ब्रेकिंग न्यूज़

पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा मोबाइल पर पत्नी से बात करने के दौरान युवक ने उठा लिया बड़ा कदम, दो साल पहले किया था लव मैरिज BIHAR NEWS : पटना में DRI की बड़ी कार्रवाई, साधु वेश में वन्यजीव तस्करों का भंडाफोड़; करोड़ों के तेंदुए की खाल बरामद खगड़िया में तेजस्वी यादव की गाड़ी कीचड़ में फंसी, ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया New Rail Bridge Bihar: बिहारवासियों को बड़ी खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगा यह पुल; तीन जिले के लोगों को मिलेगा सीधा फायदा

LJP CANDIDATE : दिल्ली विधानसभा चुनाव में देवली से LJP-R लड़ेगी चुनाव, कैंडिडेट के नाम का हुआ एलान

LJP CANDIDATE : दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने सहयोगी दलों को दो सीटें देने का फैसला किया है. दिल्ली की बुराड़ी से जेडीयू और देवली सीट से लोजपा- रामविलास उम्मीदवार खड़ा करेगी.

delhi assembly

17-Jan-2025 11:07 AM

By First Bihar

LJP CANDIDATE : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने दो सहयोगी दलों जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को दिल्ली विधानसभा में 1-1 सीट दी है। बुराड़ी सीट जदयू को देवली सीट लोजपा को मिली है। जदयू ने बुराड़ी सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। इसके बाद अब लोजपा ने भी अपने नाम का एलान कर दिया है। 


लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) दिल्ली विधानसभा चुनाव में NDA गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगी। चिराग पासवान की पार्टी देवली (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र से NDA समर्थित लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का उम्मीदवार होगा। पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की सहमति से  दीपक तंवर जी के नाम पर अपनी सहमति और स्वीकृति प्रदान की है।


वहीं, इससे पहले बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों के नामों की घोषणा की। इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह के अलावा योगी आदित्यनाथ समेत सात मुख्यमंत्री शामिल हैं। इस सूची में भोजपुरी स्टार और सांसद मनोज तिवारी और रवि किशन और दिनेश लाल यादव निरहुआ समेत पूर्वांचली नेता भी शामिल हैं। विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, हरदीप सिंह पुरी और गिरिराज सिंह के नाम भी शामिल हैं। 


इधर, पार्टी के सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहर में दो-तीन रैलियों को संबोधित कर सकते हैं, जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शहर के प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में सात चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। भाजपा के एक पदाधिकारी ने कहा कि दिल्ली में प्रधानमंत्री द्वारा रोड शो की भी मांग की जा रही है, लेकिन शीर्ष पार्टी नेतृत्व द्वारा अभी अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है। बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान है, जबकि रिजल्ट 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।