Bihar Politics: ‘अपने तेजू भैया तो बहुरूपिया को भी शरमा देते हैं’ तेजप्रताप यादव पर मांझी की बहू का तीखा तंज Bihar Politics: ‘अपने तेजू भैया तो बहुरूपिया को भी शरमा देते हैं’ तेजप्रताप यादव पर मांझी की बहू का तीखा तंज Bihar News: बिहार के इन पांच जिलों में होगी मैट्रिक के स्पेशल एग्जाम की कॉपियो का मूल्यांकन, BSEB ने जारी की लिस्ट Success Story: कभी छक्का कहकर मजाक उड़ाते थे लोग, अब बिहार पुलिस में सेवा देगी ट्रांसजेंडर दिव्या ओझा India-Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर ज्योतिषी ने कर दी बड़ी भयंकर भविष्यवाणी, जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे India-Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर ज्योतिषी ने कर दी बड़ी भयंकर भविष्यवाणी, जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे India Pakistan War: युद्ध में अब तक नहीं उतरा है भारत, असली खेल शुरू होना अभी है बाकी Devesh Chandra Thakur donates salary:जदयू सांसद ने सेना के सम्मान में एक साल का वेतन पीएम राहत कोष में दिया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ फिल्म की घोषणा पर मचा बवाल: युद्धकाल में फिल्म पोस्टर से लोगों में नाराज़गी, निर्माता ने मांगी माफ़ी Bihar Transport News: करप्शन का खुला खेल...1.24 लाख वसूली में DTO-MVI समेत आठ को नोटिस, सिपाही पर दर्ज हो चुका है केस
10-May-2025 12:05 PM
By First Bihar
Bihar News: बिहार के रास्ते देश में अवैध सोने का तस्करी किया जा रहा है, जिसका खुलासा तब हुआ जब नेपाल के रास्ते भारत में अवैध रूप से लाया गया लगभग 18 करोड़ रुपये मूल्य का विदेशी सोना बिहार में पकड़ा गया है। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की मुजफ्फरपुर यूनिट ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से यह सोना बरामद किया है। ट्रेन में सफर कर रहे महाराष्ट्र के तीन तस्करों को छपरा स्टेशन के समीप दबोच लिया गया है।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान विजय, हितेश उर्फ रितेश और राजेश के रूप में हुई है। तीनों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। तस्करों से पूछताछ के आधार पर डीआरआई की टीम उनके नेटवर्क की गहन छानबीन में जुट गई है और कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, यह सोना स्विट्जरलैंड निर्मित बताया जा रहा है, जिसे नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश कराया गया था।
नेपाल-भारत सीमा क्षेत्र में तैनात निगरानी एजेंसियों की सक्रियता के बावजूद तस्कर यह खेप हाजीपुर तक पहुंचाने में सफल हो गए थे। वहां से इसे महाराष्ट्र भेजे जाने की योजना थी। डीआरआई ने लंबे समय से इस गिरोह पर नजर रखी हुई थी। नेपाल बॉर्डर क्षेत्र से ही संदिग्धों का पीछा कर रही टीम ने छपरा के पास ट्रेन में घेराबंदी कर तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी के दौरान बैग की तलाशी में उसके निचले हिस्से में बड़ी चतुराई से छिपाया गया सोना बरामद हुआ, जिसके ऊपर सामान्य सामान रखा गया था ताकि शक न हो।
जांच एजेंसी को संदेह है कि यह कोई एकमात्र मामला नहीं है, बल्कि नेपाल के रास्ते बिहार होते हुए देश के अन्य हिस्सों तक विदेशी सोने की तस्करी का एक संगठित नेटवर्क सक्रिय है। डीआरआई सूत्रों ने बताया कि तस्करों के फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज की जांच की जा रही है, यानी सोना भेजने वाले अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से लेकर भारत में इसे रिसीव करने वाले संभावित व्यापारियों और सर्राफा कारोबारियों तक। इसके अलावा यह भी जांच की जा रही है कि क्या इसमें कोई स्थानीय सहयोगी या एजेंट शामिल हैं जो नेपाल से हाजीपुर तक इस सोने को सुरक्षित पहुंचाने में मदद करते हैं। अब तक की जांच में यह संकेत मिले हैं कि इस नेटवर्क के तार मुंबई, पटना, रक्सौल और काठमांडू तक फैले हो सकते हैं।
सोने की इस बड़ी खेप की बरामदगी के बाद सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। नेपाल सीमा से सटे क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है और विशेष रूप से ट्रेनों व निजी वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। राजस्व खुफिया निदेशालय ने कहा है कि यह कार्रवाई सिर्फ शुरुआत है। आने वाले दिनों में इस तस्करी रैकेट की और परतें खुलने की उम्मीद है। एजेंसी ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।