ब्रेकिंग न्यूज़

Success Story: NEET परीक्षा पास कर MBBS में लिया दाखिला, 12 घंटे ड्यूटी के साथ शुरू की UPSC तैयारी; दूसरी कोशिश में ही बन गई IAS Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा राज्य निर्वाचन आयोग, पटना में शुरू हुआ BLA का प्रशिक्षण Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा राज्य निर्वाचन आयोग, पटना में शुरू हुआ BLA का प्रशिक्षण CBSE 10th & 12th Result Update: जल्द जारी होंगे CBSE 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, इन वेबसाइट पर देखें नतीजे Bihar Politics: ‘अपने तेजू भैया तो बहुरूपिया को भी शरमा देते हैं’ तेजप्रताप यादव पर मांझी की बहू का तीखा तंज Bihar Politics: ‘अपने तेजू भैया तो बहुरूपिया को भी शरमा देते हैं’ तेजप्रताप यादव पर मांझी की बहू का तीखा तंज Bihar News: बिहार के इन पांच जिलों में होगी मैट्रिक के स्पेशल एग्जाम की कॉपियो का मूल्यांकन, BSEB ने जारी की लिस्ट Bihar Toll Plaza: बिहार के इस जिले में हाईवे पर चलना होगा महंगा, अब देना होगा टोल टैक्स – DM ने जारी किया आदेश Success Story: कभी छक्का कहकर मजाक उड़ाते थे लोग, अब बिहार पुलिस में सेवा देगी ट्रांसजेंडर दिव्या ओझा India-Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर ज्योतिषी ने कर दी बड़ी भयंकर भविष्यवाणी, जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे

Bihar Crime News: बिहार में सामने आया हॉरर किलिंग का मामला, खेत से मिली थी लड़के की लाश; कब्र से लड़की का अधजला शव बरामद

Bihar Crime News: बिहार के पूर्वी चंपारण से चौकानें वाला घटना सामने आया है, जहां हॉरर किलिंग का खुलासा हुआ है, जिससे पूरे इलाके में दहसत का माहौल बना हुआ है.

Bihar Crime News

10-May-2025 02:18 PM

By First Bihar

Bihar Crime News: बिहार के पूर्वी चंपारण से चौकानें वाला घटना सामने आया है, जहां हॉरर किलिंग का खुलासा हुआ है। पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के भटिनिया गांव में एक संभावित ऑनर किलिंग का खुलासा होते ही पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने मजिस्ट्रेट की निगरानी में गांव के श्मशान घाट स्थित एक कब्र को खोद कर उसमें दफन एक किशोरी के अधजले हड्डियों के अवशेष बरामद किए। इन अवशेषों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है ताकि सच्चाई सामने आ सके।


इस सनसनीखेज मामले की शुरुआत 29 अप्रैल को हुई, जब भटिनिया गांव के निवासी रामविलास प्रसाद के 18 वर्षीय पुत्र संदीप का शव गांव के समीप एक मक्के के खेत में संदिग्ध हालत में मिला। शव फूल चुका था और उससे तेज दुर्गंध आ रही थी, जिससे यह स्पष्ट था कि उसकी हत्या कई दिन पहले की गई थी। 


संदीप के पिता ने गांव के ही गुड्डू साह और उनके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि संदीप का गुड्डू साह की नाबालिग बेटी से प्रेम संबंध था, जो लड़की के परिजनों को स्वीकार नहीं था। इसी कारण, उन्होंने दोनों की हत्या कर दी और लड़की के शव को अधजला कर श्मशान में दफना दिया, जबकि संदीप के शव को खेत में फेंक दिया गया।


परिजनों के अनुसार, 26 अप्रैल की रात कुछ लोगों ने संदीप को घर से बुलाकर ले गए। गांव के लोगों ने उसे आखिरी बार गुड्डू साह के साथ देखा था। इसके बाद से ही संदीप और लड़की दोनों लापता थे। लड़की के परिजन उसकी गुमशुदगी पर चुप्पी साधे हुए थे, जिससे संदेह और गहरा गया। संदीप के पिता के आवेदन पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मजिस्ट्रेट सकलदेव कुमार (राजस्व पदाधिकारी), फॉरेंसिक टीम और चिकित्सकों की उपस्थिति में श्मशान की एक संदिग्ध कब्र को खोदवाया। कब्र से किशोरी की अधजली हड्डियां और कुछ कपड़ों के टुकड़े बरामद किए गए, जिन्हें जांच के लिए जब्त कर लिया गया है।


थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद हड्डियों को डीएनए परीक्षण और फॉरेंसिक विश्लेषण के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि बरामद अवशेष रामविलास प्रसाद द्वारा संदर्भित लड़की के हैं या नहीं। वहीं, पुलिस ने संभावित ऑनर किलिंग को ध्यान में रखते हुए हत्या और साक्ष्य छुपाने की धाराओं में केस दर्ज किया है।


घटना के बाद क्षेत्र में सामाजिक तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। यह मामला केवल एक हत्या का नहीं, बल्कि प्रेम संबंधों के चलते पारिवारिक मान-सम्मान के नाम पर की गई संभावित दोहरी हत्या का है। अब पूरा सच फॉरेंसिक रिपोर्ट और जांच के आधार पर सामने आएगा। यह घटना न केवल कानून व्यवस्था के लिए चुनौती है, बल्कि समाज के उस सोच पर भी सवाल उठाती है जो प्रेम को अपराध और बेटियों को संपत्ति समझती है।