ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Education News: शिक्षा विभाग ने पटना के DPO को किया था निलंबित, अब लिया यह निर्णय जानें.... Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जारी की अंचल कार्यालयों की रैंकिंग, जानिए.. किसने किया टॉप और कौन रहा फिसड्डी? Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जारी की अंचल कार्यालयों की रैंकिंग, जानिए.. किसने किया टॉप और कौन रहा फिसड्डी? Bihar News: बिहार का एक ऐसा थाना जहां लॉकअप ही नहीं, आरोपी के फरार होने के बाद हड़कंप, पहले भी हो चुकी है पुलिस की फजीहत Bihar News: फिर सामने आई JDU नेता की गुंडई, बीच सड़क पर बेरहमी से की युवक की पिटाई; पहले भी CO के ड्राइवर को नंगा कर पीटा था Bihar News: फिर सामने आई JDU नेता की गुंडई, बीच सड़क पर बेरहमी से की युवक की पिटाई; पहले भी CO के ड्राइवर को नंगा कर पीटा था Patna Crime: पटना सिटी में ईंट पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या, इलाके में सनसनी Bihar News: रक्सौल से अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार, जांच में सामने आई हैरान करने वाली बातें Bihar Crime News: बिहार पुलिस का जवान निकला बालू तस्कर, ऐसे सामने आया माफिया का काला कारोबार Mango gift to PM : भागलपुर से पीएम मोदी को समर्पित आम ,'मोदी-3' फिर भेजा जाएगा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री हाउस

Viral News: टीचर के बाद इस लड़की ने उड़ाया बिहारियों का मजाक, अपने पिता को भी नहीं छोड़ा, वीडियो वायरल

Bihar News: महिला टीचर के बाद एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो बिहारियों का मजाक उड़ा रही है। लड़की पर एक्शन लेने की मांग हो रही है।

Viral News

08-Mar-2025 09:44 AM

By KHUSHBOO GUPTA

Bihar News: बिहार और बिहारियों का मजाक उड़ाना ट्रेंड सा बन गया है। बिहार और बिहारियों को अपमानित करने का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हाल में ही केंद्रीय विद्यालय की एक शिक्षिका ने बिहार का मजाक उड़ाया था और इसका वीडियो जब वायरल हुआ तो शिक्षिका पर सख्त कार्रवाई की गयी थी। लेकिन अब एक और मामला सामने आया है। जिसमें एक कथित लाफ्टर प्रोग्राम में लड़की अपने पिता और बिहार के प्रवासी श्रमिकों का मजाक उड़ाते हुए दिख रही है।


सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को शेयर करके कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वीडियो में यह लड़की बिहारी ड्राइवर्स का चरित्र हनन करते दिखाई दे रही है। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़की स्टैंडअप कॉमेडी कर रही है। इस दौरान वह बिहारी ड्राइवर्स का मजाक उड़ा रही है। यह लड़की बेहद वाहियात बातें बिहारी ड्राइवर्स के लिए बोल रही है। इसकी बातें सुनने के बाद लगता है कि इनके जेहन में बिहार के लोगों के लिए कितनी दूषित मानसिकता भरी पड़ी है। 


बिहारी का मजाक उड़ाते हुए लड़की कहती है कि 'मेरी मां महाराष्ट्र से हैं और मेरे पिता अमेजिंग...अमेजिंग...अमेजिंग प्लेस बिहार से हैं। इसके बाद वह कहती हैं कि माइ फ्रेंड मेरा उबर ड्राइवर भी बिहार से था। मुझे क्यों बता रही है, मेरे पापा का रिश्तेदार नहीं था। बहुत अच्छा चला रहा था। एक भी गढ्ढा फील नहीं हुआ...बस एक ही दिक्कत थी..वह शीशा खोलकर थूक रहा था, देख बहन वह डोर खोलकर भी थूक सकता था। ' 


बिहार का मजाक उड़ाते हुए युवती कह रही है कि जब मैं अपने दोस्तों से बताती हूं कि मेरे पिता बिहार से हैं तो वो चौंकते हैं और बताते हैं कि उनका उबर ड्राइवर भी बिहार से ही था। युवती कहती है कि ‘मैं दोस्तों को बताती हूं कि ये मुझे क्यों बता रहे हो, वो मेरे पापा का रिश्तेदार नहीं था।’ दूसरे प्रदेशों में जाकर ड्राइवर की नौकरी करके रोजी-रोटी जुटाने वालों का मजाक उड़ाते हुए युवती कई बातों का जिक्र करके तंज कसती है। ड्राइवर के द्वारा बार-बार थूकने की बात कहकर मजाक उड़ाती वह वीडियो में दिख रही है और अंत में कहती है कि अब मेरी दोस्त उबर कैब ही नहीं लेती।'


वीडियो वायरल होने के बाद अब इस स्टैंडअप कॉमेडिन पर एक्शन लेने की मांग उठ रही है। एक यूजर ने लिखा कि इस नीच लड़की के खिलाफ बिहार पुलिस को कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए, इसने बिहार के लोगों  का मजाक नहीं उड़ाया..बिहार के लाखों मेहनतकश ड्राइवरों का चरित्र हनन किया है, जो रोजी रोटी के लिए उबर चलाता है।