ब्रेकिंग न्यूज़

NEET की तैयारी को लेकर रांची में Goal Institute का सेमिनार, विशेषज्ञों ने दिये सफलता के टिप्स विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर बोले अनिल सुलभ..बिहार को इस चिकित्सा पद्धति से इंडियन इंस्टीच्युट ने अवगत कराया बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय डॉ. सत्य प्रकाश तिवारी ने कोलकाता में की रेटिना की जटिल LIVE सर्जरी, बने बिहार के पहले नेत्र रोग विशेषज्ञ Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा BIHAR: अवैध बालू खनन पर पटना पुलिस का शिकंजा, हथियार के साथ आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार छपरा में महावीरी अखाड़ा के समापन पर निकाली गई शोभायात्रा, आस्था के नाम पर परोसी गई अश्लीलता Bihar News: बिहार के इस जिले में सड़क निर्माण को मिली मंजूरी, पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

तेजस्वी यादव का नाम वोटर लिस्ट से गायब? सम्राट चौधरी बोले- तेजस्वी के दो EPIC वाला बड़ा घोटाला सामने आया,

बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि उनका नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है। उन्होंने चुनाव आयोग को "गोदी आयोग" बताया और सुप्रीम कोर्ट से स्वतः संज्ञान लेने की मांग की।

Bihar

02-Aug-2025 09:13 PM

By First Bihar

PATNA: बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले वोटर लिस्ट को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर चौंकाने वाला दावा किया कि उनका नाम ही वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है। तेजस्वी ने कहा, "अगर मेरा नाम लिस्ट से कट सकता है, तो सोचिए बिहार के लाखों गरीबों का क्या हाल होगा!" 


तेजस्वी के आरोपों का पहले चुनाव आयोग औऱ पटना जिला प्रशासन ने खंडन किया. उसके बाद अब बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तीखा हमला बोला है. सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी ने जो आरोप लगाया है, उससे उनका ही कारनामा उजागर हुआ है. तेजस्वी ने दो जगहों पर वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वा रखा था. ये कानूनी अपराध है औऱ इसकी जांच होनी चाहिये. बता दें कि तेजस्वी ने सीधे तौर पर चुनाव आयोग को घेरते हुए कहा है कि , अब चुनाव आयोग , गोदी आयोग बन गया है। इन्हें दो गुजराती नेताओं का बैकअप मिल गया है, इसलिए ये जो चाहे कर रहे हैं। वक्त आने पर सबका हिसाब होगा।


सुप्रीम कोर्ट से की थी अपील

तेजस्वी यादव ने सुप्रीम कोर्ट से स्वतः संज्ञान लेने की मांग करते हुए कहा कि, "हर विधानसभा और हर बूथ पर जिनके नाम काटे गए हैं, उनकी सूची सार्वजनिक की जाए। ये लोकतंत्र के लिए खतरनाक साजिश है।"


सम्राट चौधरी का पलटवार: तेजस्वी झूठ बोल रहे हैं

तेजस्वी यादव के इस दावे पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी का नाम कभी भी वोटर लिस्ट से नहीं कटा। उन्होंने सोशल मीडिया पर तेजस्वी के वोटर लिस्ट में नाम औऱ इपिक को लेकर जानकारियां साझा की है. सम्राट चौधरी ने कहा है "तेजस्वी यादव 2015 से लेकर 2025 तक हर चुनाव में दीघा विधानसभा क्षेत्र से EPIC नंबर RAB0456228 पर वोट देते आए हैं। ये सारा रिकॉर्ड पब्लिक डोमेन में है।"


सम्राट चौधरी ने तेजस्वी के अलग-अलग चुनावों में नाम और सीरियल नंबर की सूची भी जारी की:

•    2015 विधानसभा चुनाव – बूथ: 150, सीरियल: 605

•    2020 विधानसभा चुनाव – बूथ: 160, सीरियल: 511

•    2021 पुनरीक्षण सूची – बूथ: 171, सीरियल: 489

•    2025 (जनवरी) – बूथ: 171, सीरियल: 481

•    2025 (1 अगस्त विशेष पुनरीक्षण) – बूथ: 204, सीरियल: 416


दूसरा EPIC नंबर कहां से आया?

सम्राट चौधरी ने बड़ा सवाल उठाते हुए कहा कि "तेजस्वी यादव आज जिस EPIC नंबर RAB2916120 की बात कर रहे हैं, वह नंबर कहां से आया? क्या तेजस्वी यादव के पास दो मतदाता पहचान पत्र हैं? क्या यह सिर्फ उनका नहीं, बल्कि पूरे आरजेडी संगठन का सुनियोजित प्रयास है?" उन्होंने यह भी कहा कि "अगर दो-दो EPIC नंबर से वोटर कार्ड बनवाए जा रहे हैं, तो यह सिर्फ फर्जीवाड़ा नहीं, बल्कि लोकतंत्र के साथ धोखा है। इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।" इस पूरे घटनाक्रम ने बिहार की राजनीति को गरमा दिया है। तेजस्वी यादव के आरोपों ने जहां चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़ा किया है, वहीं सम्राट चौधरी की ओर से पेश किए गए तथ्यों ने पूरे मामले को  दोहरे वोटर कार्ड की ओर मोड़ दिया है.