नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के सामने झुक गया पाकिस्तान, रोहित सिंह बोले..देश को अपने प्रधानमंत्री और सेना पर गर्व अरवल में 2 थानेदार का तबादला: मानिकपुर और SC/ST थाने की सौंपी गई जिम्मेदारी GOPALGANJ: गंडक नदी से मिला लापता व्यवसायी का शव, हत्या की आशंका जता रहे परिजन गया में महिला की इलाज के दौरान मौत, गुस्साए परिजनों ने किया जमकर हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप Bihar News: बरसात से पहले गड्ढा मुक्त होंगी ग्रामीण सड़कें , बिहार सरकार ने शुरू की बड़ी तैयारी Bihar News: बरसात से पहले गड्ढा मुक्त होंगी ग्रामीण सड़कें , बिहार सरकार ने शुरू की बड़ी तैयारी India Pakistan Ceasefire: युद्ध विराम पर मुकेश सहनी ने PAK को दी सलाह, कहा..अब पाकिस्तान को आतंकवादियों के सफाए की लड़ाई लड़नी चाहिए Bihar Education News: बिहार के 95 प्रतिशत छात्रों के पास पढ़ने के लिए किताबें मौजूद, सरकार ने जारी किया आंकड़ा; पोशाक के लिए राशि जारी Bihar Education News: बिहार के 95 प्रतिशत छात्रों के पास पढ़ने के लिए किताबें मौजूद, सरकार ने जारी किया आंकड़ा; पोशाक के लिए राशि जारी 'मोटका' कहने पर 2 युवकों को मारी गोली, 20 किलोमीटर तक कार को किया ओवरटेक
10-May-2025 03:49 PM
By First Bihar
KISHANGANJ: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पिछले 4 दिन चल रहा है। पाकिस्तान के हमले के बाद हिन्दुस्तान लगातार जवाब दे रहा है। इन सबके बीच बॉर्डर इलाके में सेना के जवान अलर्ट मोड में हैं। हर आने जाने की तलाशी ली जा रही है। इसी क्रम में किशनगंज के इंडो-बांग्लादेश बॉर्डर के पास बीएसएफ के बागडोगरा सैन्य छावनी के पास से एक बांग्लादेशी जासूस को पकड़ा गया।
बांग्लादेशी जासूस की पहचान अशरफुल आलम के रूप में हुई है। जिसने पूछताछ में बताया कि मैं बांग्लादेश के खुफिया एजेंसी का जासूस हूं। बांग्लादेशी जासूस के पास से इलेक्टॉनिक डिवाइस, आपत्तिजनक डॉक्यूमेंट्स बरामद किया गया है। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह बांग्लादेश से सीमा को पाकर कर 5 महीने पहले भारत आया था। सेना की खुफिया एजेंसियां ने उससे फिर पूछा कि क्या वो 5 महीने पहले भारत की सीमा में घुसा था तब इस बार वो अपना स्टेटमेंट बदल दिया कहने लगा कि वो 5 दिन पहले बांग्लादेश-भारत बॉर्डर से भारत में प्रवेश किया है।
अशरफुल आलम अपना बयान बार-बार बदल रहा है। फिलहाल उसे बागडोगरा एयरपोर्ट के पास सिलिगुड़ी में रखा गया है। बांग्लादेशी जासूस को अब दिल्ली भेजने की कार्रवाई की जा रही है। उससे पहले उससे पूछताछ की जा रही है क्योंकि वो भारत में घुसकर सेंसिटिव इनफॉर्मेशन जुटा रहा था। उसे बीएसएफ के सैन्य छावनी के पास से पकड़ा गया है। उसने पूछताछ के दौरान यह भी कहा कि वह पहले भी काम की तलाश में सीमा पाकर करता था। नाविक उसे नदी पार कराया करते थे।
इस बार फिर वो भारत में पहुंच गया लेकिन उसने किस सीमा से भारत के भीतर घुसा यह बताने से बांग्लादेशी जासूस ने इनकार कर दिया। उसने इतना जरूर बताया कि बांग्लादेश के प्राइवेट खुफिया एजेंसी मैनामाति के लिए वो काम करता था। इस बार वह पैदल ही बेंगडुबी आया था। उसकी बातें सुनकर अधिकारी भी हैरान रह गये। अब इस बात की सूचना बांग्लादेशी दूतावास को दी जाएगी। एजेंसियां यह पता लगा रही है कि गिरफ्तार बांग्लादेशी जासूस का नेटवर्क कितना बड़ा है.
बता दें कि बांग्लादेशी जासूस के पकड़े जाने से पहले 7 मई को मोतिहारी में भी 4 चीनी नागरिक को पकड़ा गया था। साथ ही 2 महिलाएं भी पकड़ी गयी है। कुल 6 लोगों को अवैध रूप से भारत में घुसते एसएसबी ने दबोचा था। ये लोग भी नेपाल से भारत में पैदल ही एंट्री कर रहे थे, सभी चाइनीज में बात कर रहे थे। एसएसबी के जवानों ने कार्रवाई करते हुए इन सबको धर दबोचा। इनके पास से बरामद पासपोर्ट और वीजा की जब जांच की गयी तब भारत में एंट्री का वीजा उनके पास नहीं मिला। जिसके बाद इन सभी को थाने ले जाया गया। अब किशनगंज में बॉर्डर से बांग्लादेशी जासूस को पकड़ा गया है। फिलहाल एसएसबी आगे की कार्रवाई में जुटी है।