पटना SSP की टीम में होंगे 'ऑपरेशन स्पेशलिस्ट' ! नक्सलियों-कुख्यातों पर काल बनकर किया है प्रहार...अब अपराधियों के लिए आफत बनेंगे ''अफसर हुसैन'' BIHAR: पागल कुत्ते ने 50 से अधिक लोगों को काटा, गुस्साए लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला Bihar News: स्टेट हाइवे में तब्दील होगी बिहार की यह सड़क, इन 3 जिलों के लोगों को होगा विशेष लाभ मुंगेर में बिजली विभाग के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन, शॉर्ट सर्किट से गुस्साए लोगों ने किया हंगामा Bihar News: बिहार के इस जिले में लगने जा रही टेक्सटाइल इंडस्ट्री, खर्च होंगे ₹400 करोड़ कांग्रेस की दुर्गति: 'अल्लावरू' ऐसे औंधे मुंह गिरे, अब रैली कराने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे !....तो बक्सर में सुपर फ्लॉप रैली के नायक बन कर उभरे बिहार प्रभारी ? महिला डांसर को बंधक बनाकर सरेआम बेल्ट से पीटने का वीडियो वायरल, न्याय के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता Patna News: कुछ ही घंटों की बारिश में राजधानी हुआ पानी-पानी, कई फ्लाइट्स हुईं लेट; यातायात जाम Bihar Politics: डिप्टी CM और ललन सिंह के क्षेत्र में जाकर प्रशांत किशोर ने की इन 5 मुद्दों पर चर्चा, तेजप्रताप की चुटकी लेते हुए चिराग पर भी बोले जहानाबाद विधानसभा : 'मैं फलां बाबू का सिपाही हूं’...'नीतीश' की पार्टी में नाम बेचू नेता सक्रिय ! जेडीयू टिकट की लाइन में खड़ा स्वघोषित नेता का सियासी ड्रामा
28-Jul-2025 11:19 AM
By First Bihar
PURNIA: पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती एक बार फिर अपनी सौतन से भीड़ हैं. उनकी सौतन गुड़िया मंडल ने बीमा भारती पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. गुड़िया मंडल ने आरोप लगाया है कि बीमा भारती ने न सिर्फ उनके साथ मारपीट की बल्कि जान मारने की धमकी भी दी.
गुड़िया मंडल ने पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाने में बीमा भारती के खिलाफ मारपीट, धमकी और मोबाइल छीनने की शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने पुलिस से सुरक्षा देने की भी गुहार लगाई है.
क्या है पूरा मामला?
गुड़िया मंडल ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि शनिवार की शाम करीब 4:30 बजे बीमा भारती अपने कुछ सहयोगियों के साथ भवानीपुर स्थित उनके आवास पर पहुंचीं। वहां पहुंचकर उन्होंने गाड़ी की चाबी मांगनी शुरू की। जब गुड़िया ने उन्हें बताया कि चाबी उनके पति अवधेश मंडल के पास है, तो बीमा भारती आगबबूला हो गईं और गुड़िया के साथ साथ पति अवधेश मंडल को भी जान से मारने की धमकी देने लगीं।
गुड़िया का आरोप है कि न सिर्फ बीमा भारती बल्कि उनके साथ आए लोगों ने भी गुंडागर्दी की. बीमा भारती के साथ संजय, पंकज और बिजली ने जबरदस्ती उनका मोबाइल फोन छीन लिया। इस पूरे प्रकरण को लेकर गुड़िया मंडल ने रविवार को भवानीपुर थाना में लिखित शिकायत दी है.
बीमा भारती ने साजिश का आरोप लगाया
इस मामले में पूर्व विधायक बीमा भारती ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि जब वे अपने घर पहुंचीं थीं, उस समय भवानीपुर थाने के दारोगा मनोज कुमार भी वहां मौजूद थे। बीमा भारती ने दावा किया कि यह शिकायत उनके खिलाफ एक राजनीतिक और पारिवारिक साजिश है।मेरे खिलाफ लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार हैं। यह मुझे बदनाम करने की साजिश है.
पहले भी हो चुका है टकराव
दो सौतन के बीच विवाद कोई नई बात नहीं है। बीमा भारती और गुड़िया मंडल के बीच पहले भी कई बार टकराव हो चुका है. फरवरी 2025 में अपने घर हुई चोरी की घटना को लेकर भी गुड़िया मंडल ने बीमा भारती और उनके भाई अशोक मंडल पर ही चोरी करवाने का आरोप लगाया था.
गुड़िया ने तब यह भी आरोप लगाया था कि बीमा भारती उनकी हत्या की साजिश रच रही हैं। उनका कहना था कि उस रात अगर वह घर में होतीं तो उनकी जान भी जा सकती थी। उन्होंने यह दावा भी किया था कि उनके पति अवधेश मंडल इस समय जेल में बंद हैं, और इसी का फायदा उठाकर बीमा भारती ने गुंडों से घर में चोरी करवाई।
पारिवारिक विवाद या सियासी साजिश?
बीमा भारती और गुड़िया मंडल के बीच लंबे समय से चला आ रहा पारिवारिक तनाव अब खुलकर सार्वजनिक हो गया है। एक तरफ गुड़िया मंडल इसे उत्पीड़न और जानलेवा साजिश बता रही हैं, तो दूसरी ओर बीमा भारती इसे राजनीतिक बदनाम करने की साजिश मान रही हैं। अब देखना होगा कि पुलिस जांच में सच्चाई क्या सामने आती है।