ब्रेकिंग न्यूज़

Teachers' Day 2025: गुरु वही, जो गिरने से पहले थाम ले; जानिए...शिक्षक दिवस का महत्व Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज हल्की बारिश की संभावना, इस दिन से मानसून फिर दिखाएगा अपना रौद्र रूप मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना अंतिम चरण में, इस दिन से मिलेंगे 10 हजार रुपये; पढ़ लें...पूरी खबर मधुबनी में अपराधी बेलगाम: बाइक सवार उचक्कों ने 3 लाख रुपये से भरा बैग दंपति से छीना बिहार में अपराधियों का तांडव जारी: दंपति पर अंधाधुंध फायरिंग, महिला की हालत गंभीर 2025 में 21 से ज्यादा खिलाड़ी कर चुके संन्यास की घोषणा, इनमें से 7 Team India के E-Rickshaw Safety: अब ई-रिक्शा में भी पाएं गाड़ियों वाली सुरक्षा, जनता का सबसे बड़ा डर ख़त्म करने चली मोदी सरकार सुपौल में यथासंभव काउंसिल का शिक्षक सम्मान समारोह, संजीव मिश्रा ने किया सम्मानित मुजफ्फरपुर में चिराग की सभा में लगा यह नारा.."बिहार का सीएम कैसा हो, चिराग पासवान जैसा हो" Katihar News: कटिहार में फिर से उफान पर नदियां, गोदाम की दीवार गिरने से करोड़ों की संपत्ति का नुकसान

TRAIN NEWS : बिहार के यात्रियों को तोहफ़ा: मोर, बड़हिया समेत कई स्टेशनों पर अब रुकेंगी यह ट्रेनें, राजधानी और सम्पूर्ण क्रांति का भी बढ़ेगा स्टॉपेज

TRAIN NEWS : बिहार के रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत भरी खबर आई है। पूर्व मध्य रेलवे ने कई स्टेशनों पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को मंजूरी दे दी है। इसमें मोर, बड़हिया, दानापुर, करौटा समेत कई छोटे-बड़े स्टेशन शामिल हैं। रेलवे के इस फैसले से न सिर्फ हज़

TRAIN NEWS

03-Sep-2025 04:37 PM

By First Bihar

TRAIN NEWS : बिहार के रेल यात्रियों के लिए यह क़ाफी काम की खबर है। अब पूमरे ने इस चुनावी साल में कई स्टेशनों पर ट्रैन के ठहराव को लेकर मंजूरी प्रदान की है। रेलवे के इस फैसले से हज़ारों यात्रियों को फायदा मिलने वाला है। रेलवे बोर्ड ने पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव को हरी झंडी दे दी है। जिसमें मोर,बड़हिया,दानापुर करौटा, समेत कई छोटे-बड़े स्टेशनों पर प्रमुख ट्रेनों का ठहराव होगा। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।


जानकारी के मुताबिक, पूमरे मध्य रेलवे ने जो अधिसूचना जारी की है उसके मुताबिकराजेन्द्र नगर-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस (12309/10) और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस (12393/94) का ठहराव अब दानापुर स्टेशन पर भी होगा। इससे बिहटा,फुलवारीशरीफ,खगौल, नेउरा के यात्रियों के लिए एक बड़ी सुविधा होगा। इन्हें अब राजधानी और संपूर्ण क्रांति पकड़ने के लिए पटना तक नहीं जाना पड़ेगा।


मोर और बड़हिया में अब रूकेगी यह ट्रेन 

रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 63221/22 मोकामा–पटना फास्ट मेमू अब मोर स्टेशन पर भी रुकेगी। अभी तक इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को मोकामा का सहारा लेना पड़ता था। ठहराव मिलने से अब आसपास के गांवों और कस्बों के यात्रियों को पटना आने-जाने के लिए सीधा फायदा मिलेगा।


इसके अलावा, लंबी दूरी की प्रतिष्ठित ट्रेन 13105/06 जयनगर -दानापुर एक्सप्रेस का नया ठहराव बड़हिया स्टेशन पर किया गया है। बड़हिया से बड़ी संख्या में लोग रोजाना पटना की यात्रा करते हैं। अब इस ट्रेन के ठहराव से अब यात्रियों को लखीसराय तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, वे सीधे बड़हिया से ही ट्रेन पकड़ पाएंगे।


रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इन दोनों स्टेशनों पर ठहराव की मांग लंबे समय से हो रही थी। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और यात्रियों की लगातार अपील को देखते हुए मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है। यह ठहराव अर्ली कन्वीनिएंट डेट से लागू होगा।


इसके अलावा जारी सूची के अनुसार 15215/15216 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू एक्सप्रेस अब पर्सा नगर हॉल्ट पर रुकेगी। वहीं 15705/15706 कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस का ठहराव सगौली में किया गया है। इसके अलावा 04651 जयनगर-अमृतसर क्लोन स्पेशल का नया ठहराव मधुबनी स्टेशन पर मिलेगा।


इसी तरह 09451/09452 गांधिधाम-भागलपुर स्पेशल का ठहराव बगहा में और 15211/15212 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस का ठहराव हायाघाट पर किया गया है। 13225/13226 जयनगर-दानापुर एक्सप्रेस अब किशनपुर स्टेशन पर भी रुकेगी। सूची के मुताबिक 75215 जयनगर-रक्सौल डेमू का ठहराव रिगा में और 15561/15562 दरभंगा-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस का ठहराव जोगियारा में किया गया है। इसी तरह 15507/15508 दरभंगा-पटना मेमू एक्सप्रेस का ठहराव भी जोगियारा में मिलेगा।


रेलवे के इस निर्णय से कामतौल, भरहिया, भदौरा, धीना, सिलाओ, करौता, बनाही, पावापुरी रोड, माननपुर, मोर, दानापुर, नारायणपुर, करहगोल रोड, चंदौली महोब्बतपुर, फुलवारीटां सहित कई छोटे-बड़े स्टेशनों पर यात्री लाभान्वित होंगे। इन ठहरावों से जहां स्थानीय लोगों को यात्रा में आसानी होगी, वहीं बड़े शहरों से छोटे कस्बों और गांवों तक कनेक्टिविटी मजबूत होगी। खासकर राजेंद्र नगर-नई दिल्ली राजधानी, तेजस राजधानी, सम्पूर्ण क्रांति, अवध असम एक्सप्रेस, अमरपाली एक्सप्रेस, बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस जैसी लंबी दूरी की ट्रेनों के नए ठहराव यात्रियों के लिए राहत भरे साबित होंगे।


रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इन ठहरावों की मांग लंबे समय से स्थानीय जनता कर रही थी। अब यह निर्णय लागू होने के बाद न केवल भीड़भाड़ वाले बड़े स्टेशनों पर दबाव कम होगा, बल्कि छोटे स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को भी बड़ी सहूलियत मिलेगी।