ब्रेकिंग न्यूज़

Train Booking: दुर्गा पूजा सीजन में दिल्ली से पटना आने वाली ट्रेनों में सीटें फुल, यात्रियों की चिंता बढ़ी; अब रेलवे का क्या है प्लान? Bihar News: बिहार को मिला पहला नेशनल एक्सप्रेसवे, पटना से पूर्णिया अब सिर्फ 3 घंटे की दूरी Asia Cup 2025: "वो भारत के लिए X फैक्टर साबित होगा, उसे एशिया कप में मौका दो", पूर्व कप्तान ने वैभव सूर्यवंशी को लेकर दिया बड़ा बयान Bihar Job: बिहार के युवाओं के पास सरकारी नौकरी करने का बढ़िया अवसर, कई विभागों में हजारों पदों पर होगी भर्ती Bihar Bhumi: अब घर बैठे सुधारें अपनी जमाबंदी, आवेदन से लेकर निष्पादन तक सब कुछ होगा डिजिटल New Railway Rule: रेलवे में लागू होगी हवाई यात्रा जैसी लगेज पॉलिसी, अधिक सामान पर होगी सख्त कार्रवाई Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट तेज प्रताप यादव ने राहुल-तेजस्वी यादव की यात्रा पर बोला तीखा हमला: लोकतंत्र बचाने नहीं इसे तार-तार करने निकले हैं "राम खिचड़ी यात्रा" से सामाजिक समरसता का संदेश, समाजसेवी अजय सिंह ने शुरू की अनूठी पहल सहरसा में मरीज की मौत पर हंगामा, डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप

तेज प्रताप यादव ने राहुल-तेजस्वी यादव की यात्रा पर बोला तीखा हमला: लोकतंत्र बचाने नहीं इसे तार-तार करने निकले हैं

तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी और अपने भाई तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा पर सवाल उठाए। सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर उन्होंने कहा कि यह यात्रा लोकतंत्र बचाने नहीं बल्कि इसे तार-तार करने के लिए निकाली गई है।

PATNA

19-Aug-2025 12:13 AM

By First Bihar

PATNA: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई और RJD नेता तेजस्वी यादव तथा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा पर खुला हमला बोल दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए तेज प्रताप ने यात्रा के उद्देश्यों पर सवाल उठाए और पूछा है कि ये यात्रा लोकतंत्र बचाने की है या लोकतंत्र को तार तार करने के लिए निकाली गई है. 


तेज प्रताप का तीखा हमला

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो पोस्ट कर तेज प्रताप ने यात्रा के उद्देश्यों पर सवाल उठाते हुए कहा, "मुझे समझ नहीं आ रहा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लोकतंत्र बचाने के लिए निकले हैं या फिर लोकतंत्र को तार तार करने निकले हैं।" उन्होंने पटना में निर्वाचन आयोग कार्यालय के दौरे के बाद भी पत्रकारों से बातचीत में भी  SIR के मुद्दे को "समय की बर्बादी" करार देते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर ध्यान देने की वकालत की थी।


तेज प्रताप का सबसे तीखा हमला नबीनगर विधायक विजय कुमार सिंह के ड्राइवर और एक पत्रकार पर हुए कथित हमले को लेकर था। उन्होंने इसे "जयचंद" द्वारा किया गया हमला बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की। "जयचंद" शब्द का इस्तेमाल तेज प्रताप ने पहले भी विश्वासघात के संदर्भ में किया है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उनका इशारा RJD  के भीतर किसी व्यक्ति की ओर हो सकता है। उन्होंने कहा, "जिस प्रकार से नबीनगर विधानसभा से विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह के गाड़ी चालक को और उसके साथ एक मीडिया पत्रकार भाई को जयचंद द्वारा मारा-पीटा और गाली गलौज किया गया है, यह बेहद ही गलत और शर्मनाक है। मैं इसकी कड़ी आलोचना करता हूँ।"


तेज प्रताप ने अपने भाई तेजस्वी को चेतावनी देते हुए कहा, "मैं तेजस्वी को कहना चाहता हूं अभी भी समय है। अपने आस पास के जयचंदों से सावधान हो जाओ नहीं तो चुनाव में बहुत बुरा परिणाम देखने को मिलेगा। अब आप कितने समझदार हैं यह चुनाव परिणाम तय कर देगा।"


नबीनगर हमला विवाद

तेज प्रताप द्वारा उल्लेखित हमला नबीनगर विधायक विजय कुमार सिंह के ड्राइवर और एक पत्रकार पर हुआ था। हालांकि इस घटना के विवरण अभी स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन तेज प्रताप का इसे "जयचंद" से जोड़ना राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। तेज प्रताप का यह बयान तेजस्वी के नेतृत्व या उनके करीबी सहयोगियों पर अप्रत्यक्ष हमला माना जा रहा है। विजय कुमार सिंह, जिन्हें डब्लू सिंह के नाम से भी जाना जाता है, औरंगाबाद जिले के नबीनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।