Vaibhav Suryavanshi: माँ प्रतिदिन पैक करती 11 टिफिन, 150kmph की रफ़्तार पर 600 गेंदों की होती प्रैक्टिस, ऐसे ही कोई ‘वैभव सूर्यवंशी’ नहीं बन जाता Bihar News: बिहार के इन 15 नगर निकायों में बनेंगे नए प्रशासनिक भवन, सरकार ने जारी किए आदेश Bihar News: बिहार के इन 15 नगर निकायों में बनेंगे नए प्रशासनिक भवन, सरकार ने जारी किए आदेश वीजा की अवधि बढ़ाकर आरा में रह रही 2 पाकिस्तानी महिलाओं ने पाक जाने से किया इनकार, बोलीं..जान दे देंगे लेकिन हिन्दुस्तान नहीं छोड़ेंगे Shikhar Dhawan: भारतीय सेना का अपमान करने वाले शाहिद अफरीदी को शिखर धवन का करारा जवाब, कहा “और कितना गिरोगे?” CBI Raid in Bihar: बिहार के इस रेलवे स्टेशन पर CBI की रेड से हड़कंप, जांच एजेंसी ने तीन रेलकर्मियों को दबोचा; जानिए.. क्या है मामला? CBI Raid in Bihar: बिहार के इस रेलवे स्टेशन पर CBI की रेड से हड़कंप, जांच एजेंसी ने तीन रेलकर्मियों को दबोचा; जानिए.. क्या है मामला? Bihar News: दामाद की हत्या के आरोप में बाप-बेटे ने वर्षों काटी जेल की सजा, 10 साल बाद दूसरी पत्नी के साथ घर लौटा शख्स Vaibhav Suryavanshi: बिहार के वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक से बनें कई रिकार्ड, क्रिकेटर के पैतृक गांव ताजपुर में जश्न Bihar Co Suspend: नप गए एक अंचल अधिकारी, DM की रिपोर्ट पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने किया निलंबित
29-Apr-2025 08:53 AM
By First Bihar
Bihar News: बिहार सरकार राज्यवासियों को एक और बड़ी सौगात देने जा रही है। चुनाव से पहले राज्य पथ परिवहन निगम (BSTRC) के बेड़े में 166 नई बसों को शामिल किया जा रहा है, जो राज्य भर में 76 नए रूटों पर चलेंगी। इससे न केवल यात्री सुविधा बढ़ेगी, बल्कि राज्य के कोने-कोने को जोड़ने में भी मदद मिलेगी। राजधानी पटना से 25 नए रूटों पर इन बसों का संचालन होगा, जबकि 146 अन्य रूट बिहार के विभिन्न शहरों और प्रमंडलों को जोड़ेंगे। इन बसों के लिए परमिट की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और जल्द ही उनका संचालन शुरू किया जाएगा।
नई बसों की खासियत
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के अनुसार, ये सभी टाटा मोटर्स की 40-सीटर नॉन-एसी बसें हैं, जो 2x2 सीटिंग अरेंजमेंट के साथ आती हैं। बसें फिलहाल फुलवारीशरीफ डिपो में खड़ी हैं और उनके संचालन की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। वर्तमान में BSTRC 625 बसों का संचालन करता है। नई बसों के जुड़ने से कुल संख्या 791 हो जाएगी, जिससे राज्य की परिवहन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
मुजफ्फरपुर प्रमंडल बसे
मुजफ्फरपुर प्रमंडल की बसें मुजफ्फरपुर, नरकटियागंज, सीवान, छपरा-कटैया, दरभंगा, जजुआरा, अरेराज दरभंगा प्रमंडल की बस वीरपुर, लौकही, लौकहा, जयनगर, हरलाखी, कुशेश्वर स्थान से पटना के बीच चलेगी।
पटना अनुमंडल से बसे
पथ परिवहन निगम के पटना प्रमंडल की बसें राजधानी पटना से हावड़ा, रक्सौल, नरकटियागंज, जय नगर, गोपालगंज, दरभंगा, रांची, गुमला, नवादा, राजगीर, वाल्मीकिनगर-भैसालोटन के लिए चलेंगी।
राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक अतुल कुमार वर्मा ने बताया, “166 नई बसों के लिए परमिट प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। औपचारिकताएं तेजी से पूरी की जा रही हैं, ताकि बसों को सभी प्रमंडलीय मुख्यालयों से जोड़ते हुए इस तरह से रूट तय किए गए हैं कि राज्य का हर क्षेत्र कवर हो सके।”
इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी इलाकों के बीच सुगम, सुरक्षित और किफायती यात्रा सुविधा सुनिश्चित करना है। साथ ही यह कदम रोजगार सृजन, परिवहन सुविधा में सुधार और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी मदद करेगा, क्योंकि सार्वजनिक परिवहन से निजी वाहनों पर निर्भरता कम होती है।