ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के सबसे बड़े अस्पताल में होगी तीन हजार से अधिक बहाली, दिल्ली AIIMS की तर्ज पर विकसित करने का लक्ष्य Bihar News: बिहार के सबसे बड़े अस्पताल में होगी तीन हजार से अधिक बहाली, दिल्ली AIIMS की तर्ज पर विकसित करने का लक्ष्य Success Story: कौन हैं डॉक्टर से IAS बनीं अर्तिका शुक्ला? जिन्होंने बिना कोचिंग UPSC में लाया 4th रैंक; जानें... सफलता की कहानी Which pulse is Good for Health: शरीर की जरूरत के अनुसार चुनें दाल, जानें किससे मिलेगा ज्यादा फायदा Bihar News: बिहार में दो सगी बहनों की डूबने से मौत, गंगा स्नान के दौरान हुआ हादसा Bihar News: बिहार में दो सगी बहनों की डूबने से मौत, गंगा स्नान के दौरान हुआ हादसा Kerala Congress Controversy: ‘B से बीड़ी और B से बिहार’ केरल कांग्रेस के विवादित पोस्ट पर फजीहत के बाद एक्शन, सोशल मीडिया चीफ को देना पड़ा इस्तीफा Kerala Congress Controversy: ‘B से बीड़ी और B से बिहार’ केरल कांग्रेस के विवादित पोस्ट पर फजीहत के बाद एक्शन, सोशल मीडिया चीफ को देना पड़ा इस्तीफा Patna News: पटना का वांटेड अपराधी शैलेन्द्र यादव गिरफ्तार, देसी कट्टा और कारतूस बरामद SBI Clerk Prelims Exam 2025: SBI क्लर्क भर्ती प्रारंभिक परीक्षा की तारीखें घोषित, 6589 पदों पर होगी बहाली

Bihar News: स्कूलों में शुरू होगा कराटे प्रशिक्षण, बिहार के 1067 स्कूलों की 5 लाख से अधिक छात्राएं होंगी शामिल

Bihar News: कोरोना संक्रमण के कारण दो वर्षों तक बंद रही कराटे और मार्शल आर्ट की योजना अब एक बार फिर से शुरू की जा रही है। BEPPC की पहल पर प्रदेश भर के माध्यमिक स्कूलों में छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए कराटे व मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Bihar News

03-Sep-2025 07:27 AM

By First Bihar

Bihar News: कोरोना संक्रमण के कारण दो वर्षों तक बंद रही कराटे और मार्शल आर्ट की योजना अब एक बार फिर से शुरू की जा रही है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (BEPPC) की पहल पर प्रदेश भर के चयनित माध्यमिक स्कूलों में छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए कराटे व मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके तहत राज्य के हर ब्लॉक से दो-दो माध्यमिक स्कूलों का चयन किया गया है, जिससे कुल 1067 स्कूलों में पाँच लाख 33 हजार 500 छात्राएं इस कार्यक्रम से लाभान्वित होंगी।


परियोजना के लिए 120 प्रशिक्षकों का चयन किया जा चुका है, जिनमें 40 महिलाएं शामिल हैं। यह पहली बार है जब इस योजना में महिला प्रशिक्षकों को भी सक्रिय रूप से जोड़ा गया है। इन महिला प्रशिक्षकों में कई पूर्व छात्राएं हैं जो अब ब्लैक बेल्ट धारी बन चुकी हैं। प्रशिक्षकों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया गया है, जिससे गुणवत्ता और अनुभव दोनों सुनिश्चित किए जा सकें। प्रशिक्षकों का उन्मुखीकरण (orientation program) स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के बाद शुरू होगा, जबकि स्कूलों में प्रशिक्षण कार्य सितंबर के पहले सप्ताह से शुरू कर दिया जाएगा।


यह विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम सितंबर 2025 से जनवरी 2026 तक चलेगा। इस बार हर जिले से दो ब्लॉकों के केवल उन्हीं माध्यमिक विद्यालयों को चुना गया है, जिनमें छात्राओं का नामांकन 500 या उससे अधिक है। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक छात्राओं को एक जगह एकत्र कर प्रभावी प्रशिक्षण देना है। प्रशिक्षण केवल कक्षा 9वीं और 10वीं की छात्राओं को दिया जाएगा। चयनित छात्राओं में से जो बेहतर प्रदर्शन करेंगी, उन्हें आगे के लिए विशेष प्रशिक्षण समूहों में शामिल किया जाएगा।


बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी प्रशिक्षकों को निर्देश दिया है कि छात्राओं को बिना स्पर्श किए प्रशिक्षण दिया जाए, जिससे किसी भी तरह की असुविधा या अनुचित व्यवहार की संभावना को रोका जा सके। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों के लिए भी ड्रेस कोड और आचार संहिता लागू की जाएगी।


भारत सरकार की इस योजना का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को आत्मरक्षा के योग्य बनाना है ताकि वे किसी भी विपरीत परिस्थिति में खुद को सुरक्षित रख सकें। राज्य सरकार और शिक्षा परियोजना परिषद का मानना है कि इस प्रकार की पहल से बेटियां अधिक आत्मविश्वासी और आत्मनिर्भर बनेंगी।


परिषद की ओर से यह भी संकेत दिए गए हैं कि यदि यह कार्यक्रम सफल रहता है तो आगे चलकर इसे अन्य स्कूलों में भी दोबारा विस्तारित किया जा सकता है। साथ ही, बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिताओं में भाग लेने का मौका भी दिया जा सकता है।