Bihar Crime News: बिहार में फर्जी शादी कराने वाले गिरोह का खुलासा, कई जिलों में फैला था नेटवर्क; गिरफ्त में लुटेरी दुल्हन Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों ने फिर से मचाया तांडव, कारोबारी भाइयों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग; दोनों घायल Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों ने फिर से मचाया तांडव, कारोबारी भाइयों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग; दोनों घायल Bihar News: दुश्मन कौन और दोस्त कौन? विधानसभा चुनाव से पहले बनेगी लिस्ट; पुलिस के लिए आदेश जारी Bihar Crime News: मोतिहारी में मामूली विवाद में युवक की गला दबाकर हत्या, आरोपी फरार Train Ticket Booking: ट्रेन में टिकट बुक करते समय करें यह काम, फ्री में होगा AC में अपग्रेड Ayushman Bharat: ‘आयुष्मान भारत’ योजना से क्यों दूर भाग रहे प्राइवेट अस्पताल? IMA ने बता दी बड़ी वजह Bihar News: 125 यूनिट मुफ्त बिजली के नाम पर बिहार में हो रही ठगी, समय रहते हो जाएं सतर्क Bihar News: चोरी के आरोप में नाबालिगों को रस्सी से बांधकर गाँव में घुमाया, वीडियो वायरल Bihar News: चुनाव से पहले नीतीश की ताबड़तोड़ घोषणाएं जारी: आज फिर नया ऐलान, सफाई कर्मचारी आयोग का होगा गठन
10-May-2025 02:18 PM
By First Bihar
Bihar Crime News: बिहार के पूर्वी चंपारण से चौकानें वाला घटना सामने आया है, जहां हॉरर किलिंग का खुलासा हुआ है। पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के भटिनिया गांव में एक संभावित ऑनर किलिंग का खुलासा होते ही पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने मजिस्ट्रेट की निगरानी में गांव के श्मशान घाट स्थित एक कब्र को खोद कर उसमें दफन एक किशोरी के अधजले हड्डियों के अवशेष बरामद किए। इन अवशेषों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है ताकि सच्चाई सामने आ सके।
इस सनसनीखेज मामले की शुरुआत 29 अप्रैल को हुई, जब भटिनिया गांव के निवासी रामविलास प्रसाद के 18 वर्षीय पुत्र संदीप का शव गांव के समीप एक मक्के के खेत में संदिग्ध हालत में मिला। शव फूल चुका था और उससे तेज दुर्गंध आ रही थी, जिससे यह स्पष्ट था कि उसकी हत्या कई दिन पहले की गई थी।
संदीप के पिता ने गांव के ही गुड्डू साह और उनके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि संदीप का गुड्डू साह की नाबालिग बेटी से प्रेम संबंध था, जो लड़की के परिजनों को स्वीकार नहीं था। इसी कारण, उन्होंने दोनों की हत्या कर दी और लड़की के शव को अधजला कर श्मशान में दफना दिया, जबकि संदीप के शव को खेत में फेंक दिया गया।
परिजनों के अनुसार, 26 अप्रैल की रात कुछ लोगों ने संदीप को घर से बुलाकर ले गए। गांव के लोगों ने उसे आखिरी बार गुड्डू साह के साथ देखा था। इसके बाद से ही संदीप और लड़की दोनों लापता थे। लड़की के परिजन उसकी गुमशुदगी पर चुप्पी साधे हुए थे, जिससे संदेह और गहरा गया। संदीप के पिता के आवेदन पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मजिस्ट्रेट सकलदेव कुमार (राजस्व पदाधिकारी), फॉरेंसिक टीम और चिकित्सकों की उपस्थिति में श्मशान की एक संदिग्ध कब्र को खोदवाया। कब्र से किशोरी की अधजली हड्डियां और कुछ कपड़ों के टुकड़े बरामद किए गए, जिन्हें जांच के लिए जब्त कर लिया गया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद हड्डियों को डीएनए परीक्षण और फॉरेंसिक विश्लेषण के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि बरामद अवशेष रामविलास प्रसाद द्वारा संदर्भित लड़की के हैं या नहीं। वहीं, पुलिस ने संभावित ऑनर किलिंग को ध्यान में रखते हुए हत्या और साक्ष्य छुपाने की धाराओं में केस दर्ज किया है।
घटना के बाद क्षेत्र में सामाजिक तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। यह मामला केवल एक हत्या का नहीं, बल्कि प्रेम संबंधों के चलते पारिवारिक मान-सम्मान के नाम पर की गई संभावित दोहरी हत्या का है। अब पूरा सच फॉरेंसिक रिपोर्ट और जांच के आधार पर सामने आएगा। यह घटना न केवल कानून व्यवस्था के लिए चुनौती है, बल्कि समाज के उस सोच पर भी सवाल उठाती है जो प्रेम को अपराध और बेटियों को संपत्ति समझती है।