाया और फिर हथौड़े तथा अन्य भारी वस्तुओं से उसकी हत्या कर दी। अब वह जांच अधिकारी के खिलाफ भी मामला दर्ज कराएगी। परिजनों के अनुसार, अनुराग 30 दिसंबर 2024 को दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे बाइक पर घर से निकले थे। 


जाते समय उन्होंने अपनी पत्नी को बताया कि वह बिहार सरकार की पशुपालन मंत्री रेणु देवी के घर जा रहे हैं और थोड़ी देर में लौट आएंगे। लेकिन जब देर शाम तक वह घर नहीं लौटे, तो पत्नी रेशमी कुमारी ने उन्हें फोन किया, जिस पर उन्होंने कहा कि वह थोड़ी देर में आ रहे हैं। इसके बाद उनका फोन स्विच ऑफ हो गया। अनुराग अपने परिवार के साथ पटना के जगत नारायण रोड पर किराए के घर में रहता था। पुलिस ने दीघा थाना क्षेत्र के एक अपार्टमेंट के कमरे से अनुराग कुमार के शव को बरामद किया। मृतक का शव लहू लुहान स्थिति में पाया गया है। 


वहीं, पुलिस बताया कि जिस फ्लैट से शव मिला है वो अविनाश का है। एक महीने पहले ही किराए पर फ्लैट लिया था। अविनाश पशुपालन विभाग का कर्मी था। दोनों एक-दूसरे को जानते थे, जांच के लिए FSL की टीम पहुंची है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। जहां से एक अविनाश कुमार पासवान नाम के युवक को गिरफ्तार किया है फिलहाल गिरफ्तार युवक से पूछताछ पुलिस की जारी है। पूछताछ के बाद ही मामले का पूरा खुलासा होने की संभावना है।