NEET की तैयारी को लेकर रांची में Goal Institute का सेमिनार, विशेषज्ञों ने दिये सफलता के टिप्स विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर बोले अनिल सुलभ..बिहार को इस चिकित्सा पद्धति से इंडियन इंस्टीच्युट ने अवगत कराया बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय डॉ. सत्य प्रकाश तिवारी ने कोलकाता में की रेटिना की जटिल LIVE सर्जरी, बने बिहार के पहले नेत्र रोग विशेषज्ञ Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा BIHAR: अवैध बालू खनन पर पटना पुलिस का शिकंजा, हथियार के साथ आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार छपरा में महावीरी अखाड़ा के समापन पर निकाली गई शोभायात्रा, आस्था के नाम पर परोसी गई अश्लीलता Bihar News: बिहार के इस जिले में सड़क निर्माण को मिली मंजूरी, पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
25-Aug-2025 12:42 PM
By First Bihar
Upcoming SUVs India: भारत में SUV बाजार आजकल काफी तेजी से बढ़ रहा है और ऐसे में 2025-26 में बाजार में कई और भी दमदार मॉडल्स की एंट्री होने वाली है। महिंद्रा, किआ, रेनो, निसान और टाटा जैसे ब्रांड्स नई और फेसलिफ्ट SUVs के साथ भारतीय सड़कों पर आने वाले दिनों में तहलका मचाने को तैयार हैं। आइए जानते हैं उन 5 अपकमिंग SUVs के बारे में जो जल्द ही लॉन्च होने वाली हैं और अपनी खूबियों से बाजार में छा जाने की इनमें पूरी क्षमता है..
1. महिंद्रा XUV700 फेसलिफ्ट (XUV 7XO)
महिंद्रा XUV700 भारतीय बाजार में एक सुपरहिट मॉडल रहा है, जिसने अब तक 3 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके फेसलिफ्ट वर्जन को संभवतः XUV 7XO नाम से लॉन्च किया जाएगा और यह जनवरी 2026 में आएगा। टेस्ट म्यूल्स की स्पाई तस्वीरों से पता चला है कि इसमें नई LED हेडलैंप्स, कनेक्टेड DRLs, अपडेटेड ग्रिल और नए अलॉय व्हील्स होंगे। इंटीरियर में ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप, लेवल-2 ADAS, वेंटिलेटेड सीट्स और 12-स्पीकर सोनी साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है। पावरट्रेन में मौजूदा 2.0L टर्बो-पेट्रोल और 2.2L डीजल (185 hp) इंजन बरकरार रहेंगे। इसकी अनुमानित कीमत 15-26 लाख रुपये रहने वाली है।
2. किआ सेल्टोस न्यू जेनरेशन
किआ इंडिया अपनी लोकप्रिय SUV सेल्टोस का नया जनरेशन मार्च 2026 में लॉन्च करने की तैयारी में है। टेस्टिंग के दौरान इसे भारत और विदेशों में कई बार देखा गया है। नई सेल्टोस में स्लीक डिज़ाइन, ऑरेंज DRLs और डुअल-स्क्रीन सेटअप के साथ प्रीमियम इंटीरियर होगा। सबसे बड़ा अपडेट इसका हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्प होगा जो 1.5L पेट्रोल इंजन के साथ आएगा। मौजूदा मॉडल में 1.5L पेट्रोल, 1.5L टर्बो-पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन हैं। इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रॉनिक AWD और रियर इंडिपेंडेंट सस्पेंशन सिस्टम भी मिल सकता है। इसकी अनुमानित कीमत 11.30-20.56 लाख रुपये होगी।
3. रेनो डस्टर
रेनो डस्टर की भी भारत में वापसी 2025 में ही होने वाली है, यह गाड़ी CMF-B+ प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। यह SUV अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पहले से उपलब्ध है और भारत में इसे 1.3L टर्बो-पेट्रोल और संभवतः हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसका डिज़ाइन मॉडर्न और रग्ड होगा और किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा और मारुति ग्रैंड विटारा को यह कड़ी टक्कर देगा। रेनो की रणनीति इसे 20 लाख रुपये से कम कीमत में लॉन्च करने की है ताकि यह कॉम्पिटिटिव प्राइसिंग के साथ बाजार में मजबूत पकड़ बनाए। अनुमानित कीमत 10-15 लाख रुपये तक।
4. निसान मिड-साइज़ SUV
निसान भी रेनो के साथ CMF-B+ प्लेटफॉर्म पर आधारित एक नई मिड-साइज़ SUV लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह गाड़ी संभवतः टेरानो की उत्तराधिकारी होगी। इसे जून 2026 में लॉन्च किया जा सकता है। टीज़र इमेज से पता चलता है कि इसमें मॉडर्न डिज़ाइन और एडवांस फीचर्स होंगे। इंजन विकल्पों में 1.3L टर्बो-पेट्रोल और हाइब्रिड सिस्टम शामिल हो सकते हैं। यह SUV हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसे मॉडल्स को चुनौती देगी। इसकी अनुमानित कीमत 10-15 लाख रुपये।
5. टाटा सिएरा
टाटा मोटर्स अपनी आइकॉनिक सिएरा को इलेक्ट्रिक अवतार में 2025 के अंत तक लॉन्च करने की तैयारी में है। सिएरा EV को ऑटो एक्सपो में कॉन्सेप्ट मॉडल के रूप में प्रदर्शित किया गया था, जिसमें रेट्रो-मॉडर्न डिज़ाइन और हाई-टेक फीचर्स दिखे। यह SUV टाटा की ACTI.EV प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जिसमें 500 किमी तक की रेंज और RWD/AWD कॉन्फिगरेशन मिल सकता है। इसके अलावा इसके पेट्रोल और डीजल वेरिएंट भी लॉन्च हो सकते हैं जो 1.5L टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आएंगे। सिएरा की डिज़ाइन और टेक्नोलॉजी इसे महिंद्रा XUV700 और टाटा हैरियर जैसे मॉडल्स के टक्कर में ला खड़ी करती है। इसकी अनुमानित कीमत रहने वाली है 25-32 लाख रुपये।