ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 5,353 अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र, अनुकंपा के आधार पर मिली नौकरी Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 5,353 अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र, अनुकंपा के आधार पर मिली नौकरी Bihar News: बिहार में 22 वर्षीय युवक की आत्महत्या से मचा हड़कंप, जांच में सामने आई हैरान करने वाली बातें Achyut Potdar Death: फिल्म ‘3 इडियट्स’ में प्रोफेसर बने अच्युत पोतदार का मुंबई में निधन, 91 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा Bihar News: बिहार में भीषण सड़क हादसा, होमगार्ड जवानों से भरी बस पलटी, दुर्घटना में महिला की मौत; कई जवान घायल Patna News: MGNREGA एवं जीविका दीदी हाट कन्वर्जेन्स” पर बैठक आयोजित, अब ग्रामीण हाटों को 'जीविका दीदी हाट’ के अनुरूप किया जायेगा विकसित Patna News: 28 वर्षों से शिक्षा में भरोसे का नाम बना Goal Institute, लाखों छात्रों को दिलाई सफलता Patna News: मेयर पुत्र 'शिशिर' का बेल रद्द कराने में जुट गई पटना पुलिस...शुरू हुई प्रोसेस , हाईकोर्ट से राहत मिलते ही सीधे BJP दफ्तर पहुंच ठोकी थी दावेदारी Train Booking: दुर्गा पूजा में दिल्ली से पटना आने वाली ट्रेनों में सीटें फुल, यात्रियों की बढ़ी चिंता; अब रेलवे का क्या है प्लान? Bihar News: बिहार को मिला पहला नेशनल एक्सप्रेसवे, पटना से पूर्णिया अब सिर्फ 3 घंटे की दूरी

Tej Pratap Yadav: राहुल-तेजस्वी लोकतंत्र बचाने निकले हैं या लोकतंत्र को तार-तार करने..., तेजप्रताप ने वोट अधिकार यात्रा पर बोला हमला

Tej Pratap Yadav: राजद नेता तेजप्रताप यादव ने एक बार फिर अपने बयानों से बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। इस बार उन्होंने सीधे तौर पर वोट अधिकार यात्रा और इसके नेतृत्वकर्ता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मंशा पर सवाल उठाए हैं।

Tej Pratap Yadav

19-Aug-2025 08:38 AM

By First Bihar

Tej Pratap Yadav: राजद नेता तेजप्रताप यादव ने एक बार फिर अपने बयानों से बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। इस बार उन्होंने सीधे तौर पर वोट अधिकार यात्रा और इसके नेतृत्वकर्ता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मंशा पर सवाल उठाए हैं। तेजप्रताप ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा, "मुझे समझ नहीं आ रहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लोकतंत्र बचाने के लिए निकले हैं या फिर लोकतंत्र को तार-तार करने के लिए।"


दरअसल, तेजप्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट जारी करते हुए राहुल- तेजस्वी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि “मुझे समझ नहीं आ रहा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लोकतंत्र बचाने के लिए निकले हैं या फिर लोकतंत्र को ताड़ ताड़ करने निकले हैं। क्योंकि जिस प्रकार से नबीनगर विधानसभा से विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह के गाड़ी चालक को और उसके साथ एक मीडिया पत्रकार भाई को जयचंद द्वारा मारा-पीटा और गाली गलौज किया गया है, यह बेहद ही गलत और शर्मनाक है। मैं इसकी कड़ी आलोचना करता हूँ। मैं तेजस्वी को कहना चाहता हूं अभी भी समय है। अपने आस पास के जयचंदो से सावधान हो जाओ नहीं तो चुनाव में बहुत बुरा परिणाम देखने को मिलेगा। अब आप कितने समझदार हैं यह चुनाव परिणाम तय कर देगा।”


तेजप्रताप यादव का यह बयान उस घटना के बाद आया है जिसमें नबीनगर विधानसभा के विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह के वाहन चालक और एक स्थानीय मीडिया पत्रकार के साथ कथित तौर पर बदसलूकी और मारपीट की गई। तेजप्रताप ने आरोप लगाया कि यह हमला जयचंदों (विश्वासघात करने वालों) द्वारा किया गया और इसे शर्मनाक व निंदनीय करार दिया। उन्होंने कहा, "मैं इसकी कड़ी आलोचना करता हूं। यह लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है और पत्रकारों के साथ इस तरह का व्यवहार स्वीकार्य नहीं है।"


तेजप्रताप ने तेजस्वी यादव को भी चेतावनी भरे लहजे में संदेश दिया। उन्होंने कहा, "अभी भी समय है तेजस्वी, अपने आसपास मौजूद जयचंदों से सावधान हो जाओ। नहीं तो चुनाव में बहुत बुरा परिणाम देखने को मिलेगा।" तेजप्रताप का यह बयान आने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी और महागठबंधन में बढ़ते मतभेदों की ओर संकेत करता है। उन्होंने आगे जोड़ा कि यह चुनाव बताएगा कि "अब आप कितने समझदार हैं।" इस बयान के माध्यम से उन्होंने साफ तौर पर तेजस्वी यादव की राजनीतिक समझदारी और उनके निर्णयों पर सवाल उठाया है।


तेजप्रताप यादव का यह हमला न सिर्फ महागठबंधन की एकता पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि राजद के भीतर चल रही गुटबाजी और आंतरिक मतभेदों को भी उजागर करता है। साथ ही, यह भी स्पष्ट होता जा रहा है कि तेजप्रताप आने वाले चुनावों में अपनी अलग रणनीति और स्टैंड के साथ मैदान में उतर सकते हैं।