विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर बोले अनिल सुलभ..बिहार को इस चिकित्सा पद्धति से इंडियन इंस्टीच्युट ने अवगत कराया बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय डॉ. सत्य प्रकाश तिवारी ने कोलकाता में की रेटिना की जटिल LIVE सर्जरी, बने बिहार के पहले नेत्र रोग विशेषज्ञ Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा BIHAR: अवैध बालू खनन पर पटना पुलिस का शिकंजा, हथियार के साथ आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार छपरा में महावीरी अखाड़ा के समापन पर निकाली गई शोभायात्रा, आस्था के नाम पर परोसी गई अश्लीलता Bihar News: बिहार के इस जिले में सड़क निर्माण को मिली मंजूरी, पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा Bihar News: बिहार के इस जिले में सड़क निर्माण को मिली मंजूरी, पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
08-Sep-2025 02:10 PM
By First Bihar
BIHAR POLICE : बिहार की पुलिस अब पहले से अधिक सशक्त नजर आ रही है। यही वजह है की अब सरकार भी इनलोगों को अपने तरफ से प्रोत्साहित कर रही है। इसी कड़ी में अब बिहार सरकार और बिहार पुलिस के तरफ से राज्य के अंदर बेहतर कार्य करने वाले 46 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। आइए जानते हैं कि पूरी जानकारी क्या है ?
जानकारी के अनुसार, आर्थिक एवं साइबर अपराध के रोकथाम एवं कांडों के अनुसंधान, उद्भेदन, गिरफ्तारी, अवैध उत्खनन से संबंधित जॉच, साइबर से संबंधित प्रशिक्षण, साइबर जागरूकता, एन०सी०आर०पी० पोर्टल पर किये गये कार्य आदि से संबंधित किये गये उत्कृष्ट कार्यों में सराहनीय योगदान के लिये जिलों के साइबर थाना तथा आर्थिक अपराध इकाई के आर्थिक एवं साइबर प्रभाग के निम्नलिखित पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों को पुलिस महानिदेशक, बिहार के द्वारा प्रशस्ति-पत्र एवं 5000/रू० की नगद राशि से उनके अंकित नाम के अनुसार उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिए उक्त पदाधिकारी / कर्मी को पुरस्कृत किया गया है।
बताया जा रहा है कि पदाधिकारी का नाम एवं पद अभिनव परासर पुलिस (उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष) के उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
साईबर थाना मोतिहारी के द्वारा साइबर अपराध के रोकथाम एवं साइबर कांड के अनुसंधान में मोतिहारी साइबर थाना कांड सं0-92/25 एवं 78/25 में गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान किया गया है। साथ ही एक वर्ष के अंदर कुल 66 गिरफ्तारी, 39,60,030 रु० कैश की बरामदगी एवं फ्रॉड की 1124400 रु० की राशि को पीड़ित के खातों में वापस कराने में पुरे राज्य में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया गया है।
इसके अलावा मुमताज आलम (पुलिस निरीक्षक) को सराहनीय कार्य एवं योगदान के लिए सबसे उत्तम थाना घोषित करते हुए मोतिहारी साइबर थाना के पुलिस उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष श्री अभिनव परासर को प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया जाता है। साईबर थाना मोतिहारी के द्वारा साइबर अपराध के रोक-थाम एवं साइबर कांड के अनुसंधान में मोतिहारी साइबर थाना कांड सं0-92/25 में गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान किया गया है तथा 39,60,030 रू० कैश की बरामदगी किया गया है जो अच्छा एवं सराहनीय कार्य रहा है। अतएव इस सराहनीय कार्य एवं योगदान के लिए मोतिहारी साइबर थाना के पुलिस निरीक्षक मुमताज आलम को पारितोषिक 5000/- की राशि से पुरस्कृत किया जाता है।
इसके साथ ही राजीव कुमार सिन्हा (पुलिस निरीक्षक) ज्योति शंकर (पुलिस उपाधीक्षक), सद्दाम हुसैन (पुलिस अवर नरीक्षक) को भी पुरस्कृत किया जाएगा। राजीव कुमार सिन्हा ने साईबर थाना मोतिहारी के द्वारा साइबर अपराध के रोकथाम एवं साइबर कांड के अनुसंधान में मोतिहारी साइबर थाना कांड 78/25 में गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान किया गया है तथा 1,79,500 रु० कैश की बरामदगी किया गया है जो अच्छा एवं सराहनीय कार्य रहा है।